coal auction: कोयले की नीलामी सफल बनाने को होगा निवेशक सम्मेलन

Coal sixteen nine
coal auction
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:55 AM
bookmark
coal auction नयी दिल्ली। कोयले की वाणिज्यि​क नीलामी में भागीदारी करने वालों को बढ़ावा देने के लिए इसी सप्ताह मुंबई में एक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोयला ब्लॉक की वाणिज्यिक नीलामी में बोलीदाताओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए इस सप्ताह मुंबई में एक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी एक दिसंबर को होने वाले सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुख्य अतिथि होंगे।

coal auction

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विशिष्ट अतिथि होंगे। इसी महीने कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक खदानों की नीलामी के छठे दौर के तहत 133 कोयला खदानों की बिक्री की प्रक्रिया शुरू की थी।
अगली खबर पढ़ें

KIA Cars : किआ इंडिया सेकेंड हैंड कार बाजार में उतरी

WhatsApp Image 2022 11 29 at 3.20.29 PM
KIA Cars: Kia India entered the second hand car market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:02 AM
bookmark
 

KIA Cars :  नयी दिल्ली,  वाहन कंपनी किआ इंडिया प्रमाणित पुरानी गाड़ियों (सेकेंड हैंड) के कारोबार में उतर गई है। कंपनी ने कारोबार बढ़ाने के लिये इस साल के अंत तक 30 बिक्री केंद्र खोलने की योजना बनायी है। किआ ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसके प्रमाणित पुरानी कार यानी ‘सेकेंड हैंड’ गाड़ियों का कारोबार ‘किआ सीपीओ’ का मकसद ग्राहकों को अलग तरह का अनुभव प्रदान करना है। यह नई कार खरीदने के जैसा होगा। इसके तहत उन्हें पुराने वाहनों को बेचने, खरीदने और पुरानी कार को बदलकर दूसरी गाड़ी लेने की सुविधा होगी। ग्राहकों को इसके लिये स्वामित्व हस्तांतरण और कर्ज की सुविधा भी मिलेगी।

KIA Cars :

किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी मायुंग-सिक सोन ने कहा, ‘‘हम किआ सीपीओ के साथ पुरानी कारों के बाजार के लिये व्यवस्था को एक नया रूप देना चाहते हैं। वर्तमान में, भारतीय ग्राहकों के पास पुरानी गाड़ियों के मामले में सही और सत्यापित जानकारी तक पहुंच सीमित है। हम इस धारणा को बदलना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने गौर किया है कि किआ की नई कार के एक-तिहाई ग्राहक वैसे हैं जो पुराने वाहन की जगह कंपनी की कार लेने को इच्छुक हैं। हमारा मकसद अपने इस नये कारोबार के जरिये उन्हें मदद करना है।’’ किआ ने कहा कि उसकी पुराने वाहनों के कारोबार को आक्रामक रूप से आगे बढ़ाने की योजना है। इसके लिये कंपनी साल के अंत तक 30 बिक्री केंद्र खोलेगी। कंपनी पहले ही 14 शहरों...राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद, चंडीगढ़, जयपुर, कोचीन, भुवनेश्वर, कालीकट, अमृतसर, नासिक, बड़ौदा, कन्नूर और मलप्पुरम में 15 बिक्री केंद्र खोल चुकी है।

अगली खबर पढ़ें

Gujrat Election : गुजरात चुनाव: सोशल मीडिया पर ‘आप’ ज्यादा सक्रिय, भाजपा और कांग्रेस पीछे

Picsart 22 10 29 13 10 49 873
Social Media
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:35 AM
bookmark
 

Gujrat Election :  गुजरात विधानसभा चुनाव की जंग खत्म होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। ऐसे में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) ने फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहने वाले मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए ऑनलाइन प्रचार तेज कर दिया है।

Gujrat Election :

वहीं, कांग्रेस के मुख्य सोशल मीडिया हैंडल पर चुनाव प्रचार से ज्यादा राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर ध्यान केंद्रित किया गया है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में एक दिसंबर और दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना आठ दिसंबर को होगी। पिछले सप्ताह (21 से 27 नवंबर तक) के तीनों दलों के फेसबुक और ट्विटर खातों के विश्लेषण से पता चलता है कि कांग्रेस राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर ज्यादा सक्रिय है। पार्टी के 75 प्रतिशत से ज्यादा पोस्ट यात्रा को लेकर थे। फेसबुक पेज और ट्विटर पर 20 प्रतिशत से कम पोस्ट गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान से संबंधित थे। दूसरी ओर, इसी अवधि के दौरान भाजपा के मुख्य फेसबुक पेज और इसके ट्विटर पर 40 प्रतिशत से अधिक पोस्ट गुजरात चुनाव से संबंधित थे। तीनों दल विधानसभा चुनाव से संबंधित पोस्ट करने के मामले में पिछले सप्ताह लगभग बराबरी पर थे। हालांकि शुक्रवार को भाजपा और अन्य दो दलों ने चुनाव के संबंध में सबसे कम पोस्ट किए। आम आदमी पार्टी अपने मुख्य सोशल मीडिया खातों से पोस्ट करने के मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों से आगे रही। पार्टी के मुख्य खातों से किया गया हर दूसरा पोस्ट गुजरात चुनाव से संबंधित था। कांग्रेस- 21-27 नवंबर के दौरान कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर खातों से किए गए ट्वीट में से केवल 15 फीसदी गुजरात चुनाव से संबंधित थे। इन सात दिनों के दौरान किए गए 280 ट्वीट में से केवल 42 ट्वीट गुजरात में पार्टी के प्रचार और पार्टी नेताओं की रैलियों से संबंधित थे। कांग्रेस के मुख्य ट्विटर खाते से सोमवार (21 नवंबर) को किए गए 35 में से 14 ट्वीट गुजरात चुनाव पर थे। इसी तरह, मंगलवार को 23 में से पांच, बुधवार के 42 में से तीन, बृहस्पतिवार को 47 में से चार, शुक्रवार को 41 ट्वीट् में से एक, शनिवार को तीन और रविवार (27 नवंबर) को 45 में से 12 ट्वीट गुजरात चुनाव से संबंधित थे। इसी तरह, पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर किए गए 22 प्रतिशत पोस्ट गुजरात चुनाव से संबंधित थे। इसी अवधि के दौरान फेसबुक पर 242 पोस्ट किए गए, जिनमें से 53 गुजरात चुनाव से संबंधित थे। दूसरी ओर, पिछले सप्ताह सोमवार (21 नवंबर) से रविवार (27 नवंबर) तक मुख्य हैंडल से किए गए 75 प्रतिशत पोस्ट (198 ट्वीट और 194 फेसबुक पोस्ट) राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से संबंधित कार्यक्रमों पर थे। ट्वीट की संख्या सोमवार को सबसे अधिक (14) जबकि शुक्रवार को सबसे कम थी। कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर 90 लाख जबकि फेसबुक पर 63 लाख ‘फॉलोअर’ हैं। -भारतीय जनता पार्टी- भाजपा के मुख्य ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज पर गुजरात में पार्टी की सार्वजनिक रैलियों से संबंधित ट्वीट और पोस्ट की भरमार देखने को मिली। 21 नवंबर से 27 नवंबर के बीच किए गए 40 प्रतिशत से अधिक ट्वीट और 35 प्रतिशत से अधिक फेसबुक पोस्ट गुजरात में पार्टी के प्रचार से संबंधित थे। भाजपा के मुख्य ट्विटर हैंडल से सोमवार को 32 ट्वीट किए गए, जिनमें से 23 गुजरात चुनाव से संबंधित थे। मंगलवार को 63 में से 38, बुधवार को 35 में से 20, बृहस्पतिवार को 46 में से 13, शुक्रवार को 43 में से चार, शनिवार को 40 में से 15 और रविवार को 51 में से 14 ट्वीट गुजरात चुनाव के बारे में थे। इसी तरह, पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 37 प्रतिशत पोस्ट गुजरात चुनाव से संबंधित थे। इसी अवधि के दौरान फेसबुक पर 169 पोस्ट किए गए, जिनमें से 63 गुजरात चुनाव के बारे में थे। भाजपा के ट्विटर हैंडल पर एक करोड़ 95 लाख जबकि फेसबुक पेज पर एक करोड़ 60 लाख ‘फॉलोअर’ हैं। -आम आदमी पार्टी- गुजरात में आक्रामक रूप से प्रवेश करने वाली ‘आप’ ने अपने मुख्य ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज से पार्टी के चुनाव प्रचार और पार्टी प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैलियों का प्रचार किया। ‘आप’ के मुख्य सोशल मीडिया हैंडल पर इस अवधि के दौरान गुजरात चुनाव पर 50 प्रतिशत ट्वीट और 52 प्रतिशत फेसबुक पोस्ट किए गए। ‘आप’ के मुख्य ट्विटर हैंडल पर किए गए 260 में से 131 ट्वीट जबकि 156 में से 81 फेसबुक पोस्ट गुजरात में पार्टी नेताओं की सार्वजनिक रैलियों से संबंधित थे। मुख्य ट्विटर हैंडल पर सोमवार को किए गए 33 में से 25 ट्वीट गुजरात चुनाव को लेकर थे। मंगलवार को 40 में से 31, बुधवार को 30 में से 11, बृहस्पतिवार को 38 में से 13, शुक्रवार को 50 में से छह, शनिवार को 36 में से 13 और रविवार को 33 में से 32 ट्वीट गुजरात चुनाव के बारे में थे। इसी तरह, इसी अवधि के दौरान फेसबुक पर 156 पोस्ट किए गए, जिनमें से 81 गुजरात चुनाव से संबंधित थे। रविवार को किए गए पोस्ट में से 93 प्रतिशत चुनाव के बारे में थे। ‘आप’ के ट्विटर हैंडल पर 64 लाख जबकि फेसबुक पेज पर 55 लाख ‘फॉलोअर’ हैं।

New Delhi Crime : दिल्ली में हथियार के बल पर लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ने का आरोपी गिरफ्तार