Friday, 26 April 2024

Ind VS NZ 1ST ODI: भारत ने पहले वनडे मुकाबले में हासिल की जीत, न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया

Ind VS NZ 1ST ODI: शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक की वजह से भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन…

Ind VS NZ 1ST ODI: भारत ने पहले वनडे मुकाबले में हासिल की जीत, न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया

Ind VS NZ 1ST ODI: शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक की वजह से भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हराकर सीरीज का पहला मुकाबला जीत लिया है। न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंद पर 140 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन वे टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए थे। इस जीत से मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो चुकी है।

इस फॉर्मेट में भारतीय टीम 4 साल (Ind VS NZ 1ST Odi) बाद न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब हुई है। इससे पहले 2019 में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया था। उसके बाद से 8 मुकाबले खेले गए, लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं मिली थी।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन का टारगेट बना दिया था। गिल ने वनडे करियर की शानदार पारी खेली थी। वे 149 गेंदों में 208 रन बनाने के बाद आउट हो गए थे। गिल ने हार्दिक पंड्या (28 रन), सूर्यकुमार यादव (31 रन) और रोहित शर्मा के साथ शानदार अर्धशतकीय साझेदारी बनाया था। उन्होंने पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 74, सूर्या के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन और रोहित के साथ 60 रन की साझेदारी बनाया था।

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड (Ind VS NZ 1ST ODI) 49.2 ओवर में 337 रन बनाकर सीमित हो गई थी। माइकल ब्रेसवेल ने वनडे करियर का शानदार शतक लगाया था। जबकि मिचेल सेंटनर (57 रन) ने तीसरी फिफ्टी बनाने में कामयाब हुए थे। इन दोनों ने 7वें विकेट के लिए 162 रन बना लिया था।

स्लॉग ओवर्स में बना रहा शानदार रोमांच

एक समय न्यूजीलैंड ने 131 रन पर 6 विकेट चले गए थे। उस समय न्यूजीलैंड की हालत कमजोर लग रही थी। लेकिन ब्रेसवेल-सेंटनर की साझेदारी ने न्यूजीलैंड को मैच में शानदार वापसी किया था। फिर स्लॉग ओवर में मोहम्मद सिराज ने 46वें ओवर में 2 विकेट झटक कर भारत को बढ़त दिलाने में कामयाब हुए थे।

रोमांच मैच में बना हुआ था। आखिरी ओवर में कीवियों को 20 रन चाहिए था। जबकि भारत को एक विकेट की जरुरत थी। 50वां ओवर फेंकने वाले शार्दुल ठाकुर की पहली बॉल पर ब्रेसवेल ने शानदार छक्का लगाया था। फिर ठाकुर ने वाइड बॉल किया था। शार्दुल ने ओवर की तीसरी बॉल यॉर्कर डाली और ब्रेसवेल इस बॉल पर LBW आउट हो गए थे।

शुभमन गिल बने प्लेयर आफ द मैच

शानदार पारी खेलने वाले शुभमन गिल को प्लेयर आफ द मैच दिया गया। उन्होंने शानदार 149 गेंदों में 208 रन की पारी खेली थी।

Related Post