Gwalior News : अपने प्रेमी के सामने ही कर दी 3 साल के मासूम की हत्या, छत से फेंक दिया नीचे

Kalyugi mother
Gwalior News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:18 AM
bookmark

Gwalior News : अपने पड़ोसी के साथ अवैध संबंध रखने वाली एक कलयुगी मां ने अपने 3 साल के मासूम को छत से फेंक कर मार डाला। उस मासूम का कसूर बस इतना था कि उसने अपनी मां को 'अंकल की बाहों' में देख लिया था। और उस मासूम को जिस मां ने 9 महीने तक अपने पेट में पाला था, अपना दूध पिलाया था, उसी मां ने बेरहमी से मार डाला।

सुनकर यह घटना किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट जरूर लग सकती है, लेकिन ऐसा है नहीं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल ध्यान सिंह की पत्नी ज्योति राठौर ने अपनी आशिकी छिपाने के लिए ऐसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

Gwalior News in Hindi

घटना 28 अप्रैल की

Gwalior News : घटना 28 अप्रैल की है। इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश होने के बाद अपने जिगर के टुकड़े को मौत की नींद सुलाने वाली कलयुगी मां ज्योति राठौर और उसके पड़ोस में रहने वाले प्रेमी उदय इंदौलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कॉन्स्टेबल ध्यान सिंह ने 28 अप्रैल को प्लास्टिक की दुकान के उदघाटन के लिए कई लोगों को आमंत्रित किया था। आने वालों में महिला का प्रेमी उदय इंदौलिया भी था। भीड़-भाड़ के बीच ज्योति और उदय को छिपकर छत पर जाने का मौका मिल गया और वहां दोनों एक-दूसरे की बाहों में झूलने लगे।

मां के पीछे-पीछे छत पर आ गया था मासूम

Gwalior News : इसी बीच ध्यान सिंह और ज्योति का 3 साल का मासूम सनी उर्फ जतिन राठौर भी अपनी मां के पीछे-पीछे छत पर पहुंच गया। उसने अपनी मां को 'अंकल की बाहों' में झूलते हुए देख लिया, जिससे उसकी मां घबरा गई। उसे लगा कि मासूम जतिन उसके पति के सामने उसके अवैध प्रेम संबंधों की पोल खोल देगा।

इसलिए ज्योति और उसके प्रेमी उदय ने अचानक एक खौफनाक फैसला लिया और सबूत मिटाने के लिए ज्योति ने अपने ही जिगर के टुकड़े को छत से नीचे फेंक दिया। दो मंजिल की ऊंचाई से गिरने के कारण बच्चे के सिर में काफी गंभीर चोटें आई थीं और इलाज के दौरान 29 अप्रैल को जयारोग्य अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

पति सहित सभी ने समझा था हादसा

Gwalior News : ज्योति के पति सहित सभी ने इसे एक हादसा समझा था। उन्हें लग रहा था कि असावधानी के कारण बच्चे का संतुलन बिगड़ गया होगा और वह छत से गिर गया। इस घटना को काफी लंबा समय भी बीत चुका था। लेकिन इस दौरान ज्योति को डरावने सपने आने लगे और उसे सपने में अपना बेटा जतिन दिखाई देने लगा।

इन सपनों से डरकर आखिर उसने अपने पति के सामने अपना पाप स्वीकार कर लिया और सारी सच्चाई उगल दी। सच सुनकर उसके पति के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। फिर भी उसने हिम्मत जुटाकर अपनी पत्नी के कबूलनामे की रिकॉर्डिंग की और आवेदन के साथ थाटीपुर पुलिस को सौंप दिया।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्योति राठौर और उसके प्रेमी उदय इंदौलिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है। लेकिन कलयुगी मां की इस करतूत ने सभी को हैरान करके रख दिया है।

Thank You For Coming Trailer: बेडरूम की बातें अब होगी सार्वजनिक, देखें भूमि पेडणेकर की फिल्म ‘Thank You For Coming’ का ट्रेलर

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

अगली खबर पढ़ें

Delhi Closed New Guidelines : दिल्ली बंद को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन, जाने अब क्या क्या रहेगा प्रतिबंधित

09 copy
Delhi Closed New Guidelines
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:20 PM
bookmark

Delhi Closed New Guidelines: देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 9 व 10 सितंबर को आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर बंद होने वाली सेवाओं को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है। नई गाइडलाइन के अनुसार जहां कुछ सुविधाएं आम दिनों की तरह पूरी तरह से खुली रहेंगी, वहीं दूसरी ओर कुछ कार्यालयों को सुरक्षा के मद्देनजर बंद किया गया है। यहां जाने दिल्ली पुलिस की नई गाइडलाइन...

Delhi Closed New Guidelines

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान जिस रूट से वीवीआइपी का काफिला गुजरेगा उस दौरान पास के मेट्रो स्टेशन के गेट काफिला गुजरने तक बंद किए जा सकते हैं। रविवार को दिल्ली पुलिस ने एक आदेश निकाला है, जिसमें बताया था कि आयोजन के दौरान आठ से 10 सितंबर तक 38 मेट्रो स्टेशन के 67 गेट बंद कर किए जाएंगे।

सोमवार को यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि तीन दिनों तक किसी भी मेट्रो स्टेशन के गेट बंद नहीं किए जाएंगे। केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो यात्रियों के लिए बंद किया जाएगा। अन्य किसी भी मेट्रो स्टेशन पर आवाजाही सामान्य दिनों की तरह जारी रहेगी

दिल्ली पुलिस का DMRC को पत्र

जी 20 समिट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के प्रबंध निदेशक विकास कुमार को पत्र लिखा है। अरोड़ा ने कुमार से अनुरोध किया है कि दिल्ली में 8, 9 और 10 सितंबर को सुबह 4:00 बजे से राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो सेवाएं शुरू की जाए।

इससे G20 शिखर सम्मेलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में शामिल पुलिस कर्मियों के आवागमन में मदद मिलेगी। पुलिस आयुक्त ने अपने पत्र में तर्क दिया है कि विभिन्न स्थानों पर कर्मचारियों के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 5 बजे से रखा गया है।

आपको बता दें कि भारत 9-10 सितंबर तक नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विश्व के कई नेता नई दिल्ली पहुंचेंगे। शिखर सम्मेलन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

गौरतलब है कि भारत ने पिछले साल 1 दिसंबर को जी20 की अध्यक्षता संभाली थी और देश भर के 60 शहरों में जी20 से संबंधित लगभग 200 बैठकें आयोजित की गईं थीं।

Read Also - India or Bharat : ‘इंडिया’ को ‘भारत’ बनाने में खर्च हो सकते हैं इतने हजार करोड़ रुपये

आर्मी की मेडिकल टीम तैनात

जी 20 सम्मेलन के मद्देनजर एम्स, सफदरजंग और आरएमएल अस्पताल में आर्मी की मेडिकल टीम भी तैनात की गई है। ताकि रसायनिक, जैविक और न्यूक्लियर हमले की स्थिति में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इन अस्पतालों के डाक्टरों व पैरामेडिकल कर्मचारियों को भी आर्मी की मेडिकल टीम ने प्रशिक्षित किया है।

उल्लेखनीय है कि एम्स को न्यूक्लियर, सफदरजंग अस्पताल को रसायनिक व आरएमएल को जैविक हमले की स्थिति में इलाज का नोडल अस्पताल बनाया गया है। इसको ध्यान में रखकर ही इन अस्पतालों में तैयारियां की गई है। अस्पतालों के मुख्य गेट पर हेल्पलाइन डेस्क बनाया गया है औरडी-कंटेमिनेशन के लिए शावर लगाए गए हैं।

बताया जा रहा है कि आरएमएल में आर्मी के 25 सदस्यीय मेडिकल टीम तैनात की गई है। जिसमें डाक्टर भी शामिल हैं। एम्स में आर्मी के 20 सदस्यों की टीम की ड्यूटी लगाई है। सफदरजंग अस्पताल में भी आर्मी की मेडिकल टीम लगाई है। सफदरजंग अस्पताल में देश का सबसे बड़ा बर्न व प्लास्टिक सर्जरी सेंटर है। इस वजह से इस बर्न सेंटर में रसायनिक बर्न के इलाज की व्यवस्था की गई है।

क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा

वीवीआइपी के काफिले निकलने के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पांच से 10 मिनट के लिए मेट्रो के गेट से आवाजाही को बंद किया जा सकता है।

नई दिल्ली पुलिस जिला और एनडीएमसी क्षेत्र को सुरक्षा और यातायात के लिए पुलिस द्वारा नियंत्रित किया जाएगा।

नई दिल्ली में रहने वालों के साथ ही रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे आने-जाने वालों को नहीं रोका जाएगा। सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली इलाके में रहने वाले लोग आवाजाही के लिए अपनी गाड़ियों के अलावा आटो-टैक्सी का इस्तेमाल कर सकेंगे, लेकिन सफर के दौरान उन्हें अपने पते से संबंधित दस्तावेज रखने होंगे। एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली तक घर जाने वालों को भी प्रवेश मिलेगा। स्वास्थ्य सेवाओं एवं सिविक सेवाओं में लगे कर्मचारियों को भी आइकार्ड दिखाकर प्रवेश मिलेगा।

दिल्ली की सभी सीमाओं से मालवाहक वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा, लेकिन आवश्यक वस्तुएं जैसे सब्जी, दूध, फल, दवाइयां आदि लेकर आने वाले वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए यातायात पुलिस की तरफ से एंट्री पास जारी किए गए हैं।

डाक सेवा, स्वास्थ्य सेवा, पैथ लैब सेवा और खाने की डिलीवरी करने जैसे पेशे से जुड़े लोगों को प्रवेश मिलेगा, लेकिन आनलाइन सामान डिलीवरी वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा। जी-20 के दौरान भी खुले रहेंगे डीडीए के सभी खेल परिसर

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भी दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के सभी खेल परिसर तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे। डीडीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार आठ, नौ व 10 सितंबर को सभी 15 खेल परिसर एवं दोनों गोल्फ कोर्स तथा उनमें मिलने वाली सभी सुविधाएं आम दिनों की तरह ही चालू रहेंगी।

डीडीए के मुताबिक सभी खेल परिसरों और गोल्फ कोर्स के सदस्यों को मोबाइल पर एसएमएस एवं ईमेल के जरिये भी सूचना भेजी जा रही है। मालूम हो कि डीडीए के इन सभी खेल परिसरों और गोल्फ कोर्सों में बड़ी संख्या में दिल्ली वासी सदस्य बने हुए हैं। बहुत से लोग स्थायी सदस्य हैं तो काफी अल्पावधि के लिए इनकी सदस्यता लेते हैं। यहां पर खानपान सहित और भी अनेक सुविधाएं उपलब्ध हैं। Delhi Closed New Guidelines

जब सुप्रीम कोर्ट में बोली थी मोदी सरकार, इंडिया का नाम बदलने की जरुरत नहीं

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Women's Reservation Bill : महिला आरक्षण विधेयक से INDIA गठबंधन को तोड़ेगी मोदी सरकार, ये है बड़ा हथियार!

Womens reservation bill
Women’s Reservation Bill Passed
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:44 PM
bookmark

Women's Reservation Bill : मोदी सरकार ने विपक्षी दलों के गठबंधन यानी इंडिया (INDIA) के बीच मतभेद पैदा करने की पूरी तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन को तोड़ने की शुरुआत संसद के पांच दिन के विशेष सत्र (Special Session) के दौरान होने वाली है। इसके लिए मोदी सरकार महिला आरक्षण विधेयक (Women's Reservation Bill) का हथियार के रूप में उपयोग कर सकती है।

Parliament Special Session : बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले दिनों अचानक 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा करके सभी को चौंका दिया है। कहा जा रहा है कि इस 5 दिवसीय विशेष सत्र के दौरान मोदी सरकार बड़े दांव खेलने की तैयारी में है। इस सत्र में कई विधेयक लाकर विपक्षी दलों के गठबंधन को पटखनी देने की तैयारी चल रही है। हालांकि सरकार ने अभी तक इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं किया है।

Women's Reservation Bill News in Hindi

विपक्षी दलों को सियासी भूचाल में फंसाने की तैयारी

इस बीच जो बातें छनकर सामने आ रही हैं, उनके अनुसार मोदी सरकार सत्र के दौरान महिला आरक्षण विधेयक लाकर विपक्षी दलों को सियासी भूचाल में फंसाने की तैयारी में भी है। विपक्षी गठबंधन में शामिल कई दल महिला आरक्षण विधेयक के पक्ष में और कई दल इसके खिलाफ खड़े नजर आते रहे हैं।

यहां इस बात पर ध्यान देना भी जरूरी है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कुछ समय पहले ही कहा था कि अब वह दिन बहुत नजदीक है, जब संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को बराबर प्रतिनिधित्व मिलेगा। इस बयान से भी विशेष सत्र के दौरान मोदी सरकार की ओर से महिला आरक्षण विधेयक पेश किए जाने की संभावनाओं को मजबूती मिलती है।

यूपीए सरकार ने 13 साल पहले ही राज्यसभा से करवा लिया था पारित

Women's Reservation Bill : जहां तक महिला आरक्षण विधेयक की बात है, तो इस बात को लेकर विपक्षी गठबंधन के नेता एकमत नजर नहीं आ रहे हैं। लगभग 13 साल पहले 2010 में ही तत्कालीन यूपीए सरकार ने इस विधेयक को राज्यसभा से पारित करवा लिया लिया था, लेकिन क्षेत्रीय दलों के विरोध के कारण वह इसे लोकसभा से पारित नहीं करवा सकी थी।

हालांकि महिला आरक्षण विधेयक पर कांग्रेस का रुख पहले से ही साफ है और वह इस विधेयक के समर्थन में नजर आती है। लेकिन नए-नए बने INDIA गठबंधन के बाकी के दल महिला आरक्षण विधेयक पर अलग-अलग राय रखते हैं। कई क्षेत्रीय दल महिला आरक्षण के आमदार जातिगत आरक्षण को भी शामिल करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

तेलंगाना के सीएम की बेटी ने की है समर्थन की अपील

Women's Reservation Bill : कुल मिलाकर आज विपक्ष के INDIA गठबंधन में शामिल दलों और उनकी राजनीतिक मानसिकता की भी कमोबेश यही स्थिति है। इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव की बेटी कविता ने 47 राजनीतिक दलों को पत्र भेजकर संभावित महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन देने की अपील करके विपक्षी गठबंधन में ही खलबली मचा दी है।

माना जा रहा है कि महिला आरक्षण विधेयक पेश करके मोदी सरकार देश की आधी आबादी यानी महिलाओं को अपनी तरफ खींचने की दिशा में एक बड़ी तैयारी में है। दूसरी ओर इस विषय पर अलग-अलग राय रखने वाले दलों के INDIA गठबंधन में फूट डालने के लिए भी यह दांव ब्रह्मास्त्र का काम कर सकता है।

जब सुप्रीम कोर्ट में बोली थी मोदी सरकार, इंडिया का नाम बदलने की जरुरत नहीं

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।