इश्क, लालच और साजिश का खूनी तिकड़म, सोनम रघुवंशी के क्राइम पार्टनर्स ने खोली पोल

Sonam Raghuvanshi 1 1 1
Sonam Raghuvanshi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:57 PM
bookmark
Sonam Raghuvanshi : राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझ रही है। इंदौर के कारोबारी राजा की हत्या की साजिश में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) का काला सच दुनिया के सामने आया है। राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) के केस ने न केवल एक दिल दहला देने वाली साजिश से पर्दा उठाया है बल्कि यह भी दिखा दिया है कि किस तरह प्यार, लालच और धोखे का खेल एक जान ले सकता है।

हत्या के वक्त घटनास्थल पर मौजूद थी सोनम

इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चारों ने यह भी बताया कि हत्या के वक्त सोनम रघुवंशी खुद घटनास्थल पर मौजूद थी और सोनम ने अपने पति को अपनी आंखों के सामने मरते हुए देखा लेकिन कुछ नहीं किया।

हत्या के बाद शिलॉन्ग पहुंचे आरोपी

इंदौर के एसीपी पूनम चंद यादव ने बताया कि सबसे पहला वार विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने किया था। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने कैसे राजा रघुवंशी को बर्बरता से मार डाला और फिर उसकी लाश को एक गहरी खाई में फेंक दिया, ताकि सबूत न बचे। हत्या के बाद विशाल, आकाश और आनंद नाम के तीन आरोपी ट्रेन बदलते हुए गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग तक पहुंचे जहां सोनम पहले से मौजूद थी। इस पूरी यात्रा का खर्च सोनम के प्रेमी और साजिशकर्ता राज कुशवाहा ने उठाया जो खुद इंदौर में रुका रहा।

शिलॉन्ग में सच से भागती सोनम

सोनम को लगा था कि अपराध की यह गुत्थी कभी नहीं सुलझेगी। उसे भरोसा था कि उसके प्रेमी और क्राइम पार्टनर्स उसका नाम नहीं उगलेंगे। लेकिन पुलिस की पूछताछ में जैसे ही दबाव बना, चारों आरोपियों ने न केवल अपना जुर्म कबूल किया बल्कि यह भी साफ कर दिया कि सोनम ही इस हत्या की मास्टरमाइंड थी। अब सवाल यह है कि शिलॉन्ग में छुपी सोनम कब तक पुलिस से बच पाएगी? इंदौर पुलिस की टीम जल्द ही सोनम से कड़ी पूछताछ करने वाली है। Sonam Raghuvanshi

पुलिस पूछताछ में गंभीर रही सोनम, बार-बार जताई सिरदर्द की शिकायत

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

नॉर्वे में गूंजा भारत का नाम, गुकेश ने रच दिया इतिहास

D Gukesh
D Gukesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:32 PM
bookmark
D Gukesh : भारत के शतरंज के युवा मास्टर डी गुकेश ने नॉर्वे चेस चैंपियनशिप (Norway Chess Championship) में धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखा है। लगातार दूसरी जीत हासिल करते हुए उन्होंने हमवतन अर्जुन एरिगैसी (Arjun Erigaisi) को सातवें राउंड में कड़ी टक्कर के बीच हराया। यह उनकी क्लासिकल शतरंज में अर्जुन एरिगैसी पर पहली जीत है जिसने पिछले दौर में उनसे जीत दर्ज की थी। 19 वर्षीय गुकेश ने इस मुकाबले में अपने खेल का जलवा बिखेरते हुए एरिगैसी से अपनी हार का बदला भी चुकता कर लिया है और अब 11.5 अंक के साथ टॉप-3 में शामिल हो गए हैं।

कार्लसन को हराने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने गुकेश

इससे पहले गुकेश ने विश्व के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी और नॉर्वे के स्टार मैग्नस कार्लसन को भी हराकर सबको चौंका दिया था। इस जीत के साथ वे रमेशबाबू प्रज्ञानानंद के बाद प्रतियोगिता के इतिहास में कार्लसन को हराने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। फिलहाल, अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना 12.5 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं जिन्होंने चीन के वेई यी को मात दी। वहीं, कार्लसन 11 अंकों के साथ तीसरे और हिकारू नाकामुरा 8.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

गुकेश ने उठाया मौके का फायदा

इससे पहले टूर्नामेंट के पहले दौर में कार्लसन ने गुकेश को रोमांचक मुकाबले में हराया था, जो गुकेश का क्लासिकल शतरंज में पहला बड़ा मैच था। इस अप्रत्याशित जीत पर गुकेश के कोच ग्रैंडमास्टर विष्णु प्रसन्ना ने उनके जज्बे की प्रशंसा करते हुए कहा, "गुकेश ने हारते हुए भी संघर्ष नहीं छोड़ा और जैसे-जैसे समय कम होता गया उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया। उनका इरादा जीतने का था या नहीं यह कहना मुश्किल है लेकिन उनकी खुशी साफ थी।"

मैग्नस कार्लसन ने गुकेश की जमकर की तारीफ

मैग्नस कार्लसन ने भी डी गुकेश की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे याद है कि मैं भी उस उम्र में था जब जज्बा आपकी चालों से भी ज्यादा मायने रखते हैं। गुकेश ने बड़ी बेहतरी से संघर्ष किया और मौके का फायदा उठाया। ऐसी स्थिति में मौका हाथ से निकलना मेरे लिए भी खतरा होता।"

आज ही के दिन गूंजा था बंटवारे का संदेश, जानिए विभाजन से जुड़े अहम तथ्य

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

शेयर बाजार में अचानक आई अंधड़, 800 अंकों की गिरावट, थमी निवेशकों की सांसे

शेयर बाजार में अचानक आई अंधड़, 800 अंकों की गिरावट, थमी निवेशकों की सांसे
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:53 PM
bookmark
Stock Market Crash : शेयर बाजार में आज (मंगलवार) को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। दोपहर के सत्र में सेंसेक्स करीब 800 अंक लुढ़ककर 80,644.56 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 200 अंक टूटकर 24,521.10 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। मिडकैप, स्मॉलकैप और बैंकिंग सेक्टर में भारी दबाव से यह गिरावट और गहराई। विशेष रूप से IT और हैवीवेट शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली जबकि अमेरिकी जांच एजेंसी द्वारा अडानी ग्रुप के खिलाफ इरानी पेट्रोलियम से जुड़े मामले में जांच शुरू करने की खबर ने समूह के शेयरों पर तगड़ा असर डाला।

क्या है गिरावट की बड़ी वजह?

अडानी ग्रुप पर अमेरिकी जांच: अडानी पोर्ट और अडानी एनर्जी जैसे शेयरों में 2-3% तक की गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप और स्मॉलकैप पर दबाव: YES बैंक, OLA इलेक्ट्रिक, सुजलॉन एनर्जी और IFCI जैसे शेयरों में 4-10% तक की गिरावट देखी गई। ग्लोबल टैरिफ को लेकर चिंता और मुनाफावसूली: वैश्विक संकेतों और नीतिगत अनिश्चितता ने बाजार की धारणा को कमजोर किया।

किस सेक्टर में कितना असर?

मिडकैप: YES बैंक में 10%, ओला इलेक्ट्रिक में 7%, सुजलॉन में 4% की गिरावट। स्मॉलकैप: रिलायंस पावर में 4.5%, IFCI में 3%, IDBI बैंक में करीब 3% की गिरावट। लार्जकैप: ICICI प्रूडेंशियल 3.37%, अडानी पोर्ट्स 2.54%, अडानी एनर्जी 2.26% टूटा।

निवेशकों की दौलत में भारी सेंध

शेयर बाजार की इस गिरावट से निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। BSE का कुल मार्केट कैप 445.50 लाख करोड़ रुपये से घटकर 443.52 लाख करोड़ रुपये पर आ गया यानी एक ही दिन में करीब 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान। वहीं BSE के टॉप-30 शेयरों में सिर्फ महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) हरे निशान पर रहा, बाकी सभी शेयर लाल निशान में नजर आए। BSE में कुल 4,055 में से 1,732 शेयरों में तेजी रही, जबकि 2,165 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। Stock Market Crash

आप भी बन सकते हैं लाइफ इंश्योरेंस एजेंट, जानिए आसान और सही तरीका

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।