Share Market News : अब बढ़ेंगे इस डिफेंस कंपनी के शेयर, HAL करेगा अमेरिका की GE एयरोस्पेस से समझौता

10 26
Now the shares of this defense company will increase, HAL will tie up with America's GE Aerospace
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:26 PM
bookmark
मुंबई। शेयर बाजार में निवेश कर कमाई करने के लिए जरूरी है कि आप उन Stocks की पहचान करें, जो आने वाले समय में अपने कारोबार और मुनाफे में अच्छी वृद्धि हासिल कर सके। अगर आप इस तरह के शेयरों को चुनने में सफल हो जाते हैं तो यह शेयर आपको कुछ ही दिनों में मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते हैं। भारत में रक्षा उपकरण बनाने वाली एक पीएसयू कंपनी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

Share Market News

मालामाल हुए निवेशन अगर बात हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की करें तो इस कंपनी ने पिछले कुछ समय में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। निवेशक इस वजह से शानदार कमाई कर पाए हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 107 फीसदी, 2 साल में 258% और 3 साल में 400 फ़ीसदी का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है।

Pregnant Man: डॉक्टरों ने ट्यूमर समझ किया ऑपरेशन तो मर्द के पेट से निकले जुड़वा बच्चे !

अमेरिका की कंपनी से हुआ करार भारत की दिग्गज एयरोस्पेस एवं डिफेंस प्रोडक्शन करने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने सूचना दी है कि उसने अमेरिका की जीई एयरोस्पेस के साथ एक करार किया है। इस कांटेक्ट के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के कामकाज में शानदार वृद्धि होने की उम्मीद है। ऐसा लगता है कि पिछले 3 साल में निवेशकों को 400 फीसदी रिटर्न देकर मालामाल कर चुके हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों में आने वाले दिनों में बंपर तेजी देखी जा सकती है।

Share Market News

27 जून को होगी बोर्ड की बैठक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने शेयर बाजार को सूचना दी है कि 27 जून को उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक बैठक होने वाली है, जिसमें स्टॉक स्प्लिट के मसले पर चर्चा की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड अपने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा जल्द कर सकती है।

Train Accident : मालगाड़ी ने दूसरी मालगाड़ी को मारी टक्कर

एचएएल के शेयरों में बढ़ी निवेशकों की दिलचस्पी मार्च तिमाही के शानदार नतीजों की वजह से भी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों में निवेशकों की काफी दिलचस्पी देखी जा रही है। 81,784 करोड़ रुपए के ऑर्डर बुक वाले हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की मार्च तिमाही में बिक्री करीब 8 फ़ीसदी बढ़कर 12495 करोड रुपए को पार कर गई है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Share Market Update: ये 12 शेयर, 6 महीने में दिये छप्परफाड़ रिटर्न क्या आप भी करेंगे इन्वेस्ट

Share Market Update: ये 12 शेयर, 6 महीने में दिये छप्परफाड़ रिटर्न क्या आप भी करेंगे इन्वेस्ट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:54 AM
bookmark
  Share Market Update: रजत भट्ट / इस कैलेंडर वर्ष में अब तक निफ्टी50 में तीन फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इसी बीच 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा के मार्केट कैप वाले कम-से-कम 12 शेयरों में 100 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला। इस तरह इन स्टॉक ने महज छह महीने में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया। आइए डालते हैं छप्परफाड़ रिटर्न देने वाले इन शेयरों (Multibagger Stocks) पर एक नजर।   1. Aurionpro Solutions: आईटी सेक्टर की इस कंपनी के शेयर ने साल 2023 की पहली छमाही में अब तक 199.87 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का मार्केट कैप 2445.47 करोड़ रुपये है। 2. न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर (Nucleus Software): आईटी सेक्टर की इस कंपनी ने इस साल में अब तक 171.98 फीसदी रिटर्न दिया है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2797.28 करोड़ रुपये है। 3. सैकसॉफ्ट (Saksoft): इस कंपनी के शेयर में इस साल में अब तक 159.58 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इस कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 3373.10 करोड़ रुपये है। यह आईटी सेक्टर की कंपनी है। 4. डब्ल्यूपीआईएल लिमिटेड (WPIL Limited): इस स्टॉक ने इस साल में अब तक 139.83 फीसदी रिटर्न दिया है। यह कैपिटल गुड्स सेक्टर का स्टॉक है। इस कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 2750.07 करोड़ रुपये है। 5. आइनॉक्स विंड एनर्जी (Inox Wind Energy): इस शेयर ने भी इस साल में अब तक दमदार रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने 2023 में अब तक 125.88 फीसदी रिटर्न दिया है। 6. जिंदल सॉ लिमिटेड (Jindal Saw Limited): आयरन एवं स्टील सेक्टर की इस कंपनी के शेयर ने इस साल में अब तक 123.89 फीसदी रिटर्न दिया है. 7. मैगेलैनिक क्लाउड (Magellanic Cloud): फाइनेंस सेक्टर के इस शेयर ने इस साल में अब तक 122.28 फीसदी का रिटर्न दिया है। 8. Waaree Renewable Technologies: पावर सेक्टर की इस कंपनी ने इस साल में अब तक 122.03 फीसदी रिटर्न दिया है। 9. जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies): इस शेयर ने इस साल में अब तक 120.16 फीसदी का रिटर्न दिया है। 10. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स: इस शेयर ने इस साल में अब तक 114.86 फीसदी रिटर्न दिया है। 11. केनेस टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology): इलेक्ट्रिकल सेक्टर के इस शेयर ने इस साल में अब तक 107.64 फीसदी रिटर्न दिया है। 12. जेबीएम ग्रुप (JBM Group): इस शेयर ने इस साल में अब तक 101.43 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है।

PM Modi USA Visit : प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे के कुछ ऐतिहासिक क्षण

अगली खबर पढ़ें

Patna Meeting : विपक्षी दलों को एकजुट होकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना है : खरगे

8 14
Opposition parties have to unite and contest the 2024 Lok Sabha elections: Kharge
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jun 2023 05:54 PM
bookmark
पटना। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले कहा कि विपक्ष की सभी पार्टियों को एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना है। उन्होंने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि अगर हम बिहार जीत गए तो सारा हिंदुस्तान जीत जाएंगे।

Patna Meeting

Patna Meeting : विपक्षी दलों को राष्ट्रीय हित में बड़ा दिल दिखाना होगा : शिवसेना उद्धव

हम सभी को एक होना है खरगे ने कहा कि हम सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना है। 2024 में एक होकर लड़ना है। राहुल गांधी ने पहला कदम उठाया। मैंने और राहुल गांधी ने यह सोचा कि सभी नेताओं से बात करेंगे और उसी के अनुसार कदम उठाएंगे। उसी नीयत के साथ हम यह बैठक कर रहे हैं।

Patna Meeting

Share Market : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक गिरा, कुछ कंम्पनियों में दिखी गिरावट

मतभेद भूल जाइये, संविधान बचाने के लिए लड़िये उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के जो उसूल हैं, जो विचारधारा है, उसे बिहार कभी नहीं छोड़ सकता। अगर हम बिहार जीत गए तो सारे हिंदुस्तान में जीत जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने आह्वान किया कि आप सभी मिलकर कांग्रेस को जिताइये, मिल-जुलकर काम करिये। छोटे-मोटे मतभेदों को भूल जाइये, देश और संविधान को बचाने के लिए लड़िये। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।