Stock Market: बढ़त के साथ बाजार में शुरू हुआ कारोबार, सेंसेक्स ने 451 अंक की लगाई छलांग

Images 36 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:07 PM
bookmark
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में देखा जाए तो आज बढ़त होना शुरू हो गई है। सेंसेक्स 519.99 अंक या 0.93% ऊपर 56336.31 पर और निफ्टी 139.80 अंक या 0.84% ​​​​उछाल के बाद 16781.60 पर कारोबार जारी है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 451.23 अंकों की उछाल के साथ 56267 पर खुल गया था। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, SBI और टेक महिंद्रा निफ्टी पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि टाटा मोटर्स, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया गिरावट में पहुंच गए है।

 इन स्टॉक्स पर रहने वाली है नज़र 

उतार-चढ़ाव भरे बाजार (Stock Market) को लेकर आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हो चुका है। बढ़त के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस होना शुरू होगा। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश में कुछ शेयर्स पर नज़र रहने वाली है। आज की सूची में टाटा मोटर्स, TCS, वेलस्पन इंडिया, बायोकॉन, VIP इंडस्ट्रीज, HAL, एक्साइड इंडस्ट्रीज, शेफलर इंडिया, EIH, डॉ रेड्डीज, वेदांता, SBI लाइफ, PNB, SBI कार्ड्स, TVS मोटर, श्री सीमेंट, जुबिलेंट फूडवर्क्स, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, GHCL, NIIT, NOCIL, RITES जैसे शेयर शामिल हो चुके हैं।

अमेरिकी बाजारों में शानदार रैली

बुधवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार रैली देखने मिलना शुरू हुई है। US फेड ने महंगाई को कंट्रोल करने को लेकर लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में 0.75% का इजाफा कर दिया है। हालांकि यह भी संकेत दिया है कि आगे दरों में बढ़ोतरी की गति भी कम रहने जा रही है। इससे बाजार के सेंटीमेंट बेहतर हो चुका है।    
अगली खबर पढ़ें

भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है

Money 1 e1716533807571
Unclaimed Bank Diposits 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:27 PM
bookmark
कासरगोड : कासरगोड। कहते हैं, जब भगवान देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। ऐसा ही एक मामला केरल के उत्तरी जिले मंजेश्वर में देखने को मिला। वहां कर्ज से मुक्ति के लिए एक व्यक्ति अपने मकान का सौदा कर रहा था, लेकिन सौदा पूरा होने के दो घंटे पहले ही उसकी लॉटरी निकल पड़ी। वह भी पांच या 10 लाख की नहीं, बल्कि पूरे एक करोड़ की। केरल के उत्तरी जिले के मंजेश्वर के रहने वाले 50 साल के मोहम्मद बावा पर रिश्तेदारों और बैंक का 50 लाख रुपये का कर्ज था। उसने अपनी दो बेटियों की शादी और व्यापार में हुए घाटे से उबरने के लिए यह कर्ज लिया था। कर्ज न चुका पाने से वह परेशान रहते थे। आखिर, कर्ज से मुक्ति के लिए उन्होंने अपने नवनिर्मित मकान को बेचने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने ग्राहकों की तलाश शुरू कर दी। काफी जद्दोजहद के बाद उन्हें मकान का एक खरीददार मिल गया। सौदा भी लगभग पक्का हो गया। लेकिन, सौदे के तय समय से दो घंटे पहले ही मोहम्मद बावा की मुराद पूरी हो गई। दरअसल, बावा की मुराद केरल सरकार की लॉटरी से पूरी हुई। उन्होंने कर्ज से मुक्ति की उम्मीद में रविवार को केरल सरकार की लॉटरी के टिकट लिए थे। लॉटरी का परिणाम रविवार दोपहर साढे़ तीन बजे घोषित हुआ। इसमें ऊपर वाले ने उनकी सुन ली और लॉटरी निकल गई। वह भी पांच या 10 लाख की नहीं, पूरे एक करोड़ की। लॉटरी खुलने से उनकी जिंदगी ही बदल गई। अब उन्होंने मकान न बेचने का फैसला किया है।
अगली खबर पढ़ें

Lucknow Suicide- 65 लाख के लेनदेन से तंग JE ने पत्नी, बेटी समेत की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा गाली गलौच से आ चुका हूं तंग

Picsart 22 07 28 09 44 33 718
JE ने पत्नी, बेटी समेत की आत्महत्या
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Jul 2022 03:20 PM
bookmark
Lucknow- उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ से आत्महत्या का एक बहुत ही दुखद मामला सामने आया है। आत्महत्या करने वाले व्यक्ति ने अपने सुसाइड नोट में लिखी कुछ ऐसी बातें जिसकी वजह से हो रही सबकी आंखें नम। यह मामला है लखनऊ (Lucknow)शहर के जानकीपुरम इलाके का। यहां के रहने वाले JE शैलेंद्र कुमार ने बुधवार को अपने घर में पत्नी गीता और बेटी प्राची समेत जहर खाकर आत्महत्या कर ली। एक साथ इनके पूरे परिवार के खत्म हो जाने की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में छानबीन के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है जिसे पढ़ते हैं इनके मौत की गुत्थी चंद घंटों में ही सुलझ गई।

सुसाइड नोट में लिखा आरोपियों का नाम -

अपने सुसाइड नोट में शैलेंद्र कुमार ने अपने मौत की जिम्मेदार चार व्यक्तियों को ठहराते हुए लिखा है कि - "यह उन सारे लोगों के नाम है, जो हमारा और हमारे परिवार का पिछले 3 साल से जीना मुश्किल किए हैं। पर अब नहीं जिया जाता। इन सबकी बदतमीजियों से परेशान है, इसलिए हम और हमारा परिवार अपने आप को खत्म करने पर मजबूर है। हमारे नहीं रहने पर इन सबको हमारे पूरे परिवार की मौत का जिम्मेदार समझा जाए" अपने सुसाइड नोट में शैलेंद्र कुमार ने जिन चार व्यक्तियों की चर्चा की है वो हैं इनके हमनाम शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जिन्होंने 4 साल पहले JE शैलेंद्र कुमार से लोन करवाने के नाम पर 65 लाख रुपए लिए थे। परंतु ना ही लोन करवाया और ना ही पैसे वापस किए। यहां तक कि पैसे की बात करने पर वो गाली गलौज व जान से मारने की धमकी भी दी किया करते थे। सुसाइड नोट में दूसरे व्यक्ति का नाम मोबीन खान है, जिसने 3 साल पहले प्लॉट का एग्रीमेंट कराकर 10 लाख रुपए दिए थे, जिसके बदले वो प्रति महीने 20% ब्याज लिया करता था। परंतु पिछले 4 महीने से किन्ही कारण वश शैलेंद्र कुमार ब्याज नहीं दे पा रहे थे जिसकी वजह से मोबीन खान आए दिन घर आकर गाली-गलौज किया करता था। इन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार नरेंद्र प्रताप सिंह व संतोष कुमार शुक्ला को भी ठहराया है जो पैसे के लेनदेन को लेकर आए दिन उनके घर पर आकर गाली-गलौज किया करते थे व जान से मारने की धमकी भी देते थे। पुलिस ने सुसाइड नोट में जिम्मेदार ठहराए गए आरोपियों में से तीन आरोपियों शैलेंद्र श्रीवास्तव, मोबीन खान व नरेंद्र प्रताप सिंह को हिरासत में ले लिया है। जबकि संतोष कुमार शुक्ला अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

शैलेंद्र कुमार का बेटा गया हुआ था बेंगलुरु -

खुदकुशी करने वाले शैलेंद्र कुमार के परिवार में उनकी बेटी पत्नी के अलावा एक बेटा भी है। बेटा किसी स्पोर्ट इवेंट में शामिल होने के लिए बेंगलुरु के गया था। पुलिस का कहना है कि अगर बेटा घर में होता तो शैलेंद्र कुमार उसे भी जहर दे देते। बेटे को पिता, मां और बहन की मौत की खबर दे दी गई है। आज पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को परिवार व रिश्तेदारों को सौंपा जाएगा।
Noida Breaking News : किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल