Uttar Pradesh ट्रेन को स्टेशन पर रोक कर सोने चला गया ड्राइवर, यात्री परेशान

Capture0
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Jan 2022 08:46 PM
bookmark

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रेन के ड्राइवर ने नींद पूरी न होने की वजह से ट्रेन को चलाने से ही इनकार कर दिया। दो घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात्रि विश्राम पूरा न होने के कारण लोको पायलट ने सुबह ट्रेन ले जाने से मना कर दिया था, जब उसकी नींद पूरी हो गई तब वह ट्रेन लेकर गया।

Uttar Pradesh News

आपको बता दें कि बालामऊ पैसेंजर ट्रेन को सुबह 7 बजे छूटना था, लेकिन ड्राइवर की नींद पूरी न होने की वजह से ट्रेन 9:30 बजे तक स्टेशन पर ही खड़ी रही। आराम करने के बाद ड्राइवर ने दोबारा ट्रेन चलाई और उसे रोजा जंक्शन तक पहुंचाया। यहां से दूसरे ड्राइवर ने पैसेंजर ट्रेन को बालामऊ तक पहुंचाया।

> COVID-19 : उत्तराखंड में बढ़ता खतरा, स्कूल कालेज किए गए बंद

[caption id="attachment_15326" align="alignnone" width="519"]UP News Uttar Pradesh[/caption]

स्टेशन अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि बालामऊ से लोको पायलट यह ट्रेन लेकर रोजा तक आते हैं। रोजा में रात में रेस्ट के बाद सुबह यही लोको पायलट ट्रेन को वापस लेकर जाता है। रात्रि विश्राम पूरा न होने के कारण लोको पायलट ने सुबह ट्रेन ले जाने से मना कर दिया था, जब उसकी नींद पूरी हो गई तब वह ट्रेन लेकर गया। उन्होंने कहा कि लोको पायलटों का पर्याप्त आराम करना जरूरी है।

>> UP Chunav 2022: नोएडा में सियासी कुनबा साधने में विपक्षी दलों के छूटे पसीने

अगली खबर पढ़ें

UP Chunav 2022: नोएडा में सियासी कुनबा साधने में विपक्षी दलों के छूटे पसीने

Noida e
UP Chunav 2022 Noida seat
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:44 PM
bookmark
UP Chunav 2022: नोएडा, चेतना मंच टीम। नोएडा विधानसभा सीट (Noida Assembly Seat) पर जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत के अंतर को बढ़ाने में पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं विपक्षी दलों के प्रत्याशियों के अपने सियासी कुनबे को एकजुट करने में पसीने छूट रहे हैं। कुछ विपक्षी प्रत्याशी अपनी समूची उर्जा जातीय समीकरण साधने में गंवा रहे हैं। नोएडा विधानसभा (Noida Assembly Seat) में भाजपा के प्रत्याशी पंकज सिंह (Pankaj Singh) और पार्टी के नेता अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ़ बात कांग्रेस (Congress) की करें तो कांग्रेस पार्टी की स्थिति काफी दयनीय प्रतीत हो रही है। एक तो अधिकांश पदाधिकारी व दावेदार पहले से ही पंखुड़ी पाठक (Pankhuri Pathak) को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध कर रहे थे। विरोध में कई लोगों ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया। प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब पार्टी तथा प्रकोष्ठों के अधिकांश पदाधिकारी, दावेदार प्रत्याशी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभी तक कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार में नजर नहीं आ रहे हैं। एक तरह से सभी ने पार्टी प्रत्याशी का अघोषित बहिष्कार कर रखा है। UP Chunav 2022: पार्टी के सूत्र बताते हैं कि सभी पदाधिकारी तथा बड़े नेता दादरी, जेवर तथा आंवला (बरेली) से पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में सघन जनसंपर्क व प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस के चंद बड़े पदाधिकारियों तथा बड़े नेताओं का यहां तक कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की सबसे बड़ी पार्टी को किराये की फौज के सहारे चुनावी जंग लडऩी पड़ रही है। एक बड़े नेता ने तो चुटकी लेते हुए यहां तक कह दिया कि कांग्रेस जमानत बचा ले तो बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी। बता दें कि 1985 के बाद से कांग्रेस नोएडा विधानसभा (पूर्व दादरी विधानसभा) से जीत के लिए इंतजार कर रही है। वैसे भी पिछले 15 वर्षों के आंकड़े पर नजर डाली जाए तो कांग्रेस प्रत्याशी को तीसरे या चौथे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा है। जानकारों का दावा है कि यही हाल रहा तो यह पार्टी एक बार फिर पुराना इतिहास ही दोहराएगी। UP Election 2022 बसपा ने साधा फिर दलित-मुस्लिम समीकरण बात बसपा की करें तो बहुजन समाज पार्टी ने इस चुनाव (UP Chunav 2022) में जातीय समीकरणों की घेराबंदी करने में पूरी ताकत झोंक रखी है। राजनीति के ज़्यादातर जानकार कह रहे हैं कि बसपा का प्रत्याशी पार्टी के परंपरागत वोटों तक भी नहीं पहुँच पा रहा है। प्रत्याशी की समस्या यह है कि वह ब्राह्मण समाज में ही घिरा हुआ नजऱ आ रहा है। कमोबेश यही हाल समाजवादी पार्टी का भी है। पिछले दो चुनावों में सपा यहां पर 58 हजार का आंकड़ा नहीं पार कर पाई। पार्टी ने फिर तीसरी बार सुनील चौधरी पर दांव लगाया है। लेकिन स्थिति पूर्व के मुक़ाबले अधिक परिवर्तित नजऱ नहीं आ रही है। सपा का जनसंपर्क अभियान ग्रामीण क्षेत्रों तक ही सीमित नजर आ रहा है। सब जानते हैं कि चुनाव में किसी भी समय कोई भी मोड़ आ सकता है इसलिए अपने पाठकों की जानकारी के लिए चेतना मंच प्रतिदिन का चुनावी विश्लेषण आप तक पहुँचा रहा है। इस चुनावी समर में किस पल क्या होगा कुछ नहीं कहा जा सकता किन्तु आज के सूरते हाल तो यही है कि भारतीय जनता पार्टी अपने सभी विपक्षी प्रत्याशियों पर भारी नजऱ आ रही है। आज से मतदान के दिन में मात्र 17 दिन शेष हैं इन सत्रह दिनों में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती पंखुड़ी पाठक ,बसपा के प्रत्याशी पुराने कांग्रेसी कृपाराम शर्मा व लगातार चुनावी हार का अनुभव प्राप्त कर चुके सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुनील चौधरी किस प्रकार से अभी तक के चुनावी समीकरणों को बदलने का प्रयास करते हैं। यह देखना काफ़ी दिलचस्प होगा ।चुनावी विश्लेषकों का स्पष्ट मत है कि रोज़ नए-नए समीकरण सामने आ सकते हैं।
अगली खबर पढ़ें

corona कोरोना रोकने के लिए अनूठी पहल, ग्राम प्रधान होंगे सम्मानित

Corona virus 1626925953
Corona Virus
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:34 AM
bookmark

corona : यूपी के सहारनपुर मेंं कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए एक अनूठी योजना तैयार की है जिसके तहत कोरोना संक्रमण पर कमी आने की संभावना तेज होगी।  दरअसल जिला प्रशासन ने ग्राम प्रधानों से कहा कि वह अपनी ग्राम पंचायत को कोरोना मुक्त बनाए। ग्राम पंचायत को शत प्रतिशत कोरोना मुक्त बनाने में सहयोग करने वाले ग्राम प्रधानों को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

[caption id="attachment_15316" align="alignnone" width="473"]corona corona[/caption]

सहारनपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में देहात क्षेत्रों में भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में इस समय शासन-प्रशासन की कवायद शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराए जाने पर है। इसी उद्देश्य से जिला पंचायत राज विभाग की ओर से ग्राम प्रधानों को टोलियां बनाकर गांव-गांव में प्रत्येक व्यक्ति का वैक्सीनेशन कराए जाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत जिले की 884 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाने की भी तैयारी की जा रही है। इसको लेकर पंचायत राज विभाग ने सभी प्रधानों की जिम्मेदारी तय कर दी है। इसके साथ जिस ग्राम पंचायत स्तर पर सबसे पहले शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो जाएगा, उन ग्राम प्रधानों को आगामी दिनों में शासन और प्रशासन स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा।

>> Unique Library इस पुस्तकालय में मौजूद है मुगल सम्राट द्वारा हस्तलिखित कुरान

वैक्सीन के फायदे बताएं ग्राम प्रधानों से कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार वैक्सीन के फायदे लोगों को बताएं। देखने में आया है कि बहुत से लोगों में अब भी वैक्सीन को लेकर भय बना है। ऐसे में लोगों के डर को दूर करें और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराएं। देहात क्षेत्रों में है 20 लाख की आबादी जनपद के 11 विकास खंडों की 884 ग्राम पंचायतों में करीब 20 लाख की आबादी है। देहात इलाकों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मतदान से पूर्व तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए प्रधानों के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों में टोलियां काम करेंगी। अच्छा काम करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किया जाएगा।