कफ सिरप मामले पर अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, बोले-सच्चाई दबाई जा रही

इस पूरे प्रकरण में एक बेहद अहम पहलू है, जिसे सरकार जानबूझकर जनता से छिपा रही है। कफ सिरप का अवैध नेटवर्क का जाल पूरे उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है। अखिलेश यादव का कहना है कि सरकार जानबूझकर अनदेखा कर रही है।

akhilesh (16)
अखिलेश यादव
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar20 Dec 2025 02:57 PM
bookmark

UP News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में एक बेहद अहम पहलू है, जिसे सरकार जानबूझकर जनता से छिपा रही है। कफ सिरप का अवैध नेटवर्क का जाल पूरे उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है। अखिलेश यादव का कहना है कि सरकार जानबूझकर अनदेखा कर रही है।

प्रदेश के करीब 36 जिलों में बड़े पैमाने पर अवैध नेटवर्क सक्रिय अखिलेश यादव के अनुसार, प्रदेश के करीब 36 जिलों में बड़े पैमाने पर कफ सिरप का अवैध नेटवर्क सक्रिय था और 118 से अधिक स्थानों पर इसका कारोबार चल रहा था। उन्होंने कहा कि केवल तस्वीरों के आधार पर किसी को अपराधी बताना गलत है। यदि किसी के साथ खड़ी तस्वीर से माफिया होने का ठप्पा लगाया जा रहा है, तो उनकी तस्वीरें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के साथ भी मौजूद हैं। इस तरह के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह परिस्थितियों की मजबूरी को समझ सकते हैं, क्योंकि जब कोई खुद संकट में फंसता है, तो दूसरों पर आरोप लगाना आसान हो जाता है।

शायराना पोस्ट के जरिये भी सरकार पर निशाना साधा

इससे एक दिन पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक शायराना पोस्ट के जरिये भी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा कि जब खुद की मुश्किलें बढ़ जाती हैं, तो सारा दोष दूसरों पर मढ़ दिया जाता है। पोस्ट में मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने तंज कसा कि आमतौर पर आपस में मतभेद रखने वाले नेता भी डर के कारण एक साथ खड़े दिखाई दे रहे हैकफ सिरप की जांच कर रही स्पेशल टास्क फोर्स पर भी भरोसा नहीं

अखिलेश यादव ने नशे से जुड़े मामलों की जांच को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अवैध और जहरीली कफ सिरप की जांच कर रही स्पेशल टास्क फोर्स पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता, क्योंकि अब तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में सुझाव दिया कि यदि सच में निष्पक्ष जांच चाहिए, तो एसटीएफ के साथ एक अलग टास्क फोर्स भी गठित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता समझदार है और सब कुछ देख रही है। भाजपा नेताओं के चेहरों पर साफ चिंता झलक रही है, क्योंकि वे कोडीन कफ सिरप के पूरे मामले की सच्चाई से भली-भांति परिचित हैं।

ं।


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती पर योगी का सख्त संदेश, अफसरों को दी कड़ी चेतावनी

परिषद अब संशोधित अधियाचन तैयार कर उसे एक सप्ताह के भीतर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को भेजने की तैयारी में है, ताकि प्रदेश में लेखपाल भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह नियमसम्मत और आरक्षण नियमों के शत-प्रतिशत अनुपालन के साथ आगे बढ़ सके।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar20 Dec 2025 09:45 AM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल भर्ती को लेकर उठीं आरक्षण संबंधी विसंगतियों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री ने राजस्व परिषद को साफ शब्दों में निर्देश दिए हैं कि आरक्षण प्रावधानों में किसी भी तरह की त्रुटि, लापरवाही या मनमानी सामने आई तो उसे कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा और जिम्मेदार अफसरों की जवाबदेही तय होगी। मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने जिलों से प्राप्त श्रेणीवार रिक्तियों के आंकड़ों की दोबारा समीक्षा शुरू कर दी है। परिषद अब संशोधित अधियाचन तैयार कर उसे एक सप्ताह के भीतर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को भेजने की तैयारी में है, ताकि प्रदेश में लेखपाल भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह नियमसम्मत और आरक्षण नियमों के शत-प्रतिशत अनुपालन के साथ आगे बढ़ सके।

“आरक्षण का पालन अनिवार्य” – योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी भर्तियों में लंबवत (Vertical) और क्षैतिज (Horizontal) दोनों प्रकार के आरक्षण का पालन कानूनी दायित्व होने के साथ-साथ सामाजिक न्याय की मूल भावना भी है। उन्होंने संकेत दिए कि यदि किसी भर्ती में आरक्षण से जुड़ी गड़बड़ी पाई गई तो शासन स्तर पर कड़ा एक्शन तय है और संबंधित अधिकारियों को जवाब देना होगा।

7,994 पदों के विज्ञापन के बाद सामने आईं विसंगतियां

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल के 7,994 पदों के लिए 16 दिसंबर 2025 को विज्ञापन जारी होने के बाद जिलों से भेजे गए श्रेणीवार आंकड़ों में विसंगतियों की बात सामने आई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए राजस्व परिषद को डेटा सत्यापन और त्रुटिरहित अधियाचन तैयार करने के निर्देश दिए। अब परिषद जिलावार कार्यरत और रिक्त पदों की गणना को पुनः सत्यापित कर रही है, ताकि UPSSSC को भेजा जाने वाला संशोधित प्रस्ताव पूरी तरह स्पष्ट, विवाद-मुक्त और नियमों के अनुरूप हो।

पारदर्शिता और विवाद-मुक्त प्रक्रिया पर जोर

राजस्व परिषद की सचिव कंचन वर्मा के अनुसार, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद परिषद ने प्राथमिकता के आधार पर समीक्षा शुरू कर दी है। संशोधित अधियाचन आयोग को भेजे जाने के बाद उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से, आरक्षण नियमों के पूर्ण अनुपालन के साथ आगे बढ़ाई जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि आरक्षण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या गड़बड़ी स्वीकार नहीं होगी। युवाओं के भविष्य से जुड़ी भर्तियों में पारदर्शिता, जवाबदेही और कानूनसम्मत प्रक्रिया सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। लेखपाल भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री का यह हस्तक्षेप न केवल मौजूदा प्रक्रिया को दुरुस्त करने की कोशिश है, बल्कि उत्तर प्रदेश में आने वाली हर भर्ती के लिए भी स्पष्ट संदेश है कि आरक्षण नियमों में ढिलाई की कोई गुंजाइश नहीं है। UP News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

वायरल फेम से ED की जांच तक: उन्नाव के यूट्यूबर के घर क्या-क्या मिला?

कार्रवाई के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने इलाके में सुरक्षा घेरा कड़ा किया, जबकि एजेंसी ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर दस्तावेज और लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड जुटाए। तलाशी के बाद ED ने चार वाहनों को जब्त करने का दावा किया है, जिनकी कीमत करीब 4.18 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत बताई जा रही हैं।

यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी
यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar19 Dec 2025 11:00 AM
bookmark

UP News : गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश के उन्नाव से लेकर लखनऊ तक प्रशासनिक गलियारों में उस वक्त हलचल तेज हो गई, जब ऑनलाइन क्रिकेट प्रेडिक्शन की दुनिया में चर्चित यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक साथ दबिश दी। एजेंसी की टीमों ने उन्नाव और राजधानी में कुल 9 ठिकानों पर कई घंटे तक तलाशी अभियान चलाकर दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और वित्तीय लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले। ED की प्राथमिक जांच के मुताबिक, यह कार्रवाई कथित धोखाधड़ी, जालसाजी और अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी/जुए के नेटवर्क से जुड़े पैसों की परतें खोलने और फंड-फ्लो का सुराग जोड़ने के उद्देश्य से की गई

किन ठिकानों पर पहुंची टीम

सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अनुराग के पैतृक आवास के अलावा उनके चाचा नपेंद्र नाथ द्विवेदी के घर, एक मेडिकल स्टोर और गन हाउस समेत जुड़े परिसरों पर भी एक साथ तलाशी ली। कार्रवाई के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने इलाके में सुरक्षा घेरा कड़ा किया, जबकि एजेंसी ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर दस्तावेज और लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड जुटाए। तलाशी के बाद ED ने चार वाहनों को जब्त करने का दावा किया है, जिनकी कीमत करीब 4.18 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत बताई जा रही हैं। एजेंसी का कहना है कि इन गाड़ियों की खरीद को “अपराध की आय” (प्रोसीड्स ऑफ क्राइम) से जोड़कर देखा जा रहा है और इसी कड़ी में पैसों के स्रोत तथा लेयरिंग/ट्रेल की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

“ऑनलाइन सट्टा पैनल” और डिजिटल नेटवर्क की जांच

ED के मुताबिक जांच के दौरान एक कथित ऑनलाइन सट्टेबाजी “पैनल” के संचालन के संकेत मिले हैं, जिसे एजेंसी सिलीगुड़ी से संचालित होने का दावा कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि इस नेटवर्क में कई आरोपी शामिल हैं और यह कथित तौर पर म्यूल बैंक खातों, टेलीग्राम चैनलों और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए देशभर में ऑनलाइन सट्टेबाजी/जुए का “इकोसिस्टम” खड़ा कर लेनदेन की परतें छिपाता रहा। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उन्नाव से जुड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर/यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी की संभावित भूमिका भी एजेंसी की रडार पर बताई जा रही है।

प्रचार के बदले “कैश” और संदिग्ध लेनदेन

ED का दावा है कि जांच में यह संकेत मिले हैं कि अनुराग ने कथित अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स को सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट करने में सक्रिय भूमिका निभाई। एजेंसी के मुताबिक इसके बदले भुगतान की रकम हवाला ऑपरेटरों, म्यूल बैंक खातों और बिचौलियों के जरिए पहुंचाई गई, ताकि लेनदेन की सीधी कड़ी छिपी रहे। ED का यह भी कहना है कि जांच के दौरान अनुराग से जुड़ी कंपनियों और परिवार के कुछ बैंक खातों में भारी रकम जमा होने के संकेत मिले हैं, जिनका फिलहाल कोई स्पष्ट वैध व्यावसायिक आधार सामने नहीं आया। हालांकि एजेंसी ने साफ किया है कि इन आरोपों पर अंतिम निष्कर्ष वित्तीय ट्रेल की पुष्टि और जांच पूरी होने के बाद ही तय होगा।

दुबई निवेश के दस्तावेज और डिजिटल सामग्री बरामद होने का दावा

ED ने आरोप लगाया है कि कथित “अपराध की आय” का इस्तेमाल विदेश, खास तौर पर दुबई में रियल एस्टेट/निवेश के लिए किया गया। तलाशी में दुबई में निवेश से जुड़े दस्तावेज और डिजिटल सामग्री मिलने की बात कही गई है। एजेंसी के मुताबिक कुछ संकेत ऐसे भी हैं, जिनसे हवाला चैनलों के जरिए निवेश की आशंका की जांच की जा रही है। घर पर नहीं मिले अनुराग, दुबई में होने की चर्चा कार्रवाई के दौरान अनुराग द्विवेदी के घर पर मौजूद न होने की बात भी सामने आई। सूत्रों के मुताबिक वह फिलहाल दुबई में बताए जा रहे हैं। कुछ दावों में दुबई की नागरिकता जैसी बातें भी कही जा रही हैं, हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। ED इस पहलू की भी जांच कर रही है कि वह वर्तमान में कहां हैं और भारत से बाहर उनकी गतिविधियां किस तरह संचालित हो रही हैं।

कौन हैं अनुराग द्विवेदी

26 वर्षीय अनुराग द्विवेदी को उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र स्थित भितरेपार-खजूर गांव का निवासी बताया जाता है। क्रिकेट प्रेडिक्शन और एनालिसिस के नाम पर उन्होंने टेलीग्राम से शुरुआत की और देखते-देखते सोशल मीडिया पर बड़ी फॉलोइंग खड़ी कर ली। स्थानीय चर्चाओं में यह दावा भी सामने आता रहा है कि वे LUCKNOWLINS.ECL नाम की लखनऊ आधारित क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। बीते कुछ महीनों में उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल, महंगी गाड़ियां और विदेशों में होने वाले भव्य आयोजनों की तस्वीरें उत्तर प्रदेश के डिजिटल स्पेस और स्थानीय गलियारों में लगातार सुर्खियां बटोरती रहीं। बताया जाता है कि 22 नवंबर 2025 को दुबई में क्रूज पर हुई उनकी शानदार शादी के फोटो-वीडियो भी जमकर वायरल हुए थे। UP News

संबंधित खबरें