Big B : आपकी दुआओं से ठीक हो रहा हूं, आप सभी का आभार : अमिताभ बच्चन

Big B
रविवार को अपने ब्लॉग पोस्ट में 80 वर्षीय बच्चन ने बताया था कि उनका 'रिब कार्टिलेज टूट गया है और दाहिनी पसली का मांस भी फट गया है। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे लेकर आपकी फिक्र और दुआओं के लिए हमेशा प्यार और आभार... आपकी दुआएं ही इलाज हैं। मैं आराम कर रहा हूं और आपकी दुआओं के बलबूते मेरी हालत में सुधार हो रहा है।बल्लेबाजों के लिये दुस्वप्न साबित हुई बीजीटी, फॉर्म में लौटेंगे कोहली : पोंटिंग
मुंबई लौटने से पहले बच्चन ने कहा था कि हैदराबाद के एक अस्पताल में उनका सीटी स्कैन किया गया और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया था कि वह तकलीफ में हैं, लेकिन सभी जरूरी गतिविधियों के लिए थोड़ा बहुत चल-फिर ले रहे हैं। बच्चन ने लिखा था, 'सांस लेते समय काफी दर्द हो रहा है। ठीक होने में कुछ सप्ताह लग सकते हैं... दर्द दूर करने के लिए कुछ दवाएं भी ले रहा हूं।' अभिनेता ने बताया था कि उनके घायल होने से ‘प्रोजेक्ट के’ सहित कई अन्य फिल्मों की शूटिंग रोकनी पड़ी है।Big B
Holi Special – सावधान : सोशल मीडिया का दुरुपयोग पड़ सकता है बहुत भारी, बरतें सावधानी
‘प्रोजेक्ट के’ 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें अमिताभ बच्चन के साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। घायल होने के कारण बच्चन को जुहू स्थित अपने बंगले ‘जलसा’ के बाहर इकट्ठा होने वाले प्रशंसकों के साथ अपनी मुलाकात और अभिवादन कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।अगली खबर पढ़ें
Big B
रविवार को अपने ब्लॉग पोस्ट में 80 वर्षीय बच्चन ने बताया था कि उनका 'रिब कार्टिलेज टूट गया है और दाहिनी पसली का मांस भी फट गया है। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे लेकर आपकी फिक्र और दुआओं के लिए हमेशा प्यार और आभार... आपकी दुआएं ही इलाज हैं। मैं आराम कर रहा हूं और आपकी दुआओं के बलबूते मेरी हालत में सुधार हो रहा है।बल्लेबाजों के लिये दुस्वप्न साबित हुई बीजीटी, फॉर्म में लौटेंगे कोहली : पोंटिंग
मुंबई लौटने से पहले बच्चन ने कहा था कि हैदराबाद के एक अस्पताल में उनका सीटी स्कैन किया गया और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया था कि वह तकलीफ में हैं, लेकिन सभी जरूरी गतिविधियों के लिए थोड़ा बहुत चल-फिर ले रहे हैं। बच्चन ने लिखा था, 'सांस लेते समय काफी दर्द हो रहा है। ठीक होने में कुछ सप्ताह लग सकते हैं... दर्द दूर करने के लिए कुछ दवाएं भी ले रहा हूं।' अभिनेता ने बताया था कि उनके घायल होने से ‘प्रोजेक्ट के’ सहित कई अन्य फिल्मों की शूटिंग रोकनी पड़ी है।Big B
Holi Special – सावधान : सोशल मीडिया का दुरुपयोग पड़ सकता है बहुत भारी, बरतें सावधानी
‘प्रोजेक्ट के’ 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें अमिताभ बच्चन के साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। घायल होने के कारण बच्चन को जुहू स्थित अपने बंगले ‘जलसा’ के बाहर इकट्ठा होने वाले प्रशंसकों के साथ अपनी मुलाकात और अभिवादन कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








Holi Special: Holi colors in songs[/caption]
भारत में शायद होली ही एक मात्र ऐसा त्यौहार है जिस पर शायद सबसे ज़्यादा गीत बने हों, इसका अर्थ यही है कि जिस तरह संगीत की कोई भाषा नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता ठीक उसी तरह होली की भी कोई भाषा या मज़हब नहीं, जिस तरह संगीत लोगों को जोड़ता है ठीक उसी तरह होली भी सबको एक करती है, अपनत्व का भाव जगाती है। जिस तरह हम संगीत अथवा गीत की धुन में कुछ पल के लिए खो जाते हैं, कुछ पल के लिए सब परेशानियां भूल जाते हैं ठीक उसी प्रकार होली की धुन में हम अपना हर दुख हर बैर मिटा देते हैं।
[caption id="attachment_72678" align="aligncenter" width="550"]
Holi Special: Holi colors in songs[/caption]
होली और गीतों का ये मेल होली को एक अलग ही रंग दिए हुए है जिसमें लोग रंगे हुए हैं।
लेखक: आकाश