Bigg Boss 16 - निमृत कौर पर कमेंट करना वीजे एंडी पर पड़ा भारी, एक्ट्रेस की मां ने किया कटघरे में खड़ा, जानें क्या है पूरा मामला

Picsart 22 12 17 10 49 15 601
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Dec 2022 04:25 PM
bookmark
VJ Andy on Bigg Boss 16- कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन धीरे-धीरे फिनाले के करीब पहुंच रहा है। बिग बॉस का यह सीजन बेहद पॉपुलर हो रहा है। यूं तो हमेशा ही दर्शक इस शो के दीवाने रहे हैं। लेकिन इस बार का सीजन और भी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है जिसकी खास वजह यह है कि घर में मौजूद कंटेस्टेंट के साथ साथ बाहर उनके फैंस भी आपस में भिड़ रहे हैं। यही नहीं इस बार कंटेस्टेंट के पेरेंट्स भी खुलकर अपने बच्चों को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही कंटेस्टेंट सुम्बुल तौकीर खान, टीना दत्ता और शालीन भनोट के पेरेंट्स के बीच में हुई तीखी नोकझोंक के बाद, अब एक और कंटेस्टेंट की मां अपनी बेटी के सपोर्ट में खुलकर सामने आई है। यहां हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट निमृत कौर अहलूवालिया के बारे में। दरअसल वीजे एंडी (VJ Andy) जो खुद बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं और बिग बॉस के बहुत बड़े फैन भी है, लगभग हर सीजन में कंटेस्टेंट के बारे में अपनी राय रखते नजर आए हैं। वीजे एंडी (VJ Andy) अपनी वीडियोस में अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते और कई अन्य कंटेस्टेंट को रोस्ट करते नजर आते हैं। इस सीजन में वह अपने वीडियोस में कई बार निमृत कौर अहलूवालिया का मजाक उड़ा चुके हैं। लेकिन निमृत का मजाक उड़ाना अब वीजे एंडी के लिए भारी पड़ गया है। दरअसल अपनी एक वीडियो में वीजे एंडी ने निमृत कौर को रोस्ट करते हुए अपनी लाइन क्रॉस कर दी, और उन्होंने अभिनेत्री को रोती सरदारनी और भालू कह डाला। अब इस पर अभिनेत्री की मां का गुस्सा फूटा है। वीजे एंडी के इस वीडियो पर अभिनेत्री के कई फैंस ने भी नाराजगी व्यक्त की है। अभिनेत्री की मां ने एक इंटरव्यू में कहा कि -"एंडी हमेशा से ही बिग बॉस के कंटेस्टेंट को लेकर अपनी राय रखते आए हैं। वह हर साल ऐसा करते हैं जबकि वह खुद भी उस शो के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। मुझे हमेशा से लगता है था कि वह एक प्रोग्रेसिव सोच के इंसान है, जो बॉडी शेमिंग या इंसेंटिव तरीके से किसी को ट्रॉल करने में विश्वास नहीं करते हैं। लेकिन अब जो वह कर रहे हैं वह कॉमेडी नहीं है। मैं माफी चाहती हूं लेकिन अब जो भी वह कर रहे, कॉमेडी के नाम पर वह बहुत निचले दर्जे का है"। आगे उन्होंने कहा कि -"एंडी बॉडी शेमिंग कर रहे हैं, और किसी के कैरियर चॉइस पर कमेंट कर रहे हैं। वह जिस शो की बात कर रहे हैं, वह उस चैनल का सबसे पॉपुलर शो रहा है। निमृत जिस शो के साथ जुड़ी थी वह चैनल पर चलने वाले सबसे सक्सेसफुल शोज में से एक रहा है। लेकिन जिस तरह से वह सरदारनी वर्ड का मजाक उड़ा रहे हैं, उस तरह वह सिख समुदाय को टारगेट कर रहे हैं। मुझे लगता है कि एंडी जैसा इंसान जो इंडस्ट्री में इतना पॉपुलर है, उसे अपनी सीमाएं पता होनी चाहिए, और फेम हासिल करने के लिए घटिया हथकंडो का सहारा नहीं लेना चाहिए"।
Exclusive- बिग बॉस 16 के इन 3 सदस्यों को मिला ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का ऑफर
अगली खबर पढ़ें

Exclusive- बिग बॉस 16 के इन 3 सदस्यों को मिला 'खतरों के खिलाड़ी 13' का ऑफर

Picsart 22 12 16 13 53 38 399
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:05 PM
bookmark
Khatron ke Khiladi 13- कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन बेहद पॉपुलर हो रहा है इस शो के कुछ कंटेस्टेंट इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। यूं तो हर कंटेस्टेंट का अपना अलग जलवा है, लेकिन इस सीजन में सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बनकर उभरे हैं शिव ठाकरे, प्रियंका चहर चौधरी और अब्दुल रोजिक। जहां प्रियंका और शिव अपने मजबूत ओपिनियन को लेकर पॉपुलैरिटी बटोर रहे हैं, वहीं अब्दु रोज़िक अपने क्यूट से अंदाज पर फैंस का ढेर सारा प्यार बटोर रहे हैं। बिग बॉस के इन तीन पॉपुलर कंटेस्टेंट को लेकर अब एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बिग बॉस के घर में खूब सारी पॉपुलैरिटी बटोर चुके इन तीनों कंटेस्टेंट को अब एक और बड़े रियलिटी शो का ऑफर मिला है। खबर सामने आ रही है कि कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले जाने-माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron ke Khiladi 13) के अपकमिंग सीजन के लिए शिव ठाकरे, प्रियंका चहर चौधरी और अब्दु रोज़िक को अप्रोच किया गया है। यह खबर इन तीनों कंटेस्टेंट के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बिग बॉस के घर से निकलकर प्रियंका, शिव और अब्दु खतरों से खेलकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
Bigg Boss 16 Update- लगातार विवादों में घिरने और टीआरपी में नंबर वन पर बने रहने के कारण ये सीजन भी हुआ एक्सटेंड
अगली खबर पढ़ें

Govinda naam mera : कॉमेडी और मिस्टरी का मिला-जुला रूप है ये फ़िल्म, दिला सकती है आपको हॉलीवुड फ़िल्म ocean's twelve की याद

IMG 20221216 101704
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:26 PM
bookmark
16 दिसंबर को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई Govinda naam mera दर्शकों को ज्यादा खुश नहीं कर सकी है। कारण यह है कि शशांक खेतान के निर्देशन और लेखन में बनी यह फ़िल्म हर बार की तरह कॉमेडी से शुरू होती है और अंत में कलाकारों की जिंदगी के राज़ खोलती हुई दिखायी देती है। समीक्षकों का कहना है कि फ़िल्म में कुछ भी नया दिखाने की कोशिश नहीं की गयी है।

क्या है फ़िल्म की कहानी?

फ़िल्म Govinda naam mera के मुख्य किरदार के रूप में आप विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर को देख सकते हैं। कहानी में गोविंदा यानि की विक्की कौशल ने गौरी (भूमि पेडनेकर ) के पति की भूमिका निभाई है। दोनों के बीच एक कड़वाहट से भरा हुआ रिश्ता है। गोविंदा फिल्मों में बैक स्टेज डांसर के तौर पर काम करता है और वहीं उसकी मुलाक़ात होती है सुक्कू यानि कि कियारा आडवाणी से। यहां से दोनों की लव स्टोरी शुरू होती है। गोविंदा, गौरी को तलाक देना चाहता है लेकिन यह इतना आसान नहीं होता क्योंकि गौरी इसके बदले में 2 करोड़ रुपये की मांग करती है। इस दौरान गोविंदा अपने पुश्तैनी घर को बचाने के लिए भी कोर्ट के चक्कर लगा रहा होता है। शुरू में कॉमेडी से भरी हुई Govinda naam mera फ़िल्म में तब एक मोड़ आता है जब कहानी में एक मर्डर मिस्ट्री जुड़ जाती है और सभी कलाकारों के छुपे हुए राज एक एक करके बाहर आने लगते हैं। यह मोड़ ऑडीयंस को अपनी कुर्सी से चिपक कर बैठने पर मजबूर कर सकता है। फ़िल्म में रणबीर कपूर का एक कैमियो रोल भी शामिल है जो उनके फैंस को यह मूवी देखने पर मजबूर कर सकता है। इसके अलावा कॉमिक पंच लाइन्स भी मजेदार हैं। लेकिन एक बात जो इस फ़िल्म को ख़ास बनने से रोकती है वह यह है कि फ़िल्म में कोई नया सब्जेक्ट देखने को नहीं मिलता है। यह फ़िल्म (Govinda naam mera) भी कुछ हद तक शशांक खेतान के निर्देशन में पहले बन चुकी फ़िल्में धड़क, हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया, गुड न्यूज़ आदि के जैसी ही दिखती है। फ़िल्म आपको हॉलीवुड की ocean's twelve से भी जोड़ सकती है, ख़ास कर इसके बैकग्राउंड में चलने वाला म्यूजिक। अगर आप कॉमेडी के साथ मिस्ट्री मूवी का एक मेलजोल देखना पसंद करते हैं तो आप यह फ़िल्म देख कर खुद को एंटरटेन कर सकते हैं।
Kaun Banega Crorepati 14 : अमिताभ बच्चन ने “कौन बनेगा करोड़पति 14” की शूटिंग पूरी की