Big B : आपकी दुआओं से ठीक हो रहा हूं, आप सभी का आभार : अमिताभ बच्चन

Amitabh
I am recovering with your prayers, thanks to all of you: Amitabh Bachchan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Mar 2023 07:04 PM
bookmark
मुंबई। हैदराबाद में फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के एक एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान घायल हुए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने शुभचिंतकों की फिक्र और दुआओं के लिए मंगलवार को उनका आभार जताया।

Big B

रविवार को अपने ब्लॉग पोस्ट में 80 वर्षीय बच्चन ने बताया था कि उनका 'रिब कार्टिलेज टूट गया है और दाहिनी पसली का मांस भी फट गया है। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे लेकर आपकी फिक्र और दुआओं के लिए हमेशा प्यार और आभार... आपकी दुआएं ही इलाज हैं। मैं आराम कर रहा हूं और आपकी दुआओं के बलबूते मेरी हालत में सुधार हो रहा है।

बल्लेबाजों के लिये दुस्वप्न साबित हुई बीजीटी, फॉर्म में लौटेंगे कोहली : पोंटिंग

मुंबई लौटने से पहले बच्चन ने कहा था कि हैदराबाद के एक अस्पताल में उनका सीटी स्कैन किया गया और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया था कि वह तकलीफ में हैं, लेकिन सभी जरूरी गतिविधियों के लिए थोड़ा बहुत चल-फिर ले रहे हैं। बच्चन ने लिखा था, 'सांस लेते समय काफी दर्द हो रहा है। ठीक होने में कुछ सप्ताह लग सकते हैं... दर्द दूर करने के लिए कुछ दवाएं भी ले रहा हूं।' अभिनेता ने बताया था कि उनके घायल होने से ‘प्रोजेक्ट के’ सहित कई अन्य फिल्मों की शूटिंग रोकनी पड़ी है।

Big B

Holi Special – सावधान : सोशल मीडिया का दुरुपयोग पड़ सकता है बहुत भारी, बरतें सावधानी

‘प्रोजेक्ट के’ 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें अमिताभ बच्चन के साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। घायल होने के कारण बच्चन को जुहू स्थित अपने बंगले ‘जलसा’ के बाहर इकट्ठा होने वाले प्रशंसकों के साथ अपनी मुलाकात और अभिवादन कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Holi Special : गीतों में होली का रंग

Screenshot 2023 03 07 103358
Holi Special: Holi colors in songs
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Mar 2023 04:10 PM
bookmark
  Holi Special :  चारों तरफ आने वाली होली की धूम मची है, हर कोई बाजार जाकर तरह तरह के रंग खरीद रहा है, घरों में भांति भांति के मिष्ठान, गुजिया, पापड़ बनाए जा रहे हैं, सभी को होली जमकर मनाने की आस है, बच्चों के मनसूबे पिछली बार से भी बढ़कर धूम मचानी के हैं, हर तरफ अभी से हवाओं में होली के रंग नज़र आ रहे हैं, देवरों ने भाभियों को अभी से छेड़ना शुरू कर दिया है, हर तरफ होली की खुशी छाई हुई है और आख़िर ऐसा हो भी क्यों न आखिर होली है ही खुशियों का त्यौहार जो रोते को अपने रंग में रंग कर खुशियां दे जाता है, लोग आज ही के दिन तो अपने गिले शिकवे मिटाकर फिर से एक हो जाते हैं, दोस्त दोस्त से, भाई भाई से मिल जाता है और बस यही तो है होली, किसी भी त्यौहार का भाईचारे में इस से बढ़कर योगदान और क्या होगा?

Holi Special :

होली हिंदुओ के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक है लेकिन इसे सिर्फ हिंदुओ का त्यौहार कहकर हम इसके अर्थ को संकुचित कर देते हैं, भारत जैसे प्राचीन देश में कोई भी त्यौहार किसी एक धर्म विशेष का नहीं बल्कि हर जाति, हर समूह और व्यक्ति का है फिर चाहे वह किसी भी भाषा, बोली और धर्म का हो। हम होली की छव जीवन के हर क्षेत्र में देखते हैं, सबसे बढ़कर गीतों में, हां भारतीय गीतों में होली का रंग शायद सबसे अधिक है फिर चाहे वे पुराने समय से चले आ रहे लोक गीत हों या फिल्मी गाने, होली के रंग में रंगे हुए हैं। भगवान कृष्ण की रासलीलाएं भी होली के गीतों के बिना अधूरी हैं। बात अगर फिल्मी गीतों की करें तो गीतकार दशकों से होली के रंग को अपने शब्दों में ढालते आ रह हैं, भारतीय फिल्मी गीतों ने होली को अपना आधार बनाया और श्रोताओं का दिल मोह लिया, पुरानी से लेकर नए दौर की फिल्में कहीं न कहीं अपने गीतों में होली के पर्व को जोड़ती आई हैं, जैसे होली के बिना उनकी फिल्म ही अधूरी हो, बात चाहे "रंग बरसे भीगे चुनर वाली" की करें या "बलम पिचकारी" की, हर गीत का अपना ढंग, अपना महत्व है। लोगों ने भी शुरू से ही इन गीतों को पसंद किया और होली मनाने के तरीकों में इन गीतों को भी जोड़ लिया। आज के समय ये कहना भी गलत ना होगा कि इन गीतों के बिना होली का त्यौहार भी पूरा नहीं, आखिर गीतों पर ही लोग नाचते, गाते हैं।

Holi Special : हे उद्धव , जाइए ….अपनी राधा के पास…

हर कोई होली के दिन अपनी पसंद के गाने चलाता है और होली मनाता है, किसी के घर " होरी खेले रघुवीरा अवध में" चलता है तो किसी के घर "आज ना छोड़ेंगे बस हमजोली", किसी के घर "आली रे आली रे होली" चलता है तो किसी के घर "होली के दिन दिल खिल जाते हैं" चलता है और होली मनाई जाती है, लोग रंगों में मिल जाते हैं और गीतों के साथ वातावरण भी झूम उठता है। [caption id="attachment_72677" align="aligncenter" width="541"]Holi Special: Holi colors in songs Holi Special: Holi colors in songs[/caption] भारत में शायद होली ही एक मात्र ऐसा त्यौहार है जिस पर शायद सबसे ज़्यादा गीत बने हों, इसका अर्थ यही है कि जिस तरह संगीत की कोई भाषा नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता ठीक उसी तरह होली की भी कोई भाषा या मज़हब नहीं, जिस तरह संगीत लोगों को जोड़ता है ठीक उसी तरह होली भी सबको एक करती है, अपनत्व का भाव जगाती है। जिस तरह हम संगीत अथवा गीत की धुन में कुछ पल के लिए खो जाते हैं, कुछ पल के लिए सब परेशानियां भूल जाते हैं ठीक उसी प्रकार होली की धुन में हम अपना हर दुख हर बैर मिटा देते हैं। [caption id="attachment_72678" align="aligncenter" width="550"]Holi Special: Holi colors in songs Holi Special: Holi colors in songs[/caption] होली और गीतों का ये मेल होली को एक अलग ही रंग दिए हुए है जिसमें लोग रंगे हुए हैं। लेखक: आकाश
अगली खबर पढ़ें

Anupam Kher Birthday Special- 37 रुपए से करोड़ों की संपत्ति का सफर ऐसे तय किया अनुपम खेर ने

Picsart 23 03 07 08 30 46 671
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:52 PM
bookmark
Anupam Kher Birthday Special- आज बॉलीवुड के महान अभिनेता अनुपम खेर अपना 68 वां जन्मदिन मना रहे हैं। 7 मार्च 1955 को शिमला के एक कश्मीरी पंडित परिवार में जन्मे अभिनेता के पिता का नाम पुष्कर नाथ खेर जो कि वन विभाग में क्लर्क थे और मां का नाम दुलारी खेर है। हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और पंजाबी भाषाओं में अपने एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके अभिनेता ने एक्टिंग के हर फॉर्मेट में अपना जलवा बिखेरा। कभी एक बेहतरीन कलाकार के रूप में सब के दिलों पर राज किया, तो कभी अपनी जबरदस्त कॉमेडी से लोगों को हंसने पर मजबूर किया, यही नहीं फिल्मों में खलनायक की भूमिका भी इन्होंने बखूबी निभाई। साल 1984 में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म (Anupam Kher Debut Movie Saransh) 'सारांश' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता ने बॉलीवुड की 500 से भी अधिक फिल्मों में काम किया। और एक्टिंग की दुनिया में मिलने वाले कई राष्ट्रीय पुरस्कारों पर अपना कब्जा जमाया। इन्हें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 8 फिल्म फेयर पुरस्कार समेत पद्मश्री, पद्मभूषण से सम्मानित किया गया।

37 रुपए से करोड़ों की संपत्ति का सफर -

अनुपम खेर की कुल नेटवर्थ आज करीब 450 करोड़ रुपए की है। मुंबई के जुहू बीच और अंधेरी में उनके पास दो बंगले हैं, कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां हैं, आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक अभिनेता अनुपम खेर के पास कभी पैसों की इतनी किल्लत थी, कि उन्हें अपने कई रातें प्लेटफार्म पर गुजारनी पड़ी। जेब में मात्र ₹37 लेकर वो सपनों के शहर मुंबई में अपना कैरियर बनाने आए थे। लगभग 3 साल तक उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम नहीं मिला और उन्हें बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई रातें प्लेटफार्म पर गुजारनी पड़ी। लेकिन उन्होंने अपनी लगन नहीं छोड़ी। आपकी कड़ी मेहनत के दम पर आज इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग छाप छोड़ी है। आज मुंबई में इनका एक एक्टिंग स्कूल भी खुल गया है।

Anupam Kher : अनुपम खेर की निजी जिंदगी -

साल 1979 में अनुपम खेर ने अपनी कॉलेज की दोस्त और अभिनेत्री मधुमालती के साथ शादी रचाई। हालांकि जल्द ही मधुमालती के साथ उनके रिश्ते में खटास आने लगी और शादी के कुछ सालों बाद दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद साल 1985 में अनुपम खेर ने अभिनेत्री किरण खेर के साथ शादी रचाई। यही नहीं अभिनेता ने अभिनेत्री के बेटे सिकंदर को भी अपनाया। यह तीनों एक खुशहाल पारिवारिक जिंदगी जी रहे हैं।

Sanjay Leela Bhansali Birthday Special- तो इस वजह से है संजय लीला भंसाली को वैश्याओं से खास लगाव