UP News : 10 दिन तक नाती के शव के पास बैठी रही नानी, जानें पूरा मामला

28 13
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:32 AM
bookmark

UP News /बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहरीपुरवा के एक मकान में मानसिक रूप से अस्वस्थ बुजुर्ग महिला को अपने 17 वर्षीय नाती के शव के साथ रहते पाया गया है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि करीब 10 दिन पुराने शव से भीषण दुर्गंध आ रही थी। एक मकान से दुर्गंध आने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया और बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है।

UP News

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नगर कोतवाली के मोहारीपुरवा मोहल्ले के निवासियों ने पुलिस को सूचित किया कि एक मकान से आने वाली दुर्गंध के कारण आसपास रहना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम जब घर में दाखिल हुई तो उसने देखा कि करीब 65 साल की वृद्ध महिला मिथिलेश अपने 17 साल के नाती के शव के पास बैठी थी और शव से भीषण दुर्गंध आ रही थी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मिथिलेश मानसिक रोगी है और करीब छह साल पहले उसकी बड़ी बेटी और दामाद की मृत्यु होने के बाद से ही नाती उसके साथ रहता था। पुलिस ने बताया कि मिथिलेश के इलाज की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह ने बताया कि मृत किशोर की उम्र करीब 17 साल है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। सिंह ने कहा कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चलेगा।

उन्होंने बताया की मिथिलेश के पति सरकारी नौकरी में थे और उनकी मृत्यु के बाद घर का खर्च पेंशन से चलता था। मिथिलेश की दो बेटियां हैं जिनमें से एक की मृत्यु हो चुकी है जबकि दूसरी बेटी लखीमपुर खीरी में रहती है और उसे घटना की सूचना दे दी गई है। UP News

UP News : ‘बचपन के प्यार’ को दी ऐसी मौत कि कांप उठी रूह

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : “संघ” हुआ अचानक सक्रिय! क्यों 5 दिन तक यूपी में रहेंगे प्रमुख ?

14 30
"Sangh" became active for the general elections of Lok Sabha, Sangh chief will remain in UP for 5 days
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 06:13 PM
bookmark
UP News :  अगले साल होने वाले लोकसभा के आम चुनाव को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) अभी से सक्रिय हो गया है। इसी सक्रियता के तहत RSS के प्रमुख मोहन भागवत 5 दिन के दौरे पर उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। उनके इस दौरे को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। संघ के सूत्रों का दावा है कि इस 5 दिवसीय दौरे में संघ प्रमुख अपने संगठन के पेंच कसेंगे।

UP News

RSS के अंतरंग सूत्रों ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागत 1 से 5 जुलाई तक उप्र के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान उनका कार्यक्रम लखनऊ के साथ-साथ अयोध्या जाने का भी है। अयोध्या में वे राम मंदिर के निर्माण की गति का स्वयं निरीक्षण करेंगे। साथ ही पूर्वी उप्र की संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में भी भाग लेंगे। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेताओं का भी उनसे मिलने का कार्यक्रम है।

Noida News : पत्नी ने नहीं बनाए अप्राकृतिक संबंध तो पति ने किया ये काम

लोकसभा चुनाव से जुड़ा है दौरा राजनैतिक विश्लेषकों का मत है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का यूपी दौरा अगले साल होने वाले लोकसभा के आम चुनाव से जुड़ा है। सब जानते हैं कि उप्र देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। इसी प्रदेश से लोकसभा के 80 सांसद चुने जाते हैं। कहा भी जाता है कि उप्र को जीतने वाला ही दिल्ली पर राज करता है। संघ प्रमुख के दौरे को इसी पूरे अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है।

UP News

UP News : खतना प्रकरण में अस्पताल का लाइसेंस निलंबित, नये मरीज भर्ती करने पर रोक

भाजपा व संघ के बीच तालमेल लगातार खबरें आ रही हैं कि उप्र में आरएसएस व भाजपा के बीच तालमेल का अभाव है। जबसे संगठन मंत्री सुनील बंसल को यूपी से हटाकर उनके स्थान पर धर्मपाल सैनी को तैनात किया गया है, तब से तालमेल और कम हो गया है। भाजपा व संघ दोनों तरफ से लगातार शिकायतें की जा रही हैं कि आपस में तालमेल नहीं हो रहा है। संघ के सूत्रों का कहना है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत यूपी में आकर इस तालमेल की कमी को पूरा करेंगे तथा भविष्य का खाका तैयार करके कार्यकर्ताओं को सौंप देंगे। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : खतना प्रकरण में अस्पताल का लाइसेंस निलंबित, नये मरीज भर्ती करने पर रोक

13 32
Hospital's license suspended in circumcision case, ban on recruiting new patients
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:42 PM
bookmark
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित एक निजी अस्पताल में तालू के ऑपरेशन के लिए भर्ती बच्चे का खतना करने का मामला गर्मा गया है। मामले की जांच के लिए गठित समिति ने अस्पताल प्रबंधन को प्रथमदृष्टया दोषी पाया है। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। वहां किसी भी तरह के इलाज या नये मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है।

UP News

20 घंटे की जांच में हुई आरोप की पुष्टि बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. बलबीर सिंह ने सोमवार को बताया कि इस मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर गठित जांच समिति ने अस्पताल प्रबंधन को प्रथमदृष्टया दोषी पाया है। उन्होंने कहा कि करीब 20 घंटे तक चली जांच में समिति ने दोनों पक्षों को सुना। उसके बाद रविवार देर रात 11 बजे अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने का आदेश जारी किया गया। अस्पताल में अब किसी भी तरह के इलाज और नये मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है।

Jammu and Kashmir News : दुनिया अब अधिक ध्यान से सुनती है भारत की बात : राजनाथ सिंह

अस्पताल में होना था तालू का ऑपरेशन मालूम हो कि बरेली नगर में स्टेडियम मार्ग पर स्थित एम खान अस्पताल में पिछले शुक्रवार को संजयनगर निवासी एक दंपति अपने दो साल के बेटे का तोतलेपन का इलाज कराने पहुंचे थे। आरोप है कि तालू का ऑपरेशन करने के बजाय बच्चे का खतना कर दिया गया। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक, ऑपरेशन के बाद अस्पताल के स्टाफ ने बच्चे को वॉर्ड में भेज दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे ने जब गर्मी लगने की शिकायत की और उसके कपड़े उतारे गए, तब उसका खतना किए जाने के बारे में पता चला। इस घटना की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। उसके बाद पुलिस के साथ भारतीय चिकित्सक संघ (आईएमए) के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

UP News

डिप्टी सीएम ने सीएमओ को दिए थे जांच के आदेश उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी को समिति गठित कर मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद, चार सदस्यीय समिति गठित की गई थी। समिति में डॉ. भानु प्रकाश, डॉ. सीपी सिंह, डॉ. जेपी मौर्य और डॉ. संचित शर्मा शामिल हैं। समिति के सदस्यों ने अस्पताल और पीड़ित परिवार से मिलकर उनका पक्ष सुना तथा दस्तावेज भी जांचे। उन्होंने देर रात अपनी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंप दी।

New Delhi News : प्रगति मैदान में दिनदहाड़े लूट से सनसनी, केजरीवाल ने मांगा एलजी का इस्तीफा, देखें लूट का वीडियो…

सरकार को भेजी जाएगी विस्तृत रिपोर्ट सीएमओ डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर रविवार देर रात अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया। मामले की जांच जारी रहेगी। गड़बड़ी के साक्ष्य पाए जाने पर आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिंह ने बताया कि लाइसेंस निलंबन अवधि में अस्पताल में किसी भी तरह का इलाज उपलब्ध कराने और नये मरीज भर्ती करने पर रोक रहेगी। घटना के संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।