Crime News: गर्भवती विवाहिता को मारपीट कर बिजली का करंट लगाया

जेवर (चेतना मंच)। कस्बे की एक विवाहिता की शादी नौ माह पूर्व बल्लभगढ हरियाणा निवासी युवक के साथ मुस्लिम रिति रिवाज के अनुसार हुई थी जिसमें विवाहिता के मायके वालों ने विवाह में करीब दस लाख रूपये का दान दहेज सुसरालजनों को दिया था जो सुसरालजनों को पंसद नहीं आया और अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीडन व मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीडि़ता के पिता ने जेवर कोतवाली पुलिस को नामजद सुसरालजनों के खिलाफ तहरीर दी है ।
मौहल्ला कानूनगोयान जेवर निवासी इरशाद ने बताया की मैने अपनी पुत्री आयशा का विवाह 20 फरवरी 2021 को लक्ष्मण कालौनी बल्लभगढ हरियाणा निवासी इरफान के साथ हुई थी जिसमें विवाहिता आयशा के मायके वालों ने अपनी पुत्री की शादी में करीब दस लाख रूपये का दान दहेज दिया था जो सुसरालजनों को पंसद नहीं आया और दहेज में पांच लाख रूपये की नगदी व कार की मांग को लेकर सुसराल के पति , सास , ससुर , देवर , ननद ने विवाहिता गर्भवती आयशा अपनी मायके से मांग पूरी नहीं कराने पर गाली गलौच कर मारपीट कर बिजली का करंट लगाकर घर निकाल दिया ।
विवाहिता के पिता इरशाद ने पुत्री के नामजद सुसरालनों पर दहेज उत्पीडन का आरोप लगा जेवर कोतवाली पुलिस को पति समेत सभी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
अगली खबर पढ़ें
जेवर (चेतना मंच)। कस्बे की एक विवाहिता की शादी नौ माह पूर्व बल्लभगढ हरियाणा निवासी युवक के साथ मुस्लिम रिति रिवाज के अनुसार हुई थी जिसमें विवाहिता के मायके वालों ने विवाह में करीब दस लाख रूपये का दान दहेज सुसरालजनों को दिया था जो सुसरालजनों को पंसद नहीं आया और अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीडन व मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीडि़ता के पिता ने जेवर कोतवाली पुलिस को नामजद सुसरालजनों के खिलाफ तहरीर दी है ।
मौहल्ला कानूनगोयान जेवर निवासी इरशाद ने बताया की मैने अपनी पुत्री आयशा का विवाह 20 फरवरी 2021 को लक्ष्मण कालौनी बल्लभगढ हरियाणा निवासी इरफान के साथ हुई थी जिसमें विवाहिता आयशा के मायके वालों ने अपनी पुत्री की शादी में करीब दस लाख रूपये का दान दहेज दिया था जो सुसरालजनों को पंसद नहीं आया और दहेज में पांच लाख रूपये की नगदी व कार की मांग को लेकर सुसराल के पति , सास , ससुर , देवर , ननद ने विवाहिता गर्भवती आयशा अपनी मायके से मांग पूरी नहीं कराने पर गाली गलौच कर मारपीट कर बिजली का करंट लगाकर घर निकाल दिया ।
विवाहिता के पिता इरशाद ने पुत्री के नामजद सुसरालनों पर दहेज उत्पीडन का आरोप लगा जेवर कोतवाली पुलिस को पति समेत सभी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







