रेगिस्तान में छिपा खजाना! आस्ट्रेलिया में मिला दुनिया का सबसे बड़ा लौह अयस्क भंडार

Vishal bhandar
Treasure In The Desert
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:00 PM
bookmark
Treasure In The Desert : सूखी और बंजर धरती के नीचे अब बेशकीमती खजाना छिपा मिला है। पश्चिमी आॅस्ट्रेलिया के पिलबारा क्षेत्र में वैज्ञानिकों ने दुनिया के सबसे बड़े लौह अयस्क भंडार की खोज की है। अनुमान है कि इस खदान की आर्थिक कीमत लगभग 6 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 500 लाख करोड़ रुपये) हो सकती है।

कहां और कैसे मिला यह खजाना?

पिलबारा क्षेत्र पहले से ही खनिज संपदा के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन इस बार भूवैज्ञानिकों की टीम को जो सफलता मिली है, वह अभूतपूर्व है। टीम ने बताया कि यह भंडार हजारों किलोमीटर में फैला हुआ है और इसकी क्वालिटी बेहद उच्च स्तर की है। इस खोज में वैज्ञानिकों ने अत्याधुनिक आइसोटोपिक डेटिंग, भू-रासायनिक विश्लेषण और सेडिमेंट एनालिसिस जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया। इन्हीं तकनीकों की मदद से चट्टानों की उम्र का भी नया निर्धारण किया गया। पहले इनकी उम्र 2.2 अरब साल मानी जाती थी, जो अब घटाकर 1.4 अरब साल मानी जा रही है। इसका मतलब है कि ये चट्टानें और खनिज अपेक्षाकृत कम उम्र के हैं और अब खनन के लिहाज से ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं।

आस्ट्रेलिया को क्या मिलेगा?

इस खोज से आस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा। पहले से ही लौह अयस्क के वैश्विक निर्यात में उसकी अहम हिस्सेदारी है, अब यह दबदबा और बढ़ जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे आॅस्ट्रेलिया की जीडीपी में तेजी, निवेश बढ़ोतरी और रोजगार के नए अवसरों की बाढ़ आ सकती है।

दुनिया पर पड़ेगा असर

वैश्विक स्तर पर लोहे की कीमतों में गिरावट आ सकती है। चीन, भारत और यूरोपीय देश, जो बड़े पैमाने पर लोहा आयात करते हैं, उन्हें इसका फायदा मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय व्यापार में संतुलन बदल सकता है और खनन आधारित कूटनीति की दिशा भी। इस खोज ने न सिर्फ आर्थिक बल्कि भूवैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी एक क्रांति ला दी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे धरती के भूगर्भीय इतिहास को दोबारा लिखने की जरूरत पड़ेगी।
अगली खबर पढ़ें

श्रीलंका की उड़ानों में करप्शन की लैंडिंग! होता रहा बेधड़क गोलमाल

Srinagar News
International News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:18 AM
bookmark
International News: श्रीलंका की सरकारी 'एयरलाइंस लिमिटेड और एयरपोर्ट एंड एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड' में हुए भ्रष्टाचार की परतें जल्द खुल सकती हैं। राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने नए सिरे जांच कराने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि जांच से दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा। जांच के दायरे में 2010 से 2025 के बीच हुए सौदों को भी शामिल किया गया है। डेली मिरर अखबार की खबर के अनुसार, श्रीलंका की सरकार ने सरकारी एयरलाइंस में हुई धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अनियमितताओं के गंभीर आरोपों की जांच के लिए विशेष राष्ट्रपति जांच समिति गठित की है। इस समिति ने बीते कल राष्ट्रपति सचिवालय में बैठक के दौरान दिसानायके से मुलाकात की।

दोनों संस्थानों ने खो दी विश्वसनीयता

राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि लंबे समय से चल रहे कुप्रबंधन और उचित जांच के अभाव ने दोनों संस्थानों ने विश्वसनीयता खो दी है। प्रभावी अंकुश न होने के कारण बेधड़क गोलमाल होता रहा। उन्होंने समिति से कहा कि तत्काल जांच करकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इस रिपोर्ट में कदाचार रोकने के उपाय भी शामिल किए जाएं।

यह भी पढ़े: राजदूत बन ठग रहा था दुनिया, यूपी STF ने खोला फर्जीवाड़े का राज

इन सेवाओं को किया गया है शामिल

इस समिति में राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव केएनएम कुमारसिंघे को सचिव और संयोजक नियुक्त किया गया है। समिति के सदस्यों में सेवानिवृत्त महालेखा परीक्षक एचएम गामिनी विजेसिंघे, सेवानिवृत्त अतिरिक्त महानिदेशक सीमा शुल्क ज्ञानसिरी सेनानायके, राष्ट्रीय बचत बैंक के अध्यक्ष दुशांत बसनायके, अटॉर्नी-एट-लॉ, डॉन चामिंडा जे. अथुकोराला और सार्वजनिक उद्यम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक एनएएचके विजेरत्ने हैं। जांच के दायरे में श्रीलंकाई एयरलाइंस और हवाई अड्डे एवं विमानन सेवाओं को शामिल किया गया है।

पिछली जांचों के निष्कर्षों की जांच जारी

यह समिति जेसी वेलियामुना समिति की रिपोर्ट और महालेखा परीक्षक की विशेष जांच रिपोर्ट सहित पिछली जांचों के निष्कर्षों की भी जांच करेगी। इसका मुख्य कार्य वित्तीय और प्रशासनिक कदाचार के लिए उत्तरदायी अधिकारियों की पहचान करना भी है।
अगली खबर पढ़ें

बांग्लादेश में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत

Road Accident
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:16 PM
bookmark
Bangladesh: बांग्लादेश के राजशाही विभाग के ग्राणीण क्षेत्र में आज सुबह हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। फिलहाल एक मृतक की पहचान हो सकी है। कुछ लोग घायल हैं। उन्हें पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।

ट्रक और मिनी बस के बीच हुई टक्कर

ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर में बोनपारा हाइवे पुलिस थाना प्रभारी इस्माइल हुसैन के हवाले से बताया गया है कि सुबह लगभग 9ः30 राजशाही विभाग के ग्रामीण क्षेत्र के नाटोर जिला के बरईग्राम उपजिला में ट्रक और मिनी बस के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना बोनपारा-हतीकुमरुल राजमार्ग पर एयरमारी में तारमुज पंप क्षेत्र के सामने हुई। मृतकों में अभी तक केवल बस चालक 32 वर्षीय रुबेल हुसैन की पहचान हो पाई है। वह मेहरपुर के गंगनी उपजिला का रहने वाला है।

चालक समेत पांच लोगों की मौके पर मौत

हाइवे थाना प्रभारी हुसैन ने कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग बस यात्री हैं। यह बस मेहरपुर से ढाका जा रही थी। एयरमारी में विपरीत दिशा से आ रहे सीमेंट से लदे ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। चालक रुबेल हुसैन समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें बरईग्राम उपजिला स्वास्थ्य परिसर ले जाया गया। वहां एक घायल ने दम तोड़ दिया। शेष घायल यात्रियों को बाद में राजशाही मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।

आरोपी मौके से फरार

प्रत्यक्षदर्शी मिजानुर रहमान के अनुसार, बस एक अन्य वाहन को ओवरटेक कर रही थी तभी उसकी टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई। मारे गए छह लोगों में चार महिलाएं और दो पुरुष हैं। हाइवे पुलिस के अनुसार, ट्रक को जब्त कर लिया गया है लेकिन चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहा।