Noida News : पैसों के लेनदेन को लेकर कर दी प्लंबर की हत्या

BOdy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:19 AM
bookmark
Noida News :  नोएडा। केंद्रीय विहार के नाले से गत दिनों प्लंबर (Plumber) का शव मिलने के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। पीडि़त परिवार का आरोप है कि प्लंबर (Plumber) की पैसों के लेन-देन को लेकर हत्या (The Killing) की गई है। शिकायत के बावजूद भी थाना फेस-2 पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। मृतक के चाचा ने इस संबंध में गौतमबुद्घनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। Noida News : बता दें कि मूल रूप से उड़ीसा  (Odisha) का रहने वाला चंदन कुमार (Chandan Kumar) पुत्र अजीत प्लंबर था और अपने परिवार सहित गेझा गांव में रह रहा था। चंदन कुमार गत 6 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। इस संबंध में अजीत कुमार ने 12 जनवरी को अपने बेटे के लापता होने की गुमशुदगी थाना फेस-2 में दर्ज कराई थी। गत 15 जनवरी को केंद्रीय विहार के पास वाले नाले से एक शव बरामद हुआ जिसकी शिनाख्त चंदन कुमार के रूप में हुई थी। पुलिस ने शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम (Post mortem)  के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

Noida News

इस संबंध में मृतक चंदन कुमार (Chandan Kumar) के चाचा हलदर पैटल (Haldar Patel) ने चंदन की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) को एक पत्र लिखा है। पत्र में हलदर पैटल ने बताया कि उसका भतीजा चंदन सेक्टर-82 केंद्रीय विहार (Sector-82 Kendriya Vihar) में दीपक के यहां कार्य कर रहा था। चंदन के दीपक, दिनेश व रंजन से काम के काफी पैसे लेने थे। कार्य करवाने के बाद भी चंदन को इन लोगों द्वारा पैसे नहीं दिए जा रहे थे और उसे लगातार डराया-धमकाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि गत 6 जनवरी को चंदन दीपक के यहां काम करने के लिए गया था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। करीब 6 दिन बाद उसका शव नाले से बरामद हुआ।

Noida News

हलदर का कहना है कि पैसों के विवाद में तीनों ने मिलकर उसके भतीजे की हत्या कर दी है। इस संबंध में थाना फेज-2 (Thana Phase-2)  व गेझा चौकी प्रभारी से भी शिकायत की गई, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। हलदर ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी (Arrest) की जाए।  

G-20 MARATHON: DM सुहास व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह भी दौड़ेंगी मैराथन में

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida : गौतमबुद्घनगर में आईटी इंजीनियर व ग्रोसरी शॉप के मालिक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

Fanshi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jan 2023 07:00 PM
bookmark
Greater Noida  : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। गौतमबुद्घनगर के दो थाना क्षेत्रों में एक आईटी इंजीनियर (IT engineer) और एक ग्रोसरी शॉप के मालिक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। इन दोनों मामलों में पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद की बात सामने आई है। थाना बिसरख क्षेत्र के पैरामाउंट इमोशन सोसाइटी में रहने वाले एक आईटी इंजीनियर (IT engineer)  तस्मय शुक्ला पुत्र वीरेंद्र शुक्ला मूल निवासी कानपुर नगर (Kanpur Nagar) अपनी पत्नी हेमा के साथ में रह रहे थे। तस्मय शुक्ला एक आईटी कंपनी में कार्यरत थे। बीती रात्रि उनका किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से वाद विवाद हो गया जिसके बाद उन्होंने घर में रखी कुत्ते की चेन से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। तस्मय शुक्ला को फांसी पर लटका देखकर उसकी पत्नी ने शोर मचाया और पड़ोसियों की मदद से उन्हें फंदे से नीचे उतारा। गंभीर स्थिति में तस्मय शुक्ला को उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान देर रात तस्मय शुक्ला ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आ रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Greater Noida

वहीं दिल्ली के लक्ष्मीनगर निवासी राहुल बहल पुत्र विमल बहल (Rahul Behl son of Vimal Behl) अपने परिवार सहित सनवल्र्ड सोसाइटी (Sunworld Society) में रह रहे थे। वह सोसाइटी में ही ग्रोसरी शॉप चलाते हैं। बीती रात्रि वह शॉप बंद कर घर पहुंचे और सीधे अपने कमरे में चले गए। काफी देर तक जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो उनकी पत्नी ने दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी राहुल बहल ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद परिजनों ने थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को राहुल बहल फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Greater Noida

थाना प्रभारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राहुल बहल व उनकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। राहुल बहल ड्रिंक करते थे जिसका विरोध उनकी पत्नी करती थी। इस बात को लेकर आए दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था। उन्होंने आशंका जताई कि संभवत पारिवारिक विवाद के कारण ही राहुल बहल ने आत्महत्या की है।

Nikah Halala बहुविवाह, निकाह हलाला प्रथा पर सुनवाई के लिए गठित होगी 5 सदस्यीय पीठ

अगली खबर पढ़ें

Tripura News : त्रिपुरा में बदमाशों के हमले के बाद टिपरा मोथा कार्यकर्ता की मौत

Motha final
Tipra Motha activist dies after being attacked by miscreants in Tripura
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Jan 2023 10:00 PM
bookmark
अगरतला। त्रिपुरा के धलाई जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने टिपरा मोथा के एक कार्यकर्ता पर कथित तौर पर हमला किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Tripura News

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिनॉय किशोर देबबर्मा ने बताया कि प्रणजीत नामशूद्र अपने दोस्त के साथ बुधवार शाम चौपहिया वाहन से घर लौट रहे थे। तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने बामनचेर्रा इलाके में उनके वाहन को रोका तथा उन्हें अपने साथ ले जाकर उनके साथ मारपीट की।

Noida News : एचसीएल साइक्लोथॉन-2023 के विजेताओं को बांटे जाएंगे 32 लाख रूपये के पुरस्कार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और प्रणजीत नामशूद्र को कमलपुर अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे कुलई जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कुलई जिला अस्पताल ले जाने पर, प्रणजीत को रात करीब 11.30 बजे मृत घोषित कर दिया गया।

Tripura News

JHARKHAND NEWS: आदमखोर तेंदुए को मारने का आदेश

टिपरा मोथा के प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने कार्यकर्ताओं से शांति की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कृपया इस घटना को लेकर कुछ प्रतिक्रिया या कुछ भी नहीं करें। मैं व्यक्तिगत रूप से इस घटना पर नजर बनाए हुए हूं कि क्या हुआ है। हमें आगामी चुनावों के मद्देनजर हिंसा से बचना चाहिए। गौरतलब है कि 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए चुनाव 16 फरवरी को होंगे, जबकि मतगणना दो मार्च को होगी। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida