Monday, 16 June 2025

पुलिस पूछताछ में गंभीर रही सोनम, बार-बार जताई सिरदर्द की शिकायत

Sonam Raghuvanshi : इंदौर की सोनम रघुवंशी, जिस पर अपने ही पति की निर्मम हत्या का आरोप है, अब देशभर…

पुलिस पूछताछ में गंभीर रही सोनम, बार-बार जताई सिरदर्द की शिकायत

Sonam Raghuvanshi : इंदौर की सोनम रघुवंशी, जिस पर अपने ही पति की निर्मम हत्या का आरोप है, अब देशभर में बहस का विषय बन चुकी हैं। शादी के चंद हफ्तों बाद हुए इस हत्या कांड के बाद सोनम को गाजीपुर से शिलॉन्ग तक ले जाया जा रहा है। शादी के महज एक महीने बाद हुए इस सनसनीखेज मामले में सोनम को गाजीपुर से बिहार, कोलकाता और गुवाहाटी होते हुए लंबा सफर तय कराना पड़ रहा है। पुलिस के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान सोनम पूरी तरह मौन रही और सिरदर्द की शिकायत करती रहीं, जबकि खाने-पीने से साफ इनकार कर दिया।

गाजीपुर से शिलॉन्ग तक पुलिस सुरक्षा में सोनम

सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बिहार, कोलकाता, गुवाहाटी होते हुए मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग तक ले जाया जा रहा है। यह पूरा सफर कड़ी पुलिस निगरानी में हो रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने पूरे रास्ते बातचीत से परहेज किया और केवल सिरदर्द की बात दोहराई। यात्रा के दौरान पुलिस ने कई बार भोजन की पेशकश की, लेकिन सोनम ने उसे ठुकरा दिया। अब पुलिस को उम्मीद है कि शिलॉन्ग पहुंचकर पूछताछ में नई जानकारियां मिलेंगी।

साजिश का बड़ा नेटवर्क का पर्दाफाश

मेघालय पुलिस ने जांच में खुलासा किया है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई थी।  पुलिस ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए बुलाए गए चार पेशेवर हत्यारों को पकड़ लिया है। पूछताछ में इन शूटरों ने हत्या की योजना, सोनम की भूमिका और पैसों के लेन-देन से जुड़ी अहम बातें उजागर की हैं। मामले की जांच तेजी से जारी है और पुलिस इस कांड के और भी कई पहलुओं को सामने लाने में लगी हुई है।    Sonam Raghuvanshi

बेंगलुरु भगदड़ पर हाईकोर्ट सख्त , 12 जून तक महाधिवक्ता से मांगा जवाब

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post