Accused Soldier : जालंधर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात भारतीय सेना के एक जवान (Accused Soldier) को गिरफ्तार किया है, जिस पर यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर हुए ग्रेनेड हमले में ट्रेनिंग देने का आरोप है। यह हमला 15-16 मार्च की रात को हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी एक पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने ली थी।
गिरफ्तार जवान (Accused Soldier) की पहचान और पृष्ठभूमि
गिरफ्तार जवान (Accused Soldier) की पहचान सिपाही सुखचरण सिंह उर्फ निक्का के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 30 साल है और वह मूल रूप से पंजाब के मुक्तसर जिले का निवासी है। वह फिलहाल जम्मू-कश्मीर के राजौरी में स्थित 163 इन्फेंट्री ब्रिगेड में तैनात था।
ऑनलाइन दी ग्रेनेड फेंकने की ट्रेनिंग
पुलिस जांच में सामने आया है कि सुखचरण सिंह ने इंस्टाग्राम के जरिए एक आरोपी से संपर्क किया और उसे ऑनलाइन ग्रेनेड चलाने की ट्रेनिंग दी। पहले डमी ग्रेनेड के माध्यम से उसे सिखाया गया और बाद में असली ग्रेनेड का उपयोग करने का तरीका बताया गया।
सेना ने जवान (Accused Soldier) पुलिस को सौंपा, जांच जारी
पुलिस ने जब जवान (Accused Soldier) के खिलाफ सबूत सेना को सौंपे, तो सेना अधिकारियों ने तुरंत उसे पुलिस हिरासत में दे दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “चूंकि वह एक सैनिक है, इसलिए हथियारों और गोला-बारूद के इस्तेमाल की जानकारी रखता है, जिससे उसकी भूमिका गंभीर मानी जा रही है।”
5 दिन की रिमांड पर भेजा गया आरोपी
जालंधर पुलिस की टीम दो दिन पहले राजौरी गई थी और वहां से आरोपी को पकड़कर लाई। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हमले की साजिश में और कौन-कौन शामिल थे।
पाकिस्तानी गैंगस्टर ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने ली थी, जिसने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की। जांच एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश में जुटी हैं, ताकि विदेश से चल रहे ऐसे हमलों को समय रहते रोका जा सके। Accused Soldier :
Delhi news: दिल्ली में यूपी जैसे लाउडस्पीकर नियम, बिना अनुमति जुर्माना
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।