Noida News : पैसों के लेनदेन को लेकर कर दी प्लंबर की हत्या

Noida News
इस संबंध में मृतक चंदन कुमार (Chandan Kumar) के चाचा हलदर पैटल (Haldar Patel) ने चंदन की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) को एक पत्र लिखा है। पत्र में हलदर पैटल ने बताया कि उसका भतीजा चंदन सेक्टर-82 केंद्रीय विहार (Sector-82 Kendriya Vihar) में दीपक के यहां कार्य कर रहा था। चंदन के दीपक, दिनेश व रंजन से काम के काफी पैसे लेने थे। कार्य करवाने के बाद भी चंदन को इन लोगों द्वारा पैसे नहीं दिए जा रहे थे और उसे लगातार डराया-धमकाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि गत 6 जनवरी को चंदन दीपक के यहां काम करने के लिए गया था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। करीब 6 दिन बाद उसका शव नाले से बरामद हुआ।Noida News
हलदर का कहना है कि पैसों के विवाद में तीनों ने मिलकर उसके भतीजे की हत्या कर दी है। इस संबंध में थाना फेज-2 (Thana Phase-2) व गेझा चौकी प्रभारी से भी शिकायत की गई, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। हलदर ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी (Arrest) की जाए।G-20 MARATHON: DM सुहास व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह भी दौड़ेंगी मैराथन में
अगली खबर पढ़ें
Noida News
इस संबंध में मृतक चंदन कुमार (Chandan Kumar) के चाचा हलदर पैटल (Haldar Patel) ने चंदन की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) को एक पत्र लिखा है। पत्र में हलदर पैटल ने बताया कि उसका भतीजा चंदन सेक्टर-82 केंद्रीय विहार (Sector-82 Kendriya Vihar) में दीपक के यहां कार्य कर रहा था। चंदन के दीपक, दिनेश व रंजन से काम के काफी पैसे लेने थे। कार्य करवाने के बाद भी चंदन को इन लोगों द्वारा पैसे नहीं दिए जा रहे थे और उसे लगातार डराया-धमकाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि गत 6 जनवरी को चंदन दीपक के यहां काम करने के लिए गया था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। करीब 6 दिन बाद उसका शव नाले से बरामद हुआ।Noida News
हलदर का कहना है कि पैसों के विवाद में तीनों ने मिलकर उसके भतीजे की हत्या कर दी है। इस संबंध में थाना फेज-2 (Thana Phase-2) व गेझा चौकी प्रभारी से भी शिकायत की गई, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। हलदर ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी (Arrest) की जाए।G-20 MARATHON: DM सुहास व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह भी दौड़ेंगी मैराथन में
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







