Tuesday, 24 December 2024

Crime- मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में दोहराया गया बुराड़ी कांड

दिल्ली (Delhi) के बुराड़ी कांड (Burari Case) की तरह ही एक और दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया…

Crime- मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में दोहराया गया बुराड़ी कांड

दिल्ली (Delhi) के बुराड़ी कांड (Burari Case) की तरह ही एक और दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक बार फिर एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने एक साथ खुदकुशी करने की कोशिश की, जिनमें से दो की मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत नाजुक है। घटना के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।

यह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य की राजधानी भोपाल (Bhopal) के एक गांव पिपलानी से। यह परिवार पिपलानी के अशोक विहार कॉलोनी में रहता है। परिवार के पांच सदस्यों ने एक साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की। खुदकुशी करने की कोशिश करने वाले इन सदस्यों में पति-पत्नी दो बच्चे और दादी शामिल है। इलाज के दौरान इनमें से दादी और एक 16 साल की बच्ची की मृत्यु हो गई है जबकि बाकी तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हालांकि इस घटना के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं। अभी तक जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक परिवार ने पैसों के लेन-देन के चलते इस तरह का कदम उठाया है। हालांकि अभी इसके पुख्ता सबूत प्राप्त नहीं हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

इस दिल को दहलाने वाली खबर ने यह सोचने को मजबूर कर दिया है कि आखिर लोगो के जीवन में चल क्या रहा है। ऐसा क्यों हो रहा है कि लोग आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एक ही परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ जान देने की कोशिश की है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं और इसका सबसे बड़ा उदाहरण है दिल्ली (Delhi) का बुराड़ी कांड (Burari Case), जिसमें एक साथ परिवार के 11 सदस्यों ने जान दे दी थी। वजह कुछ भी हो, लेकिन बढ़ती आत्महत्या की समस्याएं निश्चित रूप से मानव विकास के लिए नुकसानदायक है। इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

Read This Also-

Noida Crime: बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा

Related Post