Noida News : एचसीएल साइक्लोथॉन-2023 के विजेताओं को बांटे जाएंगे 32 लाख रूपये के पुरस्कार

Pic 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Jan 2023 09:41 PM
bookmark
Noida News :  नोएडा । पर्यावरण के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एचसीएल फाउंडेशन (HCL Foundation) द्वारा एचसीएल साइक्लोथॉन-2023 (HCL Cyclothon-2023) का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न वर्गों में विजेताओं को 32 लाख रूपये के पुरस्कार (Award) दिये जाएंगे। इस साईक्लोथॉन की घोषणा करते हुए इवेंट डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा (Abhishek Mishra) ने बताया कि 19 मार्च को साइक्लोथॉन-2023 के आयोजन में 19-35 आयु वर्ग के लिए 60 किमी की रोड रेस (Road Race) होगी। जिसमें केवल साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) के लाइसेंस धारक साइक्लिस्ट (Cyclist) ही हिस्सा लेंगे। एमेचर श्रेणी में 18-35 आयु वर्ग के लोग हिस्सा लेंगे। यह 60 किमी की रेस होगी। वहीं एमबीटी रेस (माउंटेन बाइक) के लिए 30 किमी की रेस होगी। जिसमें 35 आयु वर्ग के साइक्लिस्ट (Cyclist)  भी भाग ले सकेंगे। इसके अलावा ग्रीन राइड में 18 से अधिक आयु वर्ग के लोग भी हिस्सा ले सकेंगे। यह रेस 15 किमी की होगी। इस साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 फरवरी (February 28) होगी। पंजीकरण के लिए www.hclcyclothon.com वेब साइट पर विवरण देखा जा सकता है।

Noida News

लॉचिंग के वक्त माउंटेन बाइकिंग रेस के चैंपियन शिवेन, रोड रेस के इंडियन चैंपियन हर्षवीर सिंह सेखान (Harshveer Singh Sekhan ) तथा स्वस्ती सिंह (Swasti Singh) को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान साइक्लोथोन की जर्सी भी लांच की गई। कार्यक्रम में एशियन साइक्लिंग फैडरेशन के सेक्रेट्री जनरल ओंकार सिंह, एचसीएल कॉर्पोरेशन के प्रेसीडेंट (स्ट्रेटजी) सुंदर महालिंगम तथा साइक्लोथॉन के इवेंट डायरेकटर अभिषेक मिश्रा भी मौजूद थे।

Noida News

लांचिंग के वक्त वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उप्र के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल (Navneet Sehgal) ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि खेल तथा खिलाडिय़ों को प्रत्सोहित करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि एचसीएल की यह पहल सराहनीय है। यह कार्यक्रम बहुत ही उपयुक्त समय पर शुरू हो रहा है। जब भारत ने जी-20 ( G-20) का नेतृत्व संभाला है तथा नोएडा (Noida) मेजबानी करने वाले शहरों में एक है।

Mumbai News : मुंबई में ठगी करते थे नोएडा और गाजियाबाद के युवक

अगली खबर पढ़ें

Wrestling Federation of India : सरकार की संदेशवाहक बनी बबीता फोगाट, पहलवानों ने की नये महासंघ की मांग

13 14
Wrestling Federation of India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:38 AM
bookmark

Wrestling Federation of India : नयी दिल्ली। तीन बार राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता और भाजपा नेता बबीता फोगाट बृहस्पतिवार को सरकार की ‘संदेशवाहक’ बनी और धरने पर बैठे पहलवानों को उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया जो भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग कर रहे हैं।

Wrestling Federation of India

तीन बार की राष्ट्रमंडल चैम्पियन विनेश फोगाट और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया तथा साक्षी मलिक समेत भारत के शीर्ष पहलवान जंतर मंतर पर लगातार दूसरे दिन धरने पर बैठे । वे डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं जिन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये गए हैं ।

पूर्व पहलवान बबीता धरना स्थल पर आई और पहलवानों की मांगे सुनी।

उन्होंने कहा कि मैं हल निकालने की कोशिश करूंगी। मैं पहले पहलवान हूं और फिर राजनेता। मैं इनका दर्द समझती हूं और मैं इनकी मांगे पूरी करने की कोशिश करूंगी।’’

बजरंग, अंशु मलिक, साक्षी और विनेश ने मांग की है कि डब्ल्यूएफआई को भंग करके नया महासंघ बनाया जाये।

बबीता के जाते ही पहलवानों में से बजरंग, उनकी पत्नी संगीता, विनेश, सरिता मोर, अंशु मलिक, अंतिम पंघाल को खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने भी बातचीत के लिये बुलाया।

विनेश ने बुधवार को दावा किया कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष कई साल से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं । सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया है ।

विनेश ने यह भी आरोप लगाया कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में कई कोचों ने महिला पहलवानों का शोषण किया है ।

Hollywood : नेटफ्लिक्स पर 11 अगस्त से आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’

अगली खबर पढ़ें

Wrestles On Protest - पहलवान सड़क पर ....फेडरेशन के अधिकारी पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Picsart 23 01 19 10 44 51 089
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Jan 2023 04:21 PM
bookmark
Wrestles on Protest - देश की शीर्ष पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह के तानाशाही रवैए के खिलाफ बुधवार को धरने पर बैठे । पहलवानों की मांग है कि जब तक प्रधानमंत्री या गृहमंत्री उनकी बात नहीं सुनेंगे तब तक वो धरने से नहीं उठेंगे। उनका कहना है अधिकारी को तुरंत पद से हटाया जाए। गौरतलब है रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) बीजेपी के सांसद है।

जंतर मंतर पर भारत के टॉप पहलवानों का जमावड़ा -

दिल्ली के जंतर मंतर पर इस समय भारत के जाने-माने पहलवानों का जमावड़ा लगा हुआ है। ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पुनिया साक्षी मलिक कॉमनवेल्थ चैंपियन विनेश फोगाट जैसे कई बड़े पहलवान रेसलिंग फेडरेशन के खिलाफ धरने पर बैठे (Wrestles On Protest ) हुए हैं। धरने पर बैठे पहलवानों का कहना है कि देश के लिए मेडल जीतने के बावजूद फेडरेशन में उन्हें वह सम्मान नहीं दिया जा रहा है जिसके वे हकदार है।

फेडरेशन अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के रवैए से परेशान है पहलवान -

धरने पर बैठे पहलवानों ने अभी अपनी मांगों को विस्तार में नहीं बताया है, लेकिन इस धरने की वजह स्पष्ट है। पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के रवैए से परेशान है। बजरंग पुनिया ने ट्वीट किया है कि -"फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है। कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है। लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए। अब लड़ना पड़ेगा हम पीछे नहीं हटेंगे।"

Wrestles on Protest -

दूसरी तरफ कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगा चुके विनेश फोगाट ने भी ट्वीट किया है कि -"खिलाड़ी आत्मसम्मान चाहता है, और पूरी शिद्दत के साथ ओलंपिक और बड़े खेलों के लिए तैयारी करता है। लेकिन अगर फेडरेशन उसका साथ ना दे मनोबल टूट जाता है। लेकिन अब हम नहीं झुकेंगे अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे।"

फेडरेशन के खिलाफ 30 पहलवान उतरे हैं धरने पर -

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ बजरंग पुनिया (Bajrang Punia), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), साक्षी मलिक (Sakshi Malik), सरिता मोर (Sarita More), संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat), सत्यव्रत मलिक (Satyavrat Malik), जितेंद्र किन्हा (Jitendra Kinha), और सुमित मलिक (Sumit Malik) समेत 30 बड़े पहलवान धरने पर उतरे हैं। धरने पर बैठे पहलवानों ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से अपनी बात सुनने की गुहार लगाई है। बजरंग पुनिया ने कहा कि -"देश के सभी पहलवान एक साथ हैं। हम शांति से बात का समाधान चाहते हैं। हम फेडरेशन का बदलाव चाहते हैं। प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री कुछ करेंगे इसकी हमें उम्मीद है।" धरने पर बैठेंगे पहलवानों का फेडरेशन के अध्यक्ष पर आरोप है कि वह शोषण करते हैं, लड़कियों के साथ शोषण करते हैं। हालांकि जिन लड़कियों के साथ शोषण हुआ है उनकी इज्जत का हवाला देते हुए, उनका नाम लेने से इनकार किया गया है।

Ind VS NZ 1ST ODI: भारत ने पहले वनडे मुकाबले में हासिल की जीत, न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया

Wrestler on strike against wrestling federation of India देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।