Political News : गहलोत की गलतियों पर सीतारमण ने लोकसभा में ली चुटकी

Nirmala 5
Sitharaman took a dig at Gehlot's mistakes in the Lok Sabha
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:47 PM
bookmark
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की गलतियों पर चुटकी ली। वित्त मंत्री ने अशोक गहलोत द्वारा बजट भाषण की शुरुआत में पुराने बजट से कुछ पंक्तियां पढ़े जाने के विषय का उल्लेख शुक्रवार को लोकसभा में किया और कटाक्ष किया और कहा कि ‘भगवान करें कि किसी से ऐसी गलती न हो।’

Political News

सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की। मंत्री के जवाब के दौरान जब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और गौरव गोगोई ने पेट्रोल-डीजल के अधिक दाम का मुद्दा उठाया तब निर्मला सीतारमण ने तंज कसा।

MP News : इंदौर में चूहों का कारनामा, थाने के मालखाने में रखे विसरे को बनाया निवाला

वित्त मंत्री ने हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सरकारों द्वारा हाल में पेट्रोल-डीजल पर ‘मूल्य वर्द्धित कर’ (वैट) बढ़ाये जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जून 2022 के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं, जबकि विपक्ष शासित अनेक राज्यों में स्थिति उलटी है। जब सत्तापक्ष के कुछ सदस्य इस संबंध में राजस्थान का जिक्र कर रहे थे तब सीतारमण ने कहा कि राजस्थान में बहुत गड़बड़ है, पिछले साल का बजट इस साल पढ़ा जा रहा है। गलती किसी से भी हो सकती है। लेकिन, भगवान करें कि ऐसी गलती नहीं हो। ऐसा नहीं होना चाहिए कि पिछले साल का बजट पढ़ना पड़े।

Political News

इससे पहले, बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सांसद राहुल कस्वां ने कहा था कि राजस्थान में ‘पेपर लीक’ तो छोड़िए अब ‘बजट लीक’ हो गया। राजस्थान की चुरू लोकसभा से सदस्य कस्वां ने दावा किया कि राजस्थान पिछले चार साल में भ्रष्टाचार, महिला विरोधी अपराध और बेरोजगारी के मामले में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि आज हद तब हो गई, जब मुख्यमंत्री जी पिछले साल का बजट पढ़ने लगे। मुख्यमंत्री जी को आठ मिनट के बाद समझ आया कि कौन सा बजट पढ़ना है। यह हालत कांग्रेस सरकार की है।

Noida News : देश के लाड़ले सपूत का अपनी माटी पर हुआ ज़ोरदार स्वागत

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को बजट भाषण की शुरुआत में पुराने बजट से कुछ पंक्तियां पढ़े जाने को लेकर भाजपा के विधायकों ने हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बार के लिए स्थगित करनी पड़ी। बहरहाल, मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा घटना पर खेद जताए जाने के बाद सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से शुरू हुई और गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

MP News : इंदौर में चूहों का कारनामा, थाने के मालखाने में रखे विसरे को बनाया निवाला

Rat
The act of rats in Indore, viscera kept in the malkhana of the police station was made a morsel
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:26 AM
bookmark
इंदौर (मध्य प्रदेश)। इंदौर के विजय नगर थाने के मालखाने में संरक्षित विसरा को चूहों ने निवाला बना लिया। चौंकाने वाले इस दावे के बाद पुलिस ने मामले की विभागीय जांच का आदेश दिया है। पुलिस के एक आला अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

MP News

Punjab के सीएम ने प्रदर्शनकारियों से राजमार्ग से नाकाबंदी हटाने की अपील की

अधिकारियों ने बताया कि विसरा किसी मृत व्यक्ति के शरीर के वे भीतरी अंग होते हैं, जिसे उसकी हत्या या अस्वाभाविक मृत्यु के मामलों की जांच के लिए पोस्टमॉर्टम के दौरान निकाले जाने के बाद पुलिस द्वारा संरक्षित रखा जाता है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सम्पत उपाध्याय ने बताया कि हमें विजय नगर पुलिस थाने में दर्ज कुछ मामलों का विसरा गुम होने की सूचना मिली थी। संबंधित पुलिस कर्मियों द्वारा कहा जा रहा था कि इस विसरा को चूहे खा गए। उन्होंने बताया कि विजय नगर थाने के मालखाने से विसरा गुम होने के मामले में एक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) को विस्तृत जांच का आदेश दिया गया है।

MP News

Rajasthan Budget : 500 रुपये में गैस सिलेंडर,25 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त

डीसीपी ने बताया कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर अगला कदम उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विसरा को पुलिस थाने के मालखाने में सादे नमक के घोल में प्लास्टिक के डिब्बे में रखा जाता है। इसलिए यह भी हो सकता है कि चूहों जैसे जानवरों ने विसरा को नुकसान पहुंचाया हो। उन्होंने कहा कि विजय नगर पुलिस थाने की परिस्थितियों की बारीकी से जांच के बाद ही इस सिलसिले में किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Punjab के सीएम ने प्रदर्शनकारियों से राजमार्ग से नाकाबंदी हटाने की अपील की

19 9
Punjab News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Feb 2023 09:49 PM
bookmark

Punjab News : चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों से फरीदकोट में बठिंडा-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग से नाकाबंदी हटाने की अपील की तथा उन्हें आठ साल पुराने बेअदबी और उसके बाद पुलिस गोलीबारी की घटनाओं में न्याय का आश्वासन दिया।

Punjab News

बहबल कलां पुलिस गोलीबारी के पीड़ित के परिवार के सदस्यों के साथ विभिन्न सिख संगठनों ने 2015 की घटनाओं में न्याय की मांग करते हुए पांच फरवरी को फरीदकोट में राष्ट्रीय राजमार्ग को अनिश्चित काल के लिए अवरुद्ध कर दिया।

मान ने कहा कि जाम के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है।

मान ने पंजाबी में ट्वीट किया कि पंजाब सरकार कोटकपूरा और बहबल कलां बेअदबी के मामलों में न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मैं जनता (प्रदर्शनकारियों) से अपील करता हूं कि वे बेहबल कलां में राष्ट्रीय राजमार्ग खोल दें ताकि लोगों को असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा देकर त्वरित न्याय सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी और कर्तव्य है।

प्रदर्शनकारी 2015 की बेअदबी की घटनाओं और फरीदकोट में पुलिस गोलीबारी की घटनाओं में न्याय की मांग कर रहे हैं।

UP Global Investors Summit: यूपी में 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा आदित्य बिड़ला ग्रुप

UPGIS 2023: रिलायंस यूपी में करेगा 75,000 करोड़ का अतिरिक्त निवेश

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।