Weather News: अभी और बढ़ेगी ठंड, यूपी समेत इन राज्‍यों में अगले 5 दिन चलेगी शीतलहर

Fog 1
weather News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:04 PM
bookmark
Weather News: नोएडा। देश के अधिकांश राज्‍यों में इस समय बारिश (Rain), कोहरा (Fog) और सर्दी (Cold) से हालात खराब हैं. उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather News) के कई हिस्‍से में भी बारिश का दौर चल रहा है. लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई शहरों में इस समय बारिश के कारण सर्दी (Cold) में इजाफा हो गया है. शीतलहर (Cold Wave) भी चल रही है. इस सर्दी से अभी निजात भी नहीं मिलने वाली है. भारत के मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक के लिए उत्‍तर प्रदेश समेत कई राज्‍यों में शीत लहर चलने का अलर्ट जारी किया है. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस (Weather News) तक की गिरावट आने की संभावना जताई गई है. इसके कारण दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल सकती है.   मौसम विभाग ने सोमवार को जारी अलर्ट में कहा है कि अगले 2 से 3 दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. अगले पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर से भीषण शीतलहर की संभावना है. इसके साथ ही अगले 2 से 3 दिनों में पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, बिहार के कुछ हिस्सों में घना और बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान है.
अगली खबर पढ़ें

Guddu Pandit: एक विधायक ऐसा भी, जिसने पर्चे में किया 'खेल', नामांकन हो गया खारिज

Guddu pandit
guddu pandit
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jan 2022 12:56 AM
bookmark
UP Chunav 2022: नोएडा, चुनाव टीम। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) नजदीक है. हर पार्टी अपनी जीत के दावे के साथ चुनाव मैदान (UP Election 2022) में कूद चुकी है. इस बीच कुछ प्रत्‍याशियों के नामांकन (Nomination) भी रद्द कर दिए गए हैं. इनमें डिबाई से चुनाव प्रत्‍याशी भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित (Guddu Pandit) भी शामिल हैं. चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से कुल 8 उम्‍मीदवारों का नामांकन खारिज कर दिया गया है. जानकारों का कहना है कि बाहुबली नेता कहे जाने वाले गुड्डू पंडित (Guddu Pandit) ने खुद ही अपने पर्चे में खेल किया था, जिसके बाद चुनाव आयोग को उनके नामांकन पर्चे में कमी दिखी और आयोग ने उसे रद्द कर दिया है. बहुजन समाज पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल के बाद गुड्डू पंडित (Guddu Pandit) ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा था. हालांकि वह पहले भी सपाई थे. गुड्डू पंडित इससे पहले शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव की तैयारी कर रहे थे. रामगोपाल यादव की उपस्थिति में वह सपा में शामिल हुए थे. तब उन्‍होंने कहा था कि उनकी घर वापसी हुई है. वह भटक गए थे, अब फिर वह सपा में आए हैं. UP Chunav 2022: नोएडा में सियासी कुनबा साधने में विपक्षी दलों के छूटे पसीने बसपा से गुड्डू पंडित (Guddu Pandit) 2007 में डिबाई विधानसभा (Dibai Assembly Seat) से विधायक रहे हैं. उन्‍होंने 2012 में डिबाई से ही सपा के बैनर तले चुनाव लड़ा था और विधायक बने थे. इसके बाद 2017 में रालोद से बुलंदशहर नगर सीट का चुनाव लड़ा था और हार गए थे. 2019 में उन्‍होंने बसपा से लोकसभा चुनाव में फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ा और हार गए थे.
अगली खबर पढ़ें

Uttar Pradesh ट्रेन को स्टेशन पर रोक कर सोने चला गया ड्राइवर, यात्री परेशान

Capture0
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Jan 2022 08:46 PM
bookmark

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रेन के ड्राइवर ने नींद पूरी न होने की वजह से ट्रेन को चलाने से ही इनकार कर दिया। दो घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात्रि विश्राम पूरा न होने के कारण लोको पायलट ने सुबह ट्रेन ले जाने से मना कर दिया था, जब उसकी नींद पूरी हो गई तब वह ट्रेन लेकर गया।

Uttar Pradesh News

आपको बता दें कि बालामऊ पैसेंजर ट्रेन को सुबह 7 बजे छूटना था, लेकिन ड्राइवर की नींद पूरी न होने की वजह से ट्रेन 9:30 बजे तक स्टेशन पर ही खड़ी रही। आराम करने के बाद ड्राइवर ने दोबारा ट्रेन चलाई और उसे रोजा जंक्शन तक पहुंचाया। यहां से दूसरे ड्राइवर ने पैसेंजर ट्रेन को बालामऊ तक पहुंचाया।

> COVID-19 : उत्तराखंड में बढ़ता खतरा, स्कूल कालेज किए गए बंद

[caption id="attachment_15326" align="alignnone" width="519"]UP News Uttar Pradesh[/caption]

स्टेशन अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि बालामऊ से लोको पायलट यह ट्रेन लेकर रोजा तक आते हैं। रोजा में रात में रेस्ट के बाद सुबह यही लोको पायलट ट्रेन को वापस लेकर जाता है। रात्रि विश्राम पूरा न होने के कारण लोको पायलट ने सुबह ट्रेन ले जाने से मना कर दिया था, जब उसकी नींद पूरी हो गई तब वह ट्रेन लेकर गया। उन्होंने कहा कि लोको पायलटों का पर्याप्त आराम करना जरूरी है।

>> UP Chunav 2022: नोएडा में सियासी कुनबा साधने में विपक्षी दलों के छूटे पसीने