UPPSC 2022 Result : UP PCS में सल्तनत परवीन ने हासिल किया छठा स्थान, कहा- अगर ठान लो तो कोई परीक्षा कठिन नहीं होती

WhatsApp Image 2023 04 08 at 12.08.34 PM
UPPSC 2022 Result: Sultanat Parveen secured sixth position in UP PCS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Apr 2023 05:44 PM
bookmark
UPPSC 2022 Result :  लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) 2022 परीक्षा के फाइनल रिजल्‍ट (UPPSC 2022 Result) का ऐलान हो गया है। शुक्रवार शाम रिजल्ट आने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के घरों में खुशी का माहौल है। यूपी में अगर टॉप 10 की बात करें तो उसमें 8 बेटियों ने बाजी मारी है। इसमें लखनऊ की प्रतिक्षा पांडेय दूसरा स्थान हासिल किया है वहीं, सल्तनत परवीन  छठा स्थान पाकर डिप्टी कलेक्टर बनी हैं। यह परीक्षा पास करना भले ही आपको सुनने में आसान लग रहा हो लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कोई इसे पहले अटेम्प्ट में पास कर लेता है तो किसी को कई बार प्रयास करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही सल्तनत के साथ भी हुआ है।

UPPSC 2022 Result :

  सल्तनत रहती हैं ज्वाइंट फैमिली के साथ दरअसल, सल्तनत  ज्वाइंट फैमिली के साथ लखनऊ के सबौली अलीगंज सेक्टर सी में रहती हैं। उनके परिवार में सभी लोग एक साथ रहते हैं। रिजल्ट आने के बाद जानने वाले लोग, दोस्त और रिश्तेदार सभी उन्हें शुभकामनाएं देने आ रहे थे। वहीं सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे थे। किसी को यकीन नहीं हो पा रहा था कि सल्तनत ने UP PCS का फाइनल रिजल्ट पास कर लिया है। हालांकि, वो यह परीक्षा चौथी बार में पास कर डिप्टी कलेक्टर बनी हैं। सल्तनत ने कहा कि यूपी में मेरा चौथा प्रयास था लेकिन कहते हैं न कि अगर आप ठान लो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता है। कोशिश करोगे तो जरूर मिलेगी सफलता सल्तनत ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि कठिन परीक्षा होती है लेकिन आप अगर मेहनत से पढ़ाई करते हैं और खुदपर यकीन है तो सफलता जरूर मिलती है। बता दें कि सल्तनत ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की पढ़ाई न्यू वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगंज से किया है वहीं इंट्रेगल यूनिवर्सिटी से बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। वहीं सल्तनत की मां ने कहा कि मेरी बेटी ने एक अलग कीर्तिमान स्थापित किया है। मेरा पूरा परिवार, रिश्तेदार, मुहल्ले के लोग और जिसको भी इस बात की जानकारी हुई सभी बहुत खुश हैं। उन्होंने भारत की बेटियों को संदेश देते हुए कहा की सभी मेहनत से पढ़ाई करो और इसी तरह देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाओ । जो बच्चे आईएएस और पीसीएस की तैयारी करते हैं सबमें प्रतिभा होती है। इसलिए कभी हार न मानो भले ही पहली बार में एग्जाम पास न हो पाए लेकिन कोशिश करोगे तो जरूर सफलता मिलेगी। यूपी में इन 10 अभ्यर्थियों का हुआ चयन इस परीक्षा को पास करने टॉप 10 अभ्यर्थियों की बात करें तो उसमें पहले नंबर पर आगरा की दिव्‍या सिकरवार हैं। दूसरे नंबर पर लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय हैं। तीसरे नंबर पर बुलंदशहर की नम्रता सिंह हैं। चौथे नंबर पर उत्‍तराखंड की आकांक्षा गुप्‍ता हैं। पांचवे नंबर पर अंबेडकरनगर के कुमार गौरव हैं। छठे नंबर पर लखनऊ की सल्‍तनत परवीन हैं। सातवें नंबर पर मध्‍य प्रदेश की मोहसिना बानो हैं। आठवें नंबर पर प्रयागराज की प्राजक्‍ता त्रिपाठी हैं। नवें नंबर पर आगरा की ऐश्‍वर्या दुबे हैं। दसवें नंबर पर गोंडा के संदीप कुमार तिवारी हैं। 364 अभ्यर्थियों का हुआ था चयन बता दें कि यूपीपीसीएस 2022 एग्‍जाम के मेंस का रिजल्‍ट 9 फरवरी 2023 को घोषित किया गया था। इसमें इंटरव्‍यू के लिए कुल 1071 कैंडिडेट चुने गए थे। इन चुने हुए अभ्‍यर्थियों का इंटरव्‍यू 20 फरवरी से लेकर 21 मार्च 2023 तक हुआ था। फाइनल रिजल्‍ट में 364 का चयन हुआ है। यूपी पीसीएस 2022 में एसडीएम के 39 पद, डिप्‍टी एसपी के 93 पद, बीडीओ के 36 पद, नायब तहसीलदार के 34 पद, बीएसए के 13 पद शामिल थे।

Kanpur Crime News : कानपुर में शोहदों से परेशान 3 युवतियों ने दी जान

अगली खबर पढ़ें

UP Accident : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर खराब ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, चालक की मौत, 20 से अधिक श्रद्धालु घायल

WhatsApp Image 2023 04 08 at 11.17.03 AM
UP Accident: Tourist bus rammed into bad truck on Bundelkhand Expressway
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Apr 2023 04:51 PM
bookmark
UP Accident : महोबा। यूपी में महोबा की सीमा में खन्ना के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर चित्रकूट जा रही श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस हाईवे में खड़े खराब ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में टूरिस्ट बस के चालक की मौत हो गई, जबकि बीस से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घायलों को मौदहा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

UP Accident :

  घटना सेे मची चीख पुकार दरअसल, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह करीब 6 बजे खन्ना के पास एक खराब ट्रक काफी समय से खड़ा था। सुबह सुबह एक मिनी टूरिस्ट बस मार्ग के किनारे खड़े उस खराब ट्रक में पीछे से घुस गई, जिससे घटना के बाद चीख पुकार मच गई। घायलों को एंबुलेंस से मौदहा सीएचसी लाया गया, जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यात्रियों ने बताया है कि चालक ने नींद के झोंके में खड़ी ट्रक में बस लड़ा दी। चालक की मौत हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि 20 श्रद्धालु घायल हैं। इस मिनी बस में कई श्रद्धालु सवार थे, जो कि हाथरस से चित्रकूट और अयोध्या जा रहे थे। बता दें कि ये श्रद्धालु हाथरस, जलेसर औक इटावा रहने वाले हैं। चालक प्रसाद सिंह (35) बंगाली बाबू जनपद हाथरस का रहने वाला था। घटना उस वक्त की है, जब मिनी बस रोड के किनारे खड़े एक ट्रक में टकरा गई। ये हादसा आज शनिवार सुबह करीब 6 बजे हुआ है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना होते ही घटनास्तल पर चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना स्थानीय खन्ना, मौदहा पुलिस को मिलने के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मौदहा पुलिस के अनुसार, मृतक चालक के परिुजनों को उसकी सूचना दे दी गई है। सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से मौदहा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया था। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी काफी संख्या में शामिल हैं। ये हुए घायल दुर्घटना में जनपद एटा के जलेसर निवासी सोनू वर्मा (35) पुत्र ब्रजेंद्र पाल सिंह, उनकी पत्नी आरती वर्मा (33), बेटी राधिका वर्मा(12), बेटा लव वर्मा (12), रौनक वर्मा (06), इसके अलावा केशव वर्मा (22)पुत्र सुनील वर्मा , उसकी मां संध्या (50), जनपद हाथरस निवासी आकांक्षा (27) पत्नी अंकित वर्मा , उसकी पुत्री माही वर्मा (06), सिकंदरा राऊ हाथरस के संभूनाथ (50) पुत्र विश्वनाथ, उसका पुत्र अमित महेश्वरी(30), अंजली सोनी(22) पुत्री सुनील वर्मा , हाथरस शहर निवासी रनवीर (25) पुत्र पप्पू, निशांत(23) पुत्र मुकेश , रानी वर्मा (42,) पत्नी मुकेश वर्मा , मुकेश वर्मा (45)पुत्र हजारीलाल, अंकित वर्मा (29) पुत्र नरेश चंद्र घायल हुए है।

Noida News : जंतर-मंतर पर डेरा डालेंगे प्रजापति समाज के लोग, यह होगी मांग

अगली खबर पढ़ें

Live Suicide : अरे, इस पागल को जल्दी कोई फोन करो यार, सुसाइड कर रहा है !!!

Live Suicide : अरे, इस पागल को जल्दी कोई फोन करो यार, सुसाइड कर रहा है !!!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:26 AM
bookmark
Live Suicide :  बांदा। यूपी के बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र में सोशल साइट पर खुदकुशी करने का लाइव दिखाकर पेंटर ने होटल के कमरे में रस्सी के फंदे से आत्महत्या कर ली। इस घटना का लाइव देख रहे इंस्ट्राग्राम फॉलोअर उसके तीन दोस्तों ने उसे रोकने के लिए कई बार कॉल की, लेकिन घटना टाल नहीं सके। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने अतर्रा की एक युवती से पिछले छह महीने से प्रेम प्रसंग की बात कही है।

Live Suicide :

  फोरेंसिक टीम ने सुबूत जुटाए मृतक का मोबाइल फोन पुलिस ने जांच के लिए कब्जे में लिया है। उधर, फोरेंसिक टीम ने होटल के कमरे में सुबूत जुटाए हैं। फतेहगंज थाना क्षेत्र के पियार गांव निवासी राहुल कुमार (23) पुत्र भगवानदीन श्रीवास अतर्रा के बांदा रोड स्थित एक होटल के कमरा नंबर-छह में ठहरा था। दोपहर के समय होटल कर्मी ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर कर्मी उसके सोने का अंदेशा जाहिर कर वापस चला गया। देर शाम तक कोई आहट न मिलने पर होटल कर्मी व होटल संचालक ने कमरे के रोशनदान से देखा, तो युवक शौचालय के ऊपर लगी जाली में रस्सी के फंदे पर लटक रहा था। सुबह लाइव आकर किया सुसाइड घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई ग्राम प्रधान पियार भैरमदीन ने बताया कि मृतक मुंबई में रहकर पेंटिग का काम करता था। वह मुंबई से ट्रेन से बांदा आया था। यहां से वह गांव न जाकर अतर्रा के एक होटल में रुक गया। सोशल साइट में सुबह राहुल ने अपनी खुदकुशी का लाइव शुरू कर दिया। दोस्तों ने कोशिश की, लेकिन नहीं रुका अरे, इस पागल को जल्दी कोई फोन कर यार, सुसाइड कर रहा है, इंस्ट्राग्राम में लाइव वीडियो चलाकर खिड़की में फांसी लगा रहा है। फोन नहीं उठा रहा है। लाइव वीडियो चलाने के लिए फोन उसने दूर रख दिया है। एड्रेस का पता करके किसी को सूचना करो...ये लटक गया। भइया, मर गया। अभी फड़फड़ा रहा है, लेकिन कैसे बचाएंगे कोई तो है नहीं..अब मर गया। यह बात लाइव वीडियो देख रहे तीनों दोस्त उसके परिजनों और नाते-रिश्तेदारों को फोन करके सुसाइड का लाइव हाल बताते हुए बचाने की कोशिश में जुटे थे। सबने उसे रोकने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन घटना को रोक नहीं सके। खंगाली जा रही हैं मोबाइल डिटेल घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि परिजनों के आने के बाद कमरा खोल कर शव को निकाला गया। पोस्टमार्टम कराया गया है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतक के मोबाइल फोन से कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। Live Suicide: Youth commits live suicide in love affair प्रेम प्रसंग की बात आई सामने प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इस वीडियो की जानकारी उन्हें देर रात में हो सकी, जबकि मृतक के तीन दोस्त अतुल, रवि और राहुल ने लाइव देखकर मृतक के ममेरे भाई बाबूलाल को फोन पर जानकारी दी थी। बाबूलाल ने बताया कि मृतक के मुंबई में रह रहे दोस्तों ने बताया है कि मृतक का अतर्रा की एक युवती से पिछले छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा और नोएडा के युवाओं को नशेड़ी बना रहे गांजा तस्कर, 5 गिरफ्तार