Excise Duty: पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये की होगी गिरावट, सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाने का किया फैसला

1570980 nirmala sitharaman 1 1
Source: DNA India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:10 AM
bookmark
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल (Excise Duty) की बढ़ती कीमतों का सामना करने वाले देश के नागरिकों को केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ी राहत देने को लेकर ऐलान किया जा चुका है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दिया है कि हम पेट्रोल (Excise Duty) पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) को आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये कम किया जा सकता है। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में सात रुपये प्रति लीटर घटा दिया जाएगा। इसके अलावा वित्त मंत्री ने यह भी जानकारी दिया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी का फायदा मिलने जा रहा है। उन्होंने जानकारी दिया है कि इससे हमारी माताओं और बहनों को काफी सहायता होगी।

प्लास्टिक उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी भी हुई कम

सीतारमण ने बताया है कि हम उन प्लास्टिक उत्पादों को लेकर कच्चे माल और बिचौलियों पर भी कस्टम ड्यूटी कम करने की योजना बनाई जा रही है। जहां हमारी आयात निर्भरता अधिक हो चुकी है। स्टील वाले कुछ कच्चे माल पर भी आयात शुल्क को कम करने पर विचार किया जा रहा है। कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाने की योजना बनाई जा रही है। वित्त मंत्री ने जानकारी दिया है कि सीमेंट की उपलब्धता को बेहतर करना चाहते हैं तो इसके लिए मानक अमल में लाए जा रहे हैं और सीमेंट की कीमत कम करने को ध्यान रखते हुए बेहतर लॉजिस्टिक्स का सहारा लेने का कार्य किया जा रहा है।

शनिवार को पेट्रोल-डीजल के इतने रहे दाम

शनिवार को बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.67 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.51 रुपये और डीजल की 105.77 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 99.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।
अगली खबर पढ़ें

Paytm Shares: पेटीएम शेयर होलडर्स को नुकसान से लगा तगड़ा झटका, 70 प्रतिशत गिरावट से बढ़ी टेंशन

Paytm 1
Picture Source: Outlook India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 May 2022 06:32 PM
bookmark
नई दिल्ली: पेटीएम (Paytm Shares) की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का घाटा काफी समय से बढ़ता जा रहा है। वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में देखा जाए तो सालाना आधार बनाने के बाद 72% बढ़ना शुरु हो गया है। दूसरी तरफ कंपनी के शेयर लिस्ट होने के बाद से ढलान पर पहुंच गया है।

डबल से ज्यादा बढ़ रहा है नुकसान

पेटीएम (Paytm Shares) के नुकसान जनवरी-मार्च तिमाही में 762.5 करोड़ रुपये हो गया है, जो वित्त वर्ष  2020-21 की इसी तिमाही में बात करें तो 444.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है। वहीं वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी का नुकसान 778.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। जबकि इसी तिमाही में कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गए थे। वहीं अगर पूरे वित्त वर्ष में 2021-22 में कंपनी का नुकसा 2,396.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो पिछले वित्त वर्ष   2020-21 के 1,701 करोड़ रुपये के घाटे से 41% से ज्यादा है।

शेयर भाव में लगातार हो रही है गिरावट

इस बीच Paytm Share Price लगातार नीचे होना शुरु हो गया है। बीते साल नवंबर में ये अपने इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट पर पहुंच गया था। उसके बाद से इसके भाव में लगातार गिरावट हो रही है। शुक्रवार के दिन भी 572 रुपये पर पहुंचकर बन्द हो गया था जो इसके लिस्ट प्राइस से करीब 64% के निचले स्तर पर बना हुआ है। कंपनी का शेयर नवंबर की बात करें तो पहले कारोबारी दिन 1,564 रुपये पर बंद कर दिया गया था। ये उसके इश्यू प्राइस 2,150 रुपये से करीब 27% नीचे का भाव कायम हो गया था। हालांकि शुक्रवार को परिणामों वाले ऐलान से पहले देखा जाए तो पहले कंपनी के शेयर में तेजी होना शुरु हो गई थी। शुक्रवार को कंपनी का शेयर बीएसई की लिस्ट में 3.9% की बढ़त करने के बाद 575.35 पर बंद हो गया था। वहीं जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने आय में 89% तेजी आने का ऐलान किया जा चुका है।
अगली खबर पढ़ें

Cab Service- ओला, उबर को सरकार से मिली चेतावनी, नहीं सुधरी सर्विस तो हो कार्यवाही

Picsart 22 05 21 10 58 11 002
Ola cab
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 May 2022 04:36 PM
bookmark
Cab Service- ओला और उबर जैसी कैब कंपनियों से जुड़ी लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कैब एग्रीगेटर्स को सर्विस सुधारने की चेतावनी दे दी है। जल्द से जल्द सर्विस (Cab Service) न सुधारने पर कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का भी ऐलान कर दिया गया है। सरकार को यह कदम लगातार ओला और उबर टैक्सी (Ola Uber) बुक करने वाले ग्राहकों की शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए उठाना पड़ा।

कुछ दिनों से कैब सर्विस को लेकर लगातार आ रही थी ग्राहकों की शिकायतें -

दरअसल पिछले कुछ दिनों से सरकार के पास लगातार ओला और उबर के माध्यम से टैक्सी बुक करने वाले अधिकतर ग्राहकों की शिकायतें आ रही थी कि कैब ड्राइवर खराब व्यवहार करते हैं, कैब के किराए अचानक बढ़ा दिए गए हैं, यात्रा के दौरान ड्राइवर एसी चलाने से मना करते हैं, तथा ड्राइव बुक हो जाने के बाद बार-बार राइड कैंसिल कर दी जाती है। इस तरह की तमाम शिकायतें ग्राहकों की तरफ से आ रही थी। लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए केंद्र सरकार इस मामले में गंभीर हो गई है और इस मम्मलें में 10 मई को कैब कंपनियों के साथ एक मीटिंग की गई।
Omicron Sub Variant-भारत में ओमिक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.4 का पहला केस आया सामने

मीटिंग के दौरान कंपनियों को दी गई सख्त हिदायत-

कैब कंपनियों के साथ हुई मीटिंग में ओला, उबर, मेरु, रैपिडो और जुगनू (Ola, Uber, Meru, Rapido, Jugnu)जैसी कैब वह राइड एग्रीगेटर्स कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। मीटिंग के दौरान सरकार ने कैब एग्रीगेटर्स को ग्राहकों की तरफ से आ रही शिकायतों के बारे में बताया व कंपनियों को सिस्टम सुधारने की हिदायत दी। कंपनियों को कहा गया कि आपको अपनी सेवाओं (Cab Service) में सुधार लाना होगा अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।