Up:20 दिसंबर के बाद छात्रों को बांटे जाएंगे स्मार्ट फोन और टैबलेट

WhatsApp Image 2021 09 29 at 11.21.43 AM 1
CM Yogi Adityanath
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Dec 2021 07:32 PM
bookmark

लखनऊ (एजेंसी)। उप्र की योगी सरकार 68 लाख विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने जा रही है। सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि निशुल्क टैबलेट व स्मार्ट फोन किसे देंगे। तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे। वहीं, उच्च शिक्षा विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम वाले विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। नोडल एजेंसी यूपीडेस्को की ओर से इसकी खरीद के लिए वित्तीय निविदा पूरी हो गई है।

आपूर्ति सैमसंग, एसर और लावा जैसी कंपनियां करेंगी तीनों कंपनियां |12,700 की दर से टैबलेट आपूर्ति करेंगी, जबकि लावा व सैमसंग एक स्मार्टफोन 10,700 में आपूर्ति करेंगी।

प्रदेश सरकार स्नातक, स्नातकोत्तर, तकनीकी, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल और नर्सिंग सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययरत 68 लाख विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट देगी। इसके लिए लावा, विशटल, सैमसंग व एसर ने टैबलेट के लिए जबकि लावा व सैमसंग ने स्मार्टफोन के लिए टेंडर डाला था।

तकनीकी निविदा में विशटल को अपात्र घोषित कर दिया गया।

 मूल्यांकन समिति की अनुमति मिलते ही निविदा को कैबिनेट की मंजूरी दिलाई जाएगी। एसीएस औद्योगिक विकास विभाग अरविंद कुमार ने कहा कि इसी महीने से वितरण शुरू हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण 20 दिसंबर के बाद शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों भव्य समारोह में इसका वितरण किया जाएगा। इस पर करीब 4700 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

किन्हें मिलेगा लाभ

2021 में तकनीकी शिक्षा के तहत अध्ययरत विद्यार्थियों, तकनीकी शिक्षा (डिप्लोमा), आईटीआई में प्रशिक्षणरत विद्यार्थियों, राजकीय एवं निजी मेडिकल कॉलेजों, डेंटल कॉलेजों (एमबीबीएस, एमएस, एमडी, बीडीएस) और नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी और एमएससी नर्सिंग कोर्स, पैरामेडिकल और नर्सिंग के विद्यार्थियों को।

अगली खबर पढ़ें

Muzaffarnagar News: नशीला पदार्थ देकर 17 छात्राओं से अश्‍लीलता, आरोपी टीचर गिरफ्तार

Up police
पुलिस पर लापरवाही के लगे आरोप. (Pic- Social media)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Dec 2021 07:12 PM
bookmark
मुजफ्फरनगर. उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां के एक स्‍कूल टीचर पर 17 छात्राओं (Girls Molestation) के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. आरोप लगाए गए हैं कि पुरकाजी थाना क्षेत्र के तुगलपुर कम्‍हेड़ा गांव के एक स्‍कूल शिक्षक ने इन छात्राओं को नशीला पदार्थ खिलाया था. इसके बाद उनसे टीचर ने छेड़छाड़ की थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. टीचर का नाम योगेश बताया जा रहा है. मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News) के इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठे थे. जानकारी के मुताबिक ये सभी छात्राएं हाईस्‍कूल की थीं. बताया जा रहा है कि अश्‍लीलता के इस बड़े मामले की शिकायत 5 दिन पहले पुरकाजी पुलिस से की गई थी. लेकिन पुलिस मामले में हीलाहवाली करके इसे दबाने में लगी थी. इसके बाद कुछ परिवारों ने एसएसपी से मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. जरूर पढ़ें: Crime News: गर्भवती विवाहिता को मारपीट कर बिजली का करंट लगाया अब दुश्‍मनों का खात्‍मा करेगी यूपी में बनी AK-203 राइफल, जानें इसकी खासियत जानकारी के अनुसार मामले में लापरवाही के आरोप में पुरकाजी पुलिस इंस्‍पेक्‍टर को भी लाइन हाजिर किया गया है. बता दें कि 18 नवंबर को 17 छात्राओं को प्रैक्टिकल होने की बात कहकर देर रात तक जीजीएस इंटरनेशनल एकेडमी स्‍कूल में रोका गया था. आरोप है कि इसी दौरान उन्‍हें खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया गया था. जब छात्राएं नशीले पदार्थ से प्रभावित हुईं तो आरोपी टीचर ने उनसे छेड़छाड़ और अश्‍लीलता की. इसके बाद कुछ छात्राओं ने आरोपी टीचर की शिकायत करने की बात कही तो उनसे परीक्षा में फेल करने की धमकी भी दी गई. इस मामले को लेकर स्‍थानीय लोगों में भी नाराजगी का माहौल है. पुलिस मामले की जांच अब आगे बढ़ा रही है. आरोपी टीचर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
अगली खबर पढ़ें

UP: चित्रकूट में 15 दिसम्बर को आयोजित होगा हिंदू एकता महाकुंभ

Mohan Bhagwat
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Dec 2021 04:53 PM
bookmark

राष्ट्रीय ब्यूरो,नईदिल्ली। यूपी में भाजपा की सत्ता सलामती के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)  के साथ ही साधु-संतों नं भी मोर्चा संभाल लिया है। 15 दिसम्बर को चित्रकूट में हिंदूवादी संगठनों व संतों का बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है। हिंदू एकता महाकुंभ का नाम दिये गए इस सम्मेलन में 5 लाख लोगों के भाग लेने की तैयारी है।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे।

महाकुंभ में जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा तैयार किए 12 सूत्रीए एजेंडे पर चर्चा होगी और फिर एक प्रस्ताव जरिए इसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। सम्मेलन में संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( Cm Yogi Adityanath) सहित देश के 100 से ज्यादा प्रमुख संत  हिस्सा लेंगे।इनमें श्री श्री रविशंकर,स्वामी रामदेव, दक्षिण भारतसे रामानुजाचार्य,चिन्नाजीयर  स्वामी  और पेजावर मठ के प्रमुख श्री विश्वप्रसन्न तीर्थ शामिल हैं।

महाकुंभ में जिन 12 मुद्दों पर चर्चा होगी,उनमें लव जिहाद,समान नागरिक संहिता,जनसंख्या नियंत्रण कानून,धर्मांतरण, हिंदू मठ-मंदिरों पर शासकीय नियंत्रण के दुष्परिणाम एवं समाधान आदि शामिल हैं। रामभद्राचार्य ने हाल ही में मोदी सरकार से समान नागरिक संहिता कानून लागू करने की मांग करते हुए कहा था कि लगातार हिंदूओं की जनसंख्या कम हो रही है।उन्होंने कहा था कि जल्द ही समान नागरिक संहिता  लागू नहीं की गई तो अपने ही देश में हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे। अब इसी 12 सूत्रीय मुद्दे पर जोर देने के लिए संघ प्रमुख मोहन गवत की अध्यक्षता में हिंदू एकता महाकुंभ कराने की तैयारी हो रही है।