UP Accident : महोबा। यूपी में महोबा की सीमा में खन्ना के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर चित्रकूट जा रही श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस हाईवे में खड़े खराब ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में टूरिस्ट बस के चालक की मौत हो गई, जबकि बीस से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घायलों को मौदहा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
UP Accident :
घटना सेे मची चीख पुकार
दरअसल, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह करीब 6 बजे खन्ना के पास एक खराब ट्रक काफी समय से खड़ा था। सुबह सुबह एक मिनी टूरिस्ट बस मार्ग के किनारे खड़े उस खराब ट्रक में पीछे से घुस गई, जिससे घटना के बाद चीख पुकार मच गई। घायलों को एंबुलेंस से मौदहा सीएचसी लाया गया, जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यात्रियों ने बताया है कि चालक ने नींद के झोंके में खड़ी ट्रक में बस लड़ा दी।
चालक की मौत
हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि 20 श्रद्धालु घायल हैं। इस मिनी बस में कई श्रद्धालु सवार थे, जो कि हाथरस से चित्रकूट और अयोध्या जा रहे थे। बता दें कि ये श्रद्धालु हाथरस, जलेसर औक इटावा रहने वाले हैं। चालक प्रसाद सिंह (35) बंगाली बाबू जनपद हाथरस का रहने वाला था। घटना उस वक्त की है, जब मिनी बस रोड के किनारे खड़े एक ट्रक में टकरा गई। ये हादसा आज शनिवार सुबह करीब 6 बजे हुआ है।
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना होते ही घटनास्तल पर चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना स्थानीय खन्ना, मौदहा पुलिस को मिलने के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मौदहा पुलिस के अनुसार, मृतक चालक के परिुजनों को उसकी सूचना दे दी गई है। सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से मौदहा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया था। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी काफी संख्या में शामिल हैं।
ये हुए घायल
दुर्घटना में जनपद एटा के जलेसर निवासी सोनू वर्मा (35) पुत्र ब्रजेंद्र पाल सिंह, उनकी पत्नी आरती वर्मा (33), बेटी राधिका वर्मा(12), बेटा लव वर्मा (12), रौनक वर्मा (06), इसके अलावा केशव वर्मा (22)पुत्र सुनील वर्मा , उसकी मां संध्या (50), जनपद हाथरस निवासी आकांक्षा (27) पत्नी अंकित वर्मा , उसकी पुत्री माही वर्मा (06), सिकंदरा राऊ हाथरस के संभूनाथ (50) पुत्र विश्वनाथ, उसका पुत्र अमित महेश्वरी(30), अंजली सोनी(22) पुत्री सुनील वर्मा , हाथरस शहर निवासी रनवीर (25) पुत्र पप्पू, निशांत(23) पुत्र मुकेश , रानी वर्मा (42,) पत्नी मुकेश वर्मा , मुकेश वर्मा (45)पुत्र हजारीलाल, अंकित वर्मा (29) पुत्र नरेश चंद्र घायल हुए है।