CBSE 10th Term 1 Result- सीबीएसई का परिणाम हुआ जारी, ऐसे देखे रिजल्ट

Picsart 22 03 12 10 48 13 753
सीबीएसई 10वीं का परिणाम जारी (PC- India.com)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:29 AM
bookmark
CBSE 10th Term 1 Result- 11 मार्च शुक्रवार को देर रात केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से 10वीं परीक्षा के टर्म 1 का परिणाम जारी कर दिया गया है। सीबीएसई द्वारा परीक्षा परिणाम स्कूल प्रशासन की मेल आईडी पर भेजा गया है। ऐसे में छात्र खुद परीक्षा का परिणाम देख नहीं पाएंगे। परीक्षा का परिणाम देखने के लिए उन्हें स्कूल प्रशासन से संपर्क करना होगा।

सीबीएसई ने अलग तरह से जारी किया परीक्षा परिणाम -

इस बार सीबीएसई द्वारा परीक्षा परिणाम अलग तरीके से जारी किया गया है। पहले जहां सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाते थे वहीं इस बार परीक्षा परिणाम (CBSE 10th Term 1 Result) स्कूल प्रशासन की मेल आईडी पर भेजा गया है। अपना रिजल्ट जानने के लिए छात्रों को स्कूल प्रशासन से संपर्क करना होगा। स्कूल प्रशासन छात्रों को उनका स्कोर कार्ड डाउनलोड करके दे सकता है।
UP congress election result: कांग्रेस को मिली करारी हार से आखिरी उम्मीद प्रियंका गांधी भी खत्म

जल्द ही 12वी परीक्षा का परिणाम भी होगा घोषित-

10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही 12वीं परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया जा सकता है। इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया है। सीबीएसई द्वारा जल्द परीक्षा परिणाम की मांग की जा रही है, हालांकि परीक्षा परिणाम किस दिन घोषित होगा अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर 12वीं का परिणाम घोषित किया जा सकता है।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida: नसबंदी (Vasectomy) के साथ ही तैयार हो रहा स्ट्रीट डॉग (Street Dog) का बायोडाटा (Biodata)

Greater Noida: नसबंदी  (Vasectomy) के साथ ही तैयार हो रहा स्ट्रीट डॉग (Street Dog) का बायोडाटा (Biodata)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:36 PM
bookmark
ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में स्ट्रीट डॉग्स (Street Dog)  की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने और उनसे निवासियों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए प्राधिकरण का प्रोजेक्ट भैरव  (Project Bhairav) बहुत कारगार साबित हो रहा है। नसबंदी व वैक्सीनेशन  (sterilization and vaccination) के साथ ही इन कुत्तों का बायोडाटा भी तैयार हो रहा है। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की टीम जब नसबंदी व वैक्सीनेशन (sterilization and vaccination) के बाद डॉग्स को वापस सेक्टर या सोसाइटी में छोडऩे जाती है, तब उसका प्रिस्क्रिपशन भी सौंप रही है, जिसमें इन डॉग्स को पूरा ब्योरा भी होता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ( CEO Narendra Bhushan) के निर्देश पर स्ट्रीट डॉग्स (Street Dog) से होने वाली परेशानी से निवासियों को राहत दिलाने के लिए प्राधिकरण ने प्रोजेक्ट भैरव के नाम से कुत्तों की नसंबदी व वैक्सीनेशन की शुरुआत की। बीते 24 फरवरी से इसकी शुरुआत की गई है। इसके जरिए अब तक पांच सेक्टरों व सोसाइटियों के 34 डॉग्स  की नसबंदी व वैक्सीनेशन की गयी है। इनमें ओमीक्रॉन दो, डेल्टा वन, अल्फा वन, बीटा टू व ग्रीन वुड सोसाइटी शामिल हैं। इन डॉग्स को पांच दिन कैनल्स में रखकर उनकी देखभाल करने के बाद उसी जगह वापस छोड़ दिया गया। जिस डॉग की नसबंदी व वैक्सीनेशन  (sterilization and vaccination)  हो जाती है उनको उसी सेक्टर या सोसाइटी में वापस छोडऩे के साथ ही वहां की एसोसिएशन को उसका प्रिस्क्रिपशन भी सौंप दिया जाता है, ताकि उसका ब्योरा आरडब्ल्यूए के पास उपलब्ध रहे। इस प्रोजेक्ट भैरव के जरिए हर डॉग का बायोडाटा भी तैयार हो रहा है। ह्यूमन वेलफेयर संस्था को इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी गई है। यही संस्था डॉग्स को पकड़कर लाती है। ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण के जनस्वाथ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव(Senior Manager Salil Yadav) ने बताया कि अब तक 34 सोसाइटियों व सेक्टरों के 135 डॉग्स की नसबंदी  के लिए पैसे जमा हो गए हैं। डॉग्स की नसबंदी के लिए इस नंबर पर करें कॉल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने डॉग्स की नसबंदी कराने के लिए मोबाइल नंबर-7838565456 जारी किया है। साथ ही ग्रेटर नोएडा एबीसी हेल्पलाइन नंबर 8005867769 पर कॉल करके नसबंदी कराने की सूचना दी जा सकती है। इस खाते में जमा कराएं पैसे सेक्टरवासी या सोसाइटी के निवासी ह्यूमेन वेलफेयर सोसाइटी के बैंक खाते (संख्या -677601700827, आईएफएसी कोड-आईसीआईसी 0006776, आईसीआईसीआई बैंक) में प्रति कुत्ते के हिसाब से 250 रुपये जमा करा दें। संस्था की टीम मौके पर जाकर डॉग्स को पकड़कर लाएगी। उनकी नसबंदी के बाद वापस छोड़ आएगी।
अगली खबर पढ़ें

Lucknow: सेबी (SEBI) के पास है निवेशकों के पुनर्भुगतान का पैसा: सहारा Sahara

Lucknow: सेबी (SEBI) के पास है निवेशकों के पुनर्भुगतान का पैसा: सहारा Sahara
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:22 PM
bookmark
सेबी के पास है निवेशकों के पुनर्भुगतान का पैसा: सहारा लखनऊ (ब्यूरो)। सहारा इंडिया परिवार (Sahara India family ) ने पटना हाई कोर्ट  (Patna High Court) के समक्ष कहा कि सेबी के पास जो रूपये 24,000 करोड़ से अधिक की धनराशि जमा है, वह सहारा गु्रप कंपनीज़ के निवेशकों के पुनर्भुगतान के लिए है। किंतु निवेशकों को सेबी  (SEBI )से भुगतान नहीं मिला है और यह धनराशि सेबी के पास व्यर्थ पड़ी है। सहारा इंडिया परिवार (Sahara India family ) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विगत् 09 वर्षों में सेबी ने निवेशकों को केवल रूपये 128 करोड़  (Rs 128 crore )का ही पुनर्भुगतान किया है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश में समूह की अन्य कंपनियों के निवेशकों की देनदारी चुकाने के प्रति कोई रोक नहीं है। पटना उच्च न्यायालय द्वारा जारी सम्मन के वाद सहारा की ओर से न्यायालय के समक्ष उपस्थित हुए वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश प्रसाद सिंह  (Senior Advocate Umesh Prasad Singh) ने एक लिखित उत्तर में यह बात कही। इसके साथ ही यह तर्क भी दिया गया कि सर्वोच्च न्यायालय या किसी अन्य न्यायालय द्वारा सेबी को सहारा (Sahara) की दो कंपनियों के अलावा अन्य कंपनियों/सोसाइटियों के निवेशकों को पुनर्भुगतान करने से रोकने के लिए कोई बाधा या आदेश पारित नहीं किया गया है। जबकि उन कंपनियों द्वारा किए गए निवेश सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फ्रीज़ कर दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वास्तव में लखनऊ उच्च न्यायालय के समक्ष दायर एक रिट याचिका में सेबी ने स्वयं यह कहा था कि सहारा से प्राप्त धन का उपयोग सहारा क्यू शॉप सहित सभी निवेशकों को पुनर्भुगतान करने के लिए किया जाएगा। किसी भी स्थिति में यदि पुनर्भुगतान नहीं किया जाता है, तो पैसा ब्याज सहित सहारा को वापस कर दिया जाएगा। सहारा के वकील द्वारा दाखिल की गई दलीलों का सेबी के वकील संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उच्च न्यायालय ने सेबी को 25 मार्च (25 March) को या उससे पहले लिखित में अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने आगे निर्देश दिया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उठाए गए सभी सवालों के जवाब देने के लिए मुंबई  (Mumbai ) में सेबी के हेड ऑफि़स का एक जि़म्मेदार अधिकारी 28 मार्र्च को अदालत में उपस्थित हो।