RBI Monetary Policy: EMI पर नहीं मिली राहत, रिजर्व बैंक ने ब्‍याज दरों में बदलाव नहीं किया

RBI Monetary Policy No relief on EMI RBI did not change interest rates
RBI Monetary Policy No relief on EMI RBI did not change interest rates
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:43 PM
bookmark
नई दिल्‍ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आज (बुधवार) अपनी मौद्रिक नीति (RBI Monetary Policy) समीक्षा के नतीजे जारी कर दिए. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इसमें नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया. अभी रेपो रेट (Repo Rate) 4 फीसद और रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) 3.35 फीसदी रहेगा. इस तरह रिजर्व बैंक ने लोगों को ईएमआई पर और राहत न देते हुए ब्‍याज दरों को वैसे ही रखने का ऐलान किया है. यानि रेपो रेट और रिवर्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. शक्तिकांत दास ने कहा कि मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के 4.25% रहेगा. वहीं, रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4% रहेगा. रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35% रहेगा. आईबीआई गवर्नर ने कहा कि वर्ष 2021-22 में रियल जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 9.5 प्रतिशत पर बनाए रखा गया है. वहीं, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक मुद्रास्फीति 2021-22 में 5.3% रहने का अनुमान है. उन्‍होंने कहा कि वित्तीय स्थितियां तेजी से अस्थिर होती जा रही हैं और विकास-मुद्रास्फीति की गतिशीलता पर काफी अनिश्चितता है. हम तरलता की स्थिति को गैर-विघटनकारी तरीके से पुनर्संतुलित करना जारी रखेंगे.
अगली खबर पढ़ें

Share Market : शेयर बाजार की शुरुआत में हुई तेजी, सेंसेक्स ने बनाई 287 अंक की बढ़त

Share market 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Dec 2021 04:02 PM
bookmark

मुंबई: कल की भारी गिरावट होने के बाद आज बाजार (Share Market) में तेजी देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स इस समय 287 पॉइंट्स की बढ़त करने के बाद 57,034 पर कारोबार करता नजर आ रहा है। Share Market में पहले ही मिनट में मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ रुपए की बढ़त हो चुकी है। आज सेंसेक्स (Sensex) 378 पॉइंट्स ऊपर 57,125 पर खुलने के बाद बढ़त पर पहुंच गया था। इसने 57,229 का ऊपरी स्तर हासिल कर लिया । सेंसेक्स के 30 शेयर्स में 7 शेयर्स गिरावट में हो चुके हैं। 23 शेयर्स बढ़त में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। बढ़ने वाले स्टॉक में टाटा स्टील, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और मारुति 2-2% के शेरर्स शामल है। सन फार्मा, बजाज ऑटो भी तेजी हो रही है।

गिरावट वाले शेयर्स में लार्सन एंड टूब्रो, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और डॉ. रेड्‌डी हैं। आज मार्केट कैप 259 लाख करोड़ रुपए के करीब हो चुका है। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 17,044 पर खुल गया था। इसने दिन में 17,058 का ऊपरी स्तर बना लिया था । इसके मिड कैप 50, बैंक, फाइनेंशियल और निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स बढ़त में कारोबार जारी है।

निफ्टी (Nifty) के 50 शेयर्स में से 42 स्टॉक तेजी में पहुंच चुके हैं जबकि 7 गिरावट में शामिल हैं। इसके बढ़ने वाले शेयर्स में हिंडालको, JSW स्टील, टाटा स्टील और कोटक बैंक शामिल हैं। गिरावट वाले शेयर्स में सिप्ला, टेक महिंद्रा, एयरटेल और डिवीज लैब को शामिल किया गया है। इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स करीब 949 पॉइंट (1.65%) की गिरावट करने के बाद 56747 पर बंद हो गया था।

अगली खबर पढ़ें

शेयर बाजार की शुरुआत में हुई गिरावट, सेंसेक्स 57778 अंक पर खुला

Share market 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:35 AM
bookmark

नई दिल्ली: शुक्रवार की भारी गिरावट होने के बाद आज हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट हो रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 300 पॉइंट्स कम होने के बाद 57,384 पर कारोबार करता नजर आ रहा है। सेंसेक्स में आज मारुति और इंफोसिस के शेयर 1-1% टूटे हैं। इंडसइंड 2% की गिरावट हुई है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 24 शेयर्स (SHARES) गिरावट में कारोबार कर जारी है। जबकि 6 शेयर्स बढ़त में पहुंच चुके हैं। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो और अन्य शामिल हो चुके हैं। बढ़त वाले शेयर्स में रिलायंस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और अन्य भी शामिल हो गए हैं।

सेंसेक्स आज सुबह 82 पॉइंट्स ऊपर 57,778 पर खुला गया था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,196 पर कारोबार चल रहा है। यह 17,209 पर खुला गया था और 17,125 का निचला स्तर पर पहुंच चुका है। 17,216 का ऊपरी स्तर पर पहुंच गया था। इसका मिडकैप इंडेक्स बढ़त में जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स गिरावट में कारोबार चल रहा है। निफ्टी के 50 शेयर्स में से 26 बढ़त में और 24 गिरावट में कारोबार हो रहा है।

बढ़ने वाले शेयर्स में टेक महिंद्रा, हिंडालको, अल्ट्राटेक प्रमुख रूप से शामिल हो गए हैं। गिरावट वाले शेयर्स में मारुति, इंफोसिस, आयशर मोटर्स आदि पहुंच गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 765 पॉइंट्स (1.31%) गिर कर 57,696 पर बंद हो गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 205 अंक (1.18%) गिरकर 17,196 पर बंद हो चुका है। पावर ग्रिड का शेयर 4% गिरने के बाद जबकि कोटक बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर्स 2% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हो गया था।