गौतमबुद्ध नगर के दुजाना में 8 प्रदेशों की 25 टीमों के बीच 68 मैच

Dujana trofy 4
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Nov 2022 11:48 PM
bookmark
ग्रेटर नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के महत्वपूर्ण गांव दुजाना के श्री गांधी इंटर कॉलेज में शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 8 प्रदेशों की 25 टीमों ने हिस्सा लिया। जिनके बीच 68 मैच खेले गए। इस गांधी इंटर कॉलेज को तीन प्रधानमंत्रियों के आगमन के लिए भी जाना जाता है। देश के प्रथम प्रधानमंत्री रहे जवाहरलाल नेहरू के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और अटल बिहारी बाजपेई भी इस कॉलेज में आ चुके हैं। स्वर्गीय कालूराम वाल्मीकि की याद में हुए इस शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन करा रहे नागर क्लब की आयोजन समिति के सदस्य अजीत नागर ने बताया कि यह प्रतियोगिता क्लब के होनहार खिलाड़ी रहे स्वर्गीय कालूराम जी की याद में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश हरियाणा उत्तराखंड राजस्थान मध्य प्रदेश पंजाब सहित 8 प्रदेशों की 25 टीमों ने हिस्सा लिया। इन टीमों के बीच कुल 68 मैच खेले गए। आयोजन समिति के सदस्यों ने यहां आए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को हुआ था, जिसमें दादरी के विधायक तेजपाल नागर और विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा ने शिरकत की। पहले दिन 36 मैच खेले गए। दूसरे दिन रविवार को इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयवती नागर के पति गजराज नागर ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने की रणनीति के तहत किया गया था। इस प्रतियोगिता में  विजय प्राप्त करने वाली टीमों को इनाम के तौर पर ट्रॉफी और नगद इनाम भी दिया गया। इस अवसर पर बबलू नागर, संजीव नागर, अनिल, राजकुमार नागर, सुनील नागर, ओमवीर आर्य, जितेंद्र नागर, वरिष्ठ पत्रकार जगत अवाना, आकाश नागर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें

Ind Vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया, सूर्यकुमार यादव ने लगाया शानदार शतक

Images 88
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Nov 2022 09:58 PM
bookmark
Ind Vs NZ: न्यूजीलैंड के माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 65 रन से हराकर मुकाबला जीता है। इसी के साथ तीन मैच की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की शानदार सेंचुरी लगाई है। उन्होंने 51 बॉल में 111 रन की नाबाद पारी खेली। सूर्या ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल शतक लगाया था। उनके अलावा सबसे ज्यादा 36 रन ईशान किशन ने बनाया था। जवाब में न्यूजीलैंड 126 रन पर ऑल-आउट हो गई। सबसे ज्यादा 4 विकेट दीपक हुड्डा ने लिए। वहीं, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलताएं मिलीं। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान विलियमसन ने 52 बॉल पर 61 रन बनाया था। भरतीय पारी के आखिरी ओवर में टिम साउदी ने हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को आउट कर हैट्रिक भी पूरी की। यह उनके टी-20 करियर की दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था। सलामी बल्लेबाज हुए फ्लॉप वर्ल्ड कप में खराब ओपनिंग बल्लेबाजी के कारण आलोचना झेल रही भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले में फिर निराशा देखने को मिली। टीम इंडिया ने इस मैच में ऋषभ पंत और ईशान किशन को ओपनिंग करने भेजा, लेकिन दोनों कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। पंत 13 गेंद पर 6 रन बनाकर लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर आउट हुए। वहीं, ईशान ने 31 बॉल तो खेली पर उनके बल्ले से सिर्फ 36 रन निकले।    
अगली खबर पढ़ें

Gujarat Cricket Association अमित शाह की कुर्सी पर अब विराजमान होंगे रिलायंस ग्रुप के प्रेसिडेंट

Gujarat Cricket Association
Gujarat Cricket Association
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Nov 2022 06:51 PM
bookmark

Gujarat Cricket Association: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ग्रुप प्रेसीडेंट धनराज नाथवानी को शनिवार को गुजरात क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुना गया है। धनराज नाथवानी केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा छोड़े गए पद को संभालेंगे।

Gujarat Cricket Association

अमित शाह ने 2019 में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद इस्तीफा दे दिया था। अमित शाह ने गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के अध्यक्ष के रूप में नरेंद्र मोदी की जगह ली थी। धनराज नाथवानी इससे पहले गुजरात क्रिकेट संघ (गुजरात क्रिकेट संघ) के उपाध्यक्ष थे।

गुजरात की राज्य क्रिकेट यूनिट ने तत्काल प्रभाव से हेमंतभाई कॉन्ट्रैक्टर को उपाध्यक्ष, अनिलभाई पटेल को सचिव, मयूरभाई पटेल को संयुक्त सचिव और भरत झावेरी को कोषाध्यक्ष नियुक्त करने की भी घोषणा की। धनराज नाथवानी ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

जीसीए का अध्यक्ष चुने जाने के बाद धनराज नाथवानी ने कहा के मैं जीसीए के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने को एक बड़ा सम्मान मानता हूं। मैं अपने पूर्व अध्यक्षों, अमित शाह और जय शाह और एसोसिएशन के सदस्यों का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे गुजरात में क्रिकेट के खेल की सेवा करने का महान अवसर दिया।

धनराज नाथवानी ने कहा के मैं उनके और हमारे पूर्व अध्यक्ष और भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को गति देने के लिए प्रतिबद्ध हूं। खेल को गुजरात के दूरदराज के इलाकों में फैलाने और बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में काम करने और जमीनी स्तर पर प्रतिभाशाली लड़कों और लड़कियों के लिए अवसर पैदा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं।

धनराज नाथवानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से कॉरपोरेट लॉ और पब्लिक रिलेशंस मैनेजमेंट में विशेषज्ञता के साथ एमबीए हैं। धनराज नाथवानी ने लंदन के रीजेंट बिजनेस स्कूल इंटरनेशनल बिजनेस की पढ़ाई की है।

Mainpuri By-Election: “नेताजी” को याद कर रो पड़े भतीजे धर्मेंद्र

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।