Astrological Remedies : नववर्ष 2022 में हाथ में रहे रुपया पैसा तो आजमाएं ये सरल उपाय

Maa laxmi 1
Shukrawar Ke Upay
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:26 PM
bookmark

Astrological Remedies : आज के युग में हर चीज के लिए धन (Money) की जरूरत पड़ती है। बिना इसके जीवन (Life) का शायद ही कोई काम संभव हो। इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास धन-धान्य (Money) की कोई कमी न रहे। अब नया साल 2022 (New Year2022) आने को है जिसे लेकर लोगों को कई तरह की उम्मीदें हैं. मुख्य तौर पर नव वर्ष को लेकर लोगों की यही चाह रहती है कि उनके लिए नया साल आर्थिक तौर पर अच्छा रहे।

ज्योतिष शास्त्र  (Astrology) अनुसार आप कुछ विशेष उपायों को अपनाकर अपने आने वाला कल बेहतर बना सकते हैं। मान्यता है इन उपायों से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सकती है।

शास्त्रों में दान करना सबसे पुण्य का काम बताया गया है। जिसकी जैसी क्षमता हो उसे वैसा दान करना चाहिए। जरूरतमंदों की सहायता करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। मान्यता है जो व्यक्ति दान-पुण्य के काम करता है उसके पास धन की कभी कमी नहीं होती। ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी मेहरबान रहती हैं।

धन की प्राप्ति के लिए नये साल में आप कुबेर देवता की प्रतिमा घर ला सकते हैं। कुबेर जी को धन का देवता माना जाता है। ज्योतिष अनुसार कुबेर यंत्र को घर या ऑफिस में स्थापित कर उसकी विधि विधान पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से धन लाभ के रास्ते खुलते हैं।

अधिकतर लोगों के घर में तुलसी का पौधा होता है। लेकिन इसके रख-रखाव को लेकर लोग कई गलतियां करते हैं। ज्योतिष शास्त्र अनुसार तुलसी के पौधे की रोजना पूजा करनी चाहिए। इसके समक्ष शाम के समय दीया जलाना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आने की मान्यता है।

नए साल में मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे इसके लिए आप महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना अपने घर में कर सकते हैं। मान्यता है इस यंत्र की स्थापना करने से धन संबंधी दिक्कतें दूर हो जाती हैं।

लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय में श्री सूक्त पाठ का बड़ा महत्व माना जाता है। शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते समय श्रीसूक्त मंत्र का पाठ करना चाहिए। मान्यता है इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी

अगली खबर पढ़ें

Astrological Remedies : नववर्ष 2022 में हाथ में रहे रुपया पैसा तो आजमाएं ये सरल उपाय

Maa laxmi 1
Shukrawar Ke Upay
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:26 PM
bookmark

Astrological Remedies : आज के युग में हर चीज के लिए धन (Money) की जरूरत पड़ती है। बिना इसके जीवन (Life) का शायद ही कोई काम संभव हो। इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास धन-धान्य (Money) की कोई कमी न रहे। अब नया साल 2022 (New Year2022) आने को है जिसे लेकर लोगों को कई तरह की उम्मीदें हैं. मुख्य तौर पर नव वर्ष को लेकर लोगों की यही चाह रहती है कि उनके लिए नया साल आर्थिक तौर पर अच्छा रहे।

ज्योतिष शास्त्र  (Astrology) अनुसार आप कुछ विशेष उपायों को अपनाकर अपने आने वाला कल बेहतर बना सकते हैं। मान्यता है इन उपायों से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सकती है।

शास्त्रों में दान करना सबसे पुण्य का काम बताया गया है। जिसकी जैसी क्षमता हो उसे वैसा दान करना चाहिए। जरूरतमंदों की सहायता करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। मान्यता है जो व्यक्ति दान-पुण्य के काम करता है उसके पास धन की कभी कमी नहीं होती। ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी मेहरबान रहती हैं।

धन की प्राप्ति के लिए नये साल में आप कुबेर देवता की प्रतिमा घर ला सकते हैं। कुबेर जी को धन का देवता माना जाता है। ज्योतिष अनुसार कुबेर यंत्र को घर या ऑफिस में स्थापित कर उसकी विधि विधान पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से धन लाभ के रास्ते खुलते हैं।

अधिकतर लोगों के घर में तुलसी का पौधा होता है। लेकिन इसके रख-रखाव को लेकर लोग कई गलतियां करते हैं। ज्योतिष शास्त्र अनुसार तुलसी के पौधे की रोजना पूजा करनी चाहिए। इसके समक्ष शाम के समय दीया जलाना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आने की मान्यता है।

नए साल में मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे इसके लिए आप महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना अपने घर में कर सकते हैं। मान्यता है इस यंत्र की स्थापना करने से धन संबंधी दिक्कतें दूर हो जाती हैं।

लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय में श्री सूक्त पाठ का बड़ा महत्व माना जाता है। शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते समय श्रीसूक्त मंत्र का पाठ करना चाहिए। मान्यता है इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी

अगली खबर पढ़ें

Dharam Karma : वेद वाणी

Rigveda 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:55 AM
bookmark

Sanskrit : त्वामीळे अध द्विता भरतो वाजिभिः शुनम्। ईजे यज्ञेषु यज्ञियम्॥ ऋग्वेद ६-१६-४॥

Hindi : हे प्रभु, जगत के पालनहार! हम आपकी स्तुति करते हैं कि आप इस ब्रह्मांड के निर्माता हैं और इसे चलाने वाले आप ही हैं। आप हमें हमारे जीवन में शांति और समृद्धि प्रदान करें। (ऋग्वेद ६-१६-४)

English : O Lord, the nourisher of the world! We praise you that you are the creator of this universe and you are the one who runs it. May you bless us with peace and prosperity in our lives. (Rig Veda 6-16-4)