पंचायत से घर-घर में मशहूर हुए विधायक जी, आखिर कौन हैं ये कलाकार ?

Pankaj Jha
Pankaj Jha
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Jun 2025 09:51 PM
bookmark

Pankaj Jha :  वेब सीरीज पंचायत’ ने गांव की राजनीति और सामाजिक ताने-बाने को जिस सहजता से परदे पर उतारा है, वह प्रशंसा के योग्य है। इस सीरीज के चौथे सीजन में एक ऐसा किरदार उभरकर सामने आया है, जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा—विधायक चंदकिशोर सिंह उर्फ चंदू। इस किरदार को जीवंत किया है अभिनेता पंकज झा ने, जिनकी अभिनय यात्रा संघर्ष, संयम और आत्मविश्वास की मिसाल है।

बिहार से NSD तक का सफर

बिहार के सहरसा जिले से ताल्लुक रखने वाले पंकज झा की यह यात्रा आसान नहीं रही। अभिनय की बारीकियां उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से सीखी, लेकिन अभिनय के मंच पर उन्हें लंबे समय तक केवल हाशिए के किरदार ही मिलते रहे। ‘चमेली’, ‘गुलाल’, ‘ब्लैक बोर्ड’, ‘मंगल पांडे’ और ‘मथुरा: सिटी ऑफ लव’ जैसी फिल्मों में उन्होंने छोटे लेकिन असरदार किरदार निभाए, परंतु उन्हें वह मुकाम नहीं मिला जिसके वे असल हकदार थे।

पहचान के लिए करना पड़ा लंबा इंतज़ार

फिल्मी करियर की शुरुआत में पंकज झा ने ‘चमेली’, ‘गुलाल’, ‘ब्लैक बोर्ड’, ‘मंगल पांडे’ और ‘मथुरा: सिटी ऑफ लव’ जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं। लेकिन इन फिल्मों से उन्हें वह पहचान नहीं मिल सकी, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। ‘पंचायत’ ने इस लंबे इंतज़ार को खत्म किया और दर्शकों ने उन्हें ‘विधायक जी’ के रूप में सर आंखों पर बिठा लिया। पंकज झा के संघर्ष की कहानी किसी प्रेरक उपन्यास से कम नहीं है। जब वे पटना के आर्ट कॉलेज में पढ़ रहे थे, उस समय उनके पिता महीने में महज 500 रुपये भेजा करते थे। सीमित संसाधनों में पढ़ाई और गुजारे के लिए उन्होंने अखबारों में स्केच बनाकर अतिरिक्त आय जुटाई। इसी दौरान उनकी कलात्मक अभिव्यक्ति ने अखबारों के पन्नों पर रंग भर दिए।

अब रंग लाई मेहनत

एक साक्षात्कार में पंकज झा ने खुलासा किया था कि अनुराग कश्यप की चर्चित फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में उन्हें 'सुल्तान' का किरदार ऑफर हुआ था, मगर अंतिम समय पर उन्हें बाहर कर दिया गया और यह रोल पंकज त्रिपाठी को मिला। झा ने यह भी कहा था कि इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं जो अवसरों को अपने पक्ष में मोड़ने के लिए ‘राजनीति’ का सहारा लेते हैं। हाल ही में दिए एक बयान में उन्होंने बिना नाम लिए पंकज त्रिपाठी पर निशाना साधा। उनका कहना था, "कुछ लोग अपनी संघर्ष की कहानी को जरूरत से ज्यादा नाटकीय बना देते हैं।" साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में कई ऐसे चेहरे हैं जो दूसरों का काम छीनकर खुद आगे बढ़ते हैं।      Pankaj Jha

अहीर रेजिमेंट की एंट्री पर मचा बवाल, पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

वॉर-2 के नए लुक ने बढ़ाया रोमांच, तूफानी अवतार में दिखे कियारा और ऋतिक

War 2 New Poster
War 2 New Poster
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:39 PM
bookmark

War 2 New Poster :  बॉलीवुड की Most Awaited  एक्शन थ्रिलर वॉर-2’ ने अपनी पहली झलक में ही दर्शकों के बीच खलबली मचा दी है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के नए पोस्टर गुरुवार को जारी किए गए, जिसमें कियारा आडवाणी, ऋतिक रोशन और जूनियर NTR का बेहद आक्रामक और गहन लुक सामने आया। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और इसे लेकर दर्शकों में ग़ज़ब की उत्सुकता है। खास बात यह है कि इस बार कियारा एक्शन मोड में नज़र आएंगी, वहीं ऋतिक और NTR के बीच तीव्र टकराव देखने को मिलेगा।

गुरुवार को जारी किए गए आधिकारिक पोस्टर्स ने फिल्म की थीम और किरदारों के स्वरूप की झलक दे दी है। इन नई झलकियों में जहां कियारा आडवाणी बेहद आक्रामक और धारदार लुक में नज़र आ रही हैं, वहीं ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अपने एक्शन अवतार से स्क्रीन पर तूफान लाने को तैयार हैं।

कहानी और निर्देशन में सजीधजी टीम

इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जो 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों से पहले ही खुद को साबित कर चुके हैं। ‘वॉर-2’ की पटकथा आदित्य चोपड़ा के विज़न के साथ सिद्धार्थ राघवन और अब्बास टायरवाला के लेखन सहयोग से तैयार की गई है। कियारा आडवाणी इस बार न सिर्फ ग्लैमर का तड़का लगाएंगी बल्कि दमदार स्टंट और एक्शन दृश्यों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने सुपरहिट किरदार में लौट रहे हैं, वहीं पहली बार इस फ्रेंचाइज़ी से जुड़े जूनियर एनटीआर नए तेवरों में नज़र आएंगे।

टीज़र और पोस्टर ने बढ़ाई फैंस की उम्मीदें

फिल्म के पहले टीज़र में ही ऋतिक और एनटीआर के बीच टकराव ने फैन्स की जिज्ञासा को दोगुना कर दिया था। अब जारी किए गए पोस्टर इसकी पुष्टि कर रहे हैं कि यह मुकाबला महज़ अभिनय का नहीं, बल्कि स्टार पावर और एक्शन की नई परिभाषा गढ़ने का मंच बनने वाला है। 2019 में आई ‘वॉर’ न सिर्फ ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की केमिस्ट्री के लिए चर्चित रही, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर सुपरहिट साबित हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म लगभग 100 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने तीन गुना से अधिक कमाई कर निर्माताओं की उम्मीदों को पार कर दिया था।    War 2 New Poster

सरदार जी 3 विवाद, क्या देशभक्ति की फिल्म से कट जाएगा दिलजीत का नाम ?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सरदार जी 3 विवाद, क्या देशभक्ति की फिल्म से कट जाएगा दिलजीत का नाम ?

सरदार जी 3 विवाद, क्या देशभक्ति की फिल्म से कट जाएगा दिलजीत का नाम ?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:56 PM
bookmark

Sardaar ji 3 Controversy :  पंजाबी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ इन दिनों विवादों के घेरे में हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट किए जाने को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर लगातार हो रही आलोचना ने अब एक और मोड़ ले लिया है—लोग ‘बॉर्डर-2’ जैसी देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म से उन्हें बाहर किए जाने की मांग कर रहे हैं।

विदेश में रिलीज़, देश में बहस

दिलजीत की यह फिल्म फिलहाल भारत में रिलीज नहीं हो रही है, जबकि विदेशों में इसे 27 जून को सिनेमाघरों में लाने की तैयारी है। फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार की मौजूदगी को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है और सोशल मीडिया पर जमकर विरोध दर्ज कराया है। कई यूजर्स का कहना है कि ऐसे संवेदनशील समय में एक भारतीय कलाकार का इस प्रकार का चयन उनकी देशभक्ति पर सवाल खड़ा करता है।

'बॉर्डर-2' में दिलजीत की मौजूदगी पर ऐतराज

मामला यहीं नहीं रुका। अब लोगों ने वर्ष 1997 की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल ‘बॉर्डर-2’ में भी दिलजीत की कास्टिंग पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी है। यह फिल्म भारतीय सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को समर्पित है, जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दिलजीत दोसांझ के साथ इस फिल्म में वरुण धवन, अहान शेट्टी, रश्मिका मंदाना और सोनम बाजवा जैसे कलाकार भी होंगे। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जबकि कहानी निधि दत्ता ने लिखी है।

बयान से बढ़ा विवाद

इस पूरे विवाद पर दिलजीत ने हाल ही में सफाई देते हुए कहा कि "फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी थी, और उस वक्त हालात आज जैसे नहीं थे। साथ ही, निर्माता के फैसलों पर उनका नियंत्रण नहीं होता।" लेकिन उनके इस बयान से विवाद और गहरा गया। लोग इसे जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने के रूप में देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

फौजियों पर बनी फिल्म से बाहर करने की मांग

अब विरोध की लहर ‘बॉर्डर-2’ तक पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर #RemoveDiljitFromBorder2 जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं। लोगों का कहना है कि जिस कलाकार पर देशभक्ति को लेकर सवाल खड़े हो रहे हों, वह भारतीय सैनिकों की वीरता पर आधारित फिल्म का हिस्सा नहीं होना चाहिए। फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है, लेकिन इस विवाद ने मेकर्स के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर दी है।  Sardaar ji 3 Controversy

चीन में चमगादड़ों से निकले 20 नए वायरस, वैज्ञानिकों में मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।