Noida News:शहर की सुंदरता को बदरंग बना दिया सियासी दलों ने

IMG 20220212 WA0002
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:57 AM
bookmark

नोएडा। चुनाव सम्पन्न होने के बाद भी विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगाये गये पोस्टर व बैनर अभी तक हटाये नहीं गये हैं। अब शहर की विभिन्न आरडब्ल्यूए तथा फोनरवा ने इस पोस्टर व बैनर को हटाने की आवाज बुलंद कर दी है। इस बाबत नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी को भी पत्र लिखा गया है। सेक्टर-34 बी ब्लॉक अरावली आरडब्ल्यूए के महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने सीईओ को पत्र लिखकर शहर में जगह-जगह लगे पोस्टर, बैनर आदि अभियान चलाकर हटाने की मांग की है ताकि शहर की सुंदरता में कोढ़ साबित हो रहे से पोस्टर व बैनर को हटाकर हरित-स्वच्छ व सुंदर नोएडा के नारे को साकार किया जा सके। सेक्टर-12 एवरग्रीन आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष पुनीत शुक्ला तथा फोनरवा के महासचिव के.के. जैन ने भी प्राधिकरण से इन पोस्टर व बैनर को अविलंब हटाने की मांग की है। बता दें कि भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी तथा अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने शहर के सभी प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक भवनों, यातायात पुलिस द्वारा लगाये दिशासूचक बोर्डों पर अपने-अपने समर्थन में प्रचार के पोस्टर व बैनर लगा दिये हैं। जिससे खूबसूरत शहर बदरंग हो गया है। इस कार्य में कोई भी दल पीछे नहीं है। इसको लेकर शहरवासियों में भी काफी आक्रोश है।

अगली खबर पढ़ें

UP Schools Reopen: उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी से खुलेंगे सभी स्‍कूल, नर्सरी से 12वीं तक की लगेंगी क्‍लास

Up schools reopen classes from nursery to 12th in uttar pradesh will reopen from february 14 2022 Thumbnail
up-schools-reopen-classes-from-nursery-to-12th-in-uttar-pradesh-will-reopen-from-february-14-2022-Thumbnail
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:07 PM
bookmark
UP Schools Reopen: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए फिर से खोलने की अनुमति दी है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के संशोधित COVID 19 के ​​दिशा निर्देशों के लेटेस्ट आदेश के अनुसार, नर्सरी से 12 वीं कक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल 14 फरवरी, 2022 से फिर से खुलेंगे। यह आदेश ऐसे समय में आया है जब, स्कूलों ने पहले ही कुछ कक्षाओं के लिए ऑफ़लाइन क्लास फिर से शुरू कर दिए थे और जूनियर कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही थीं। राज्य में COVID-19 प्रतिबंधों में ढील देने के एक हिस्से के रूप में सभी कक्षाओं को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। राज्य में चुनाव भी चल रहे हैं, सरकार ने कुछ और प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की है और इसलिए, स्कूल अब सभी कक्षाओं के लिए काम कर सकते हैं। >> जरूर पढ़े:- "कोरोना का संकट टला नहीं है, COVID19 के कई नए वेरिएंट आ सकते है" - WHO उत्तर प्रदेश के स्कूल फिर से खुलने की खबर पहले भी सामने आ चुकी है। इस घोषणा से पहले, स्कूल कॉलेजों के साथ- साथ केवल कुछ कक्षाओं के लिए फिर से खुल गए थे, क्योंकि देश भर के कई राज्यों ने अपने शैक्षणिक संस्थानों में ऑफ़लाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी। सभी कक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश स्कूल फिर से खोलना भी कई मायनों में सशर्त है। UP Schools Reopen के चलते आधिकारिक आदेशों में, सरकार ने स्पष्ट किया है कि, सभी के लिए COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना और हर समय मास्क पहनना अनिवार्य है। इन सुरक्षा उपायों का पालन करने में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के स्कूलों को COVID हेल्प डेस्क स्थापित करने के लिए कहा गया है। जो सभी की सुरक्षा का भी ध्यान रखेंगे। इसके साथ ही, स्कूलों को सभी प्रकार के SOP या दिशा- निर्देशों में बदलाव (changes in guidelines) की घोषणा के समय पालन करने के लिए भी कहा गया है। [UP Schools Reopen] >> जरूर पढ़े:- UP Election 2022: विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इन दिग्गजों की प्रत‍िष्‍ठा दांव पर
अगली खबर पढ़ें

Hug Day 2022: हग डे पर अपने पार्टनर को दें एक जादू की झप्पी, जाने क्यों मनाया जाता है हग डे?

Picsart 22 02 12 12 45 52 469 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:05 AM
bookmark
वैलेंटाइन वीक(Valentine week) के 6वें दिन को Hug Day के रूप में मनाया जाता है। इसे आज यानी 12 फरवरी को प्यार करने वालों के द्वारा सेलिब्रेट किया जाता है । इस दिन सभी प्यार करने वाले एक- दूसरे को गले लगाते हैं। भारत में यह जादू की झप्पी के नाम से जानी जाता है। वैलेंटाइन वीक(Valentine week) का यह दिन सभी के लिए बेहद ही खास होता हैं। इस दिन अपने किसी खास को गले लगाने से उनके बीच का प्यार, विश्वास और भी गहरा होता है। क्यों मनाया जाता है हग डे? जब आप किसी को गले लगाते है, तो आपके शरीर में कई हॉर्मोन निकलते है, जो आपके स्वास्थ के लिए अच्छा होने के साथ ही आप जिससे प्यार करते है उसके प्रति आपका प्यार और विश्वास और भी ज्यादा बढ़ जाता है। वैसे तो आप अपने प्यार करने वाले को रोज हग करते होंगे लेकिन जब आप हग डे (Hug day) के दिन अपने प्रेमी की हग करते है, तो उसके प्रति हमारे मन में अथाह प्यार उमड़ता है। यही कारण है कि फ़रवरी के लव वीक में प्रेमियों के लिए खास हग डे (Hug day)  मनाया जाता है। हग करने से कई सारे होते हैं फायदे कई शोध में कहा गया है कि किसी भरोसेमंद व्यक्ति के गले लगना, समर्थन देने के प्रभावी साधन के रूप में कार्य कर सकता है। साथ ही, हग्स(Hugs) की आवृत्ति बढ़ाना तनाव को कम करने का एक प्रभावी साधन हो सकता है। जब आप किसी प्रियजन को गले लगाते हैं तो ऑक्सीटोसिन नामक हार्मोन रक्तप्रवाह में निकल जाता है। यह मेमोरी पावर को बेहतर बनाने में मदद करता है। इतना ही नहीं, यह तंत्रिका तंत्र को भी उत्तेजित करता है जो आपको सक्रियता और शांति के बीच एक अच्छा संतुलन बनाने में मदद करता है। माना जाता है कि जब आप किसी को गले लगाते हैं, तो दबाव स्टर्नम (ब्रेस्टबोन) पर लगाया जाता है जो एक भावनात्मक आवेश पैदा करता है। यह प्लेक्सस चक्रों को सक्रिय करता है जो बदले में थाइमस ग्रंथियों की मदद करता है। यह ग्रंथि शरीर में सफेद रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को विनियमित करने के लिए जिम्मेदार है, आपको स्वस्थ रखती है। एक हग आपके रक्त परिसंचरण में सुधार के साथ-साथ दर्द का मुकाबला करके शरीर में तनाव जारी करता है। यहां तक कि यह नरम ऊतकों में रक्त के प्रवाह को बढ़ावा देता है जो तनावग्रस्त मांसपेशियों को आराम करने में मदद कर सकता है। Read Also: Chocolate Day 2022-क्या है Valentine Week में चॉकलेट डे मनाने का महत्व