Stock Market: बढ़त के साथ बाजार में शुरू हुआ कारोबार, सेंसेक्स ने 451 अंक की लगाई छलांग

इन स्टॉक्स पर रहने वाली है नज़र
उतार-चढ़ाव भरे बाजार (Stock Market) को लेकर आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हो चुका है। बढ़त के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस होना शुरू होगा। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश में कुछ शेयर्स पर नज़र रहने वाली है। आज की सूची में टाटा मोटर्स, TCS, वेलस्पन इंडिया, बायोकॉन, VIP इंडस्ट्रीज, HAL, एक्साइड इंडस्ट्रीज, शेफलर इंडिया, EIH, डॉ रेड्डीज, वेदांता, SBI लाइफ, PNB, SBI कार्ड्स, TVS मोटर, श्री सीमेंट, जुबिलेंट फूडवर्क्स, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, GHCL, NIIT, NOCIL, RITES जैसे शेयर शामिल हो चुके हैं।अमेरिकी बाजारों में शानदार रैली
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार रैली देखने मिलना शुरू हुई है। US फेड ने महंगाई को कंट्रोल करने को लेकर लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में 0.75% का इजाफा कर दिया है। हालांकि यह भी संकेत दिया है कि आगे दरों में बढ़ोतरी की गति भी कम रहने जा रही है। इससे बाजार के सेंटीमेंट बेहतर हो चुका है।अगली खबर पढ़ें
इन स्टॉक्स पर रहने वाली है नज़र
उतार-चढ़ाव भरे बाजार (Stock Market) को लेकर आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हो चुका है। बढ़त के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस होना शुरू होगा। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश में कुछ शेयर्स पर नज़र रहने वाली है। आज की सूची में टाटा मोटर्स, TCS, वेलस्पन इंडिया, बायोकॉन, VIP इंडस्ट्रीज, HAL, एक्साइड इंडस्ट्रीज, शेफलर इंडिया, EIH, डॉ रेड्डीज, वेदांता, SBI लाइफ, PNB, SBI कार्ड्स, TVS मोटर, श्री सीमेंट, जुबिलेंट फूडवर्क्स, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, GHCL, NIIT, NOCIL, RITES जैसे शेयर शामिल हो चुके हैं।अमेरिकी बाजारों में शानदार रैली
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार रैली देखने मिलना शुरू हुई है। US फेड ने महंगाई को कंट्रोल करने को लेकर लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में 0.75% का इजाफा कर दिया है। हालांकि यह भी संकेत दिया है कि आगे दरों में बढ़ोतरी की गति भी कम रहने जा रही है। इससे बाजार के सेंटीमेंट बेहतर हो चुका है।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







