इश्क, लालच और साजिश का खूनी तिकड़म, सोनम रघुवंशी के क्राइम पार्टनर्स ने खोली पोल

हत्या के वक्त घटनास्थल पर मौजूद थी सोनम
इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चारों ने यह भी बताया कि हत्या के वक्त सोनम रघुवंशी खुद घटनास्थल पर मौजूद थी और सोनम ने अपने पति को अपनी आंखों के सामने मरते हुए देखा लेकिन कुछ नहीं किया।हत्या के बाद शिलॉन्ग पहुंचे आरोपी
इंदौर के एसीपी पूनम चंद यादव ने बताया कि सबसे पहला वार विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने किया था। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने कैसे राजा रघुवंशी को बर्बरता से मार डाला और फिर उसकी लाश को एक गहरी खाई में फेंक दिया, ताकि सबूत न बचे। हत्या के बाद विशाल, आकाश और आनंद नाम के तीन आरोपी ट्रेन बदलते हुए गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग तक पहुंचे जहां सोनम पहले से मौजूद थी। इस पूरी यात्रा का खर्च सोनम के प्रेमी और साजिशकर्ता राज कुशवाहा ने उठाया जो खुद इंदौर में रुका रहा।शिलॉन्ग में सच से भागती सोनम
सोनम को लगा था कि अपराध की यह गुत्थी कभी नहीं सुलझेगी। उसे भरोसा था कि उसके प्रेमी और क्राइम पार्टनर्स उसका नाम नहीं उगलेंगे। लेकिन पुलिस की पूछताछ में जैसे ही दबाव बना, चारों आरोपियों ने न केवल अपना जुर्म कबूल किया बल्कि यह भी साफ कर दिया कि सोनम ही इस हत्या की मास्टरमाइंड थी। अब सवाल यह है कि शिलॉन्ग में छुपी सोनम कब तक पुलिस से बच पाएगी? इंदौर पुलिस की टीम जल्द ही सोनम से कड़ी पूछताछ करने वाली है। Sonam Raghuvanshiपुलिस पूछताछ में गंभीर रही सोनम, बार-बार जताई सिरदर्द की शिकायत
ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।
देश–दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।
अगली खबर पढ़ें
हत्या के वक्त घटनास्थल पर मौजूद थी सोनम
इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चारों ने यह भी बताया कि हत्या के वक्त सोनम रघुवंशी खुद घटनास्थल पर मौजूद थी और सोनम ने अपने पति को अपनी आंखों के सामने मरते हुए देखा लेकिन कुछ नहीं किया।हत्या के बाद शिलॉन्ग पहुंचे आरोपी
इंदौर के एसीपी पूनम चंद यादव ने बताया कि सबसे पहला वार विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने किया था। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने कैसे राजा रघुवंशी को बर्बरता से मार डाला और फिर उसकी लाश को एक गहरी खाई में फेंक दिया, ताकि सबूत न बचे। हत्या के बाद विशाल, आकाश और आनंद नाम के तीन आरोपी ट्रेन बदलते हुए गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग तक पहुंचे जहां सोनम पहले से मौजूद थी। इस पूरी यात्रा का खर्च सोनम के प्रेमी और साजिशकर्ता राज कुशवाहा ने उठाया जो खुद इंदौर में रुका रहा।शिलॉन्ग में सच से भागती सोनम
सोनम को लगा था कि अपराध की यह गुत्थी कभी नहीं सुलझेगी। उसे भरोसा था कि उसके प्रेमी और क्राइम पार्टनर्स उसका नाम नहीं उगलेंगे। लेकिन पुलिस की पूछताछ में जैसे ही दबाव बना, चारों आरोपियों ने न केवल अपना जुर्म कबूल किया बल्कि यह भी साफ कर दिया कि सोनम ही इस हत्या की मास्टरमाइंड थी। अब सवाल यह है कि शिलॉन्ग में छुपी सोनम कब तक पुलिस से बच पाएगी? इंदौर पुलिस की टीम जल्द ही सोनम से कड़ी पूछताछ करने वाली है। Sonam Raghuvanshiपुलिस पूछताछ में गंभीर रही सोनम, बार-बार जताई सिरदर्द की शिकायत
ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।
देश–दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







