UP News : पीएसी जवानों को वरिष्ठ अधिकारियों के घर के सामने रुक कर सलाम ठोकने का आदेश

Police 755 1548182094 749x421
UP News: PAC jawans ordered to stop in front of the houses of senior officers and salute
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:32 AM
bookmark
UP News :  सीतापुर में पीएसी कर्मचारियों को प्रशासनिक भवनों और रिहायशी व गैर रिहायशी इलाकों में रुक कर वरिष्ठ अधिकारियों को सलामी देने की हिदायत दी गयी है। इस संबंध में जारी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि यह आंतरिक आदेश सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हुआ।

UP News :

  सीतापुर स्थित 27वीं वाहिनी पीएसी के सहायक कमांडेंट के हस्ताक्षर से जारी हुए इस पत्र में मातहत कर्मचारियों से कहा गया है कि वे साइकिल और मोटरसाइकिल से जाते समय पीएसी परिसर में स्थित प्रशासनिक भवनों और रिहायशी तथा गैर रिहायशी इमारतों के सामने रुक कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सलामी दें। इस आदेश पर सोमवार 19 दिसंबर की तारीख लिखी गई है और कहा गया है कि इसका तत्काल पालन शुरू किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में पूछे जाने पर 27वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट मणिराम सिंह ने मंगलवार को कहा कि उन्हें इस पत्र में कुछ भी गलत नहीं नजर आता। यह आदेश अनुशासनहीनता को रोकने के लिए दिया गया है और आदेश देने वाले अधिकारी की इसमें कोई गलत मंशा नजर नहीं आती।उन्होंने कहा कि ऐसे आदेश समय-समय पर जारी किए जाते हैं ताकि अनुशासन बना रहे लेकिन यह पत्र सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हो गया, इसकी जांच कराई जाएगी। गौरतलब है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1940 में आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के लिए यूपी मिलिट्री पुलिस की 13 कंपनियां बनाई गई थी। उसके बाद सितंबर 1947 में 86 और कंपनियां बनाई गई थी।
अगली खबर पढ़ें

UP News : पानी का टैंकर पलटा, दो की मौत, एक घायल

Pani
Water tanker overturned, two killed, one injured
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Dec 2022 05:12 PM
bookmark
संभल (उप्र)। संभल के नखासा क्षेत्र में पानी का टैंकर पलटने से उसके नीचे दबे दो लोगों की मौत हो गई तथा एक युवक घायल हो गया।

UP News

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि नखासा थाना क्षेत्र के संभल-हसनपुर मार्ग पर सोमवार देर रात एक ट्रैक्टर के साथ लगा पानी का टैंकर अज्ञात कारणों से पलट गया। उसकी चपेट में आने से चंदन (23) और दिलीप (25) नामक मजदूरों की मृत्यु हो गई।

National News : असम मंत्रिमंडल ने मोरीगांव में हिंदुस्तान पेपर की जमीन पर टाउनशिप प्रस्ताव को मंजूरी दी

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में विपिन (26) नामक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अगली खबर पढ़ें

UP News : जेल में बंद सपा विधायक सोलंकी पर एक और मुकदमा दर्ज

Solanki 2 final
Another case filed against jailed SP MLA Solanki
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:17 AM
bookmark
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस की जांच में यह पता लगा है कि जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी ने बांग्लादेशी नागरिक रिजवान को गलत तरीके से प्रमाण पत्र जारी किए थे, जिसके बाद उसने फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड बनवाए थे। कानपुर (उप्र)। आगजनी और अवैध कब्जे के मामले में पहले से ही जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इरफान सोलंकी पर एक बांग्लादेशी परिवार को गलत तरीके से प्रमाण पत्र जारी करने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। बांग्लादेश के खुलना निवासी रिजवान मोहम्मद, उसकी पत्नी, दो बच्चों तथा ससुर को गत 12 दिसंबर को फर्जी दस्तावेज रखने के आरोप में कानपुर के मूलगंज इलाके में पकड़ा गया था।

International News : भारत—पाक के लोगों की बेहतरी के लिए दोनों देशों के बीच सार्थक संवाद जरूरी : अमेरिका

UP News

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस की जांच में यह पता लगा है कि जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी ने बांग्लादेशी नागरिक रिजवान को गलत तरीके से प्रमाण पत्र जारी किए थे, जिसके बाद उसने फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड बनवाए थे। उन्होंने बताया कि रिजवान और उसके परिवार को जारी किए गए प्रमाण पत्रों पर किए गए हस्ताक्षर सोलंकी के दस्तखत से मेल खाते हैं। इस मामले में सोलंकी के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।

International Human Solidarity Day : लोगों को एकजुट करना और उनमें जागरूकता फैलाना है मुख्य उद्देश्य

तिवारी ने बताया कि रिजवान और उसके परिवार के पास 13 फर्जी पासपोर्ट, पांच आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, विदेशी मुद्रा और 14 लाख रुपये की नकदी और जेवरात बरामद किए गए थे।

United Nations : ट्विटर कौन चला रहा इसको लेकर कोई निजी राय नहीं, कैसे चला रहा है उसमें रुचि : गुतारेस

UP News

गौरतलब है कि कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक सोलंकी आठ नवंबर को नजीर फातिमा नामक एक महिला के घर में आगजनी करने के मामले में इस वक्त कानपुर जेल में बंद हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को ही जेल में जाकर उनसे मुलाकात की थी।