Punjab News: पंजाब के किसानों को प्रकाश पर्व का तोहफा, बैंक खाते में जाएंगे 1500 करोड़ रुपये

Punjab
Punjab News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 01:20 PM
bookmark

Punjab News: कल यानि 8 नवंबर को गुरु नानकदेव जी की जयंती है। इसे गुरु प्रकाश पर्व भी कहा जाता है। ऐसे में सरकार ने पंजाब के किसानों को गुरु प्रकाश पर्व का तोहफा दिया है। पंजाब के किसानों के खाते में गुरु प्रकाश पर्व से एक दिन पहले यानि कि आज 1500 करोड़ रुपये बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। यह रकम धान खरीद की है, जिसे सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है।

Punjab News

इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) अदायगियों संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार तक कुल 25424.86 करोड़ रुपए की एमएसपी अदायगी किसानों के बैंक खातों में जारी की जा चुकी है। अब तक लगभग 6.5 लाख किसान एमएसपी का लाभ उठा चुके हैं।

आपको बता दें कि पंजाब में धान खरीद सीजन के दौरान एक ही दिन में लगभग 1,84,409 किसानों के खातों में 5334.54 करोड़ रुपए की अदायगी सीधे बैंक खातों में कर दी गई है, जबकि 1500 करोड़ रुपए की अदायगी के लिए अपनी अनुमति दे दी है। यह रकम आज सोमवार को बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने कहा कि नवंबर के लिए नकद कर्ज हद (सीसीएल) की मंजूरी से एमएसपी भुगतान निर्विघ्न करना जारी रखा गया है। माझा क्षेत्र में लगभग पूरे धान की खरीद और लिफ्टिंग हो चुकी है और अब सबसे अधिक धान की आवक मालवा क्षेत्र में हो रही है। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 72 घंटे पहले खरीदे गए धान में से 98 प्रतिशत से अधिक धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है।

News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

अगली खबर पढ़ें

News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

Supreme court
Formation of women's bench for hearing cases in the Supreme Court
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:40 AM
bookmark

News Update :

  राष्ट्रीय: 1. सुप्रीम कोर्ट आज आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को नौकरियों और उच्च शिक्षण संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के मामले पर फैसला सुनाएगा। कोर्ट में ईडब्ल्यूएस आरक्षण का प्रावधान करने वाले 103वें संविधान संशोधन की वैधता को चुनौती दी गई है। मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी, एस. रवींद्र भट, बेला एम. त्रिवेदी और जेबी पारदीवाला की अध्यक्षता में पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने इस मामले पर फैसला सुरक्षित रखा है। मामले में मैराथन सुनवाई लगभग सात दिनों तक चली, जहां वरिष्ठ वकीलों ने याचिकाकर्ताओं के पक्ष में तर्क दिया, जिसके बाद (तत्कालीन) अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने ईडब्ल्यूएस कोटे के बचाव में अपने तर्क रखे। 2. भारत के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित कल यानि आठ नवंबर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हालांकि, आठ नंवबर को गुरु नानक जयंती होने के कारण अदालत में अवकाश रहेगा। ऐसे में जस्टिस ललित का सुप्रीम कोर्ट में आज आखिरी कार्य दिवस है। उनके आखिरी कार्य दिवस पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीजेआई की अध्यक्षता वाली औपचारिक सेरेमोनियल पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, दोपहर दो बजे के बाद सेरेमोनियल बेंच की कार्यवाही शुरू होगी। इसमें जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी शामिल होंगे। बता दें कि सेरेमोनियल बेंच में भारत के मुख्य न्यायाधीश अपने उत्तराधिकारी के साथ पीठ साझा करते हैं। इस दौरान बार के अन्य सदस्य व अन्य अधिकारी उन्हें विदाई देते हैं। अपने अंतिम कार्य दिवस में जस्टिस यूयू ललित छह अहम मामलों पर फैसला सुनाएंगे। इसमें सबसे बड़ा मामला सामान्य वर्ग के आर्थिक गरीब को 10 फीसदी आरक्षण का है। इस आरक्षण की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। वहीं, दूसरा मामला आम्रपाली आवासीय योजना से जुड़ा है। इसमें आवंटियों को फ्लैट दिलवाने या उसके बदले पैसे दिलवाने पर सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला सुनाने वाला है। वहीं अन्य चार मामले सामान्य हैं। 3. भारत में साल का अंतिम चंद्रग्रहण कल यानि मंगलवार को लगने जा रहा है। ये पूर्ण चंद्रग्रहण भारत में सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में दिखाई देगा। खगोल विज्ञान प्रेमियों के लिए ये मौका बेहद खास है, क्योंकि इसके बाद पूर्ण चंद्रग्रहण लगभग 3 साल के अंतराल पर देखने को मिलेगा। बता दें कि पूर्ण चंद्रग्रहण तब होता है, जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीधी रेखा में आ जाते हैं। इस पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान चंद्रमा पृथ्वी की छाया के सबसे गहरे हिस्से में प्रवेश करता है जिसे गर्भ कहा जाता है। 8 नवंबर, 2022 को पूर्ण चंद्रग्रहण देखने को मिलेगा। इसके बाद 14 मार्च 2025 को पूर्ण चंद्रग्रहण लगेगा। इसलिए खगोल विज्ञान प्रेमी इसे देखने को आतुर हैं। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने हालिया पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा कि 8 नवंबर 2022 को चंद्रमा पृथ्वी की छाया में से गुजरेगा और लाल हो जाएगा। यह लगभग 3 वर्षों के लिए अंतिम पूर्ण चंद्रग्रहण होगा, इसलिए इसे अवश्य देखें। 4. महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर व दैवीय सम्पद मण्डल के परमाध्यक्ष श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ अनंत श्री विभूषित परमहंस परिब्राजकाचार्य स्वामी शारदानंद सरस्वती महाराज ने शरीर त्याग दिया है। उनके विग्रह के अंतिम दर्शन को सोमवार सुबह से ही आश्रम पर भीड़ उमड़ रही है। परमहंस परिब्राजकाचार्य स्वामी शारदानंद सरस्वती महाराज पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में वे भर्ती थे। वहां रविवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके विग्रह को मैनपुरी एकरसानन्द आश्रम लाया गया है। उनके अंतिम दर्शन को भीड़ उमड़ रही है। सुबह 11 बजे से नगर में विग्रह की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम चार बजे श्री एकरसानन्द आश्रम परिसर में उनको समाधिस्थ किया जाएगा। 5. यूपी के एक ठेकेदार को फेसबुक पर बिहार की एक लड़की से प्यार हो गया। लड़की की शादी के बाद भी दोनों की बातचीत जारी रही। प्रेमी ने प्रेमिका से अकेले में मिलने का प्लान बनाया। इस बात की भनक लड़की के घर वालों को लग गई। उसके बाद ठेकेदार का अपहरण कर लिया गया। रोहतास जिले के बिक्रमगंज नगर के कृष्णानगर मोहल्ला से पिस्तौल के बल पर अगवा एक ठेकेदार अमित पांडेय को सकुशल मुक्त करा लिया गया। ठेकेदार की बरामदगी अगिआंव बाजार थाना के अमेहता गांव से हुई। पुलिस ने गैंग से जुड़े एक सदस्य को गिरफ्तार कर किया है। कांड में प्रयुक्त एक पिस्टल व गोली भी बरामद किया गया है। इसमें संलिप्त अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। इसे लेकर अगिआंव बाजार थाना में चार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी की गई है। पकड़ा गया जयराम खरवार अमेहता गांव का निवासी है। आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने ठेकेदार के पास मौजूद एटीएम कार्ड से 25 हजार एवं नकद सात हजार रुपये ले लिया है। अपहरणकर्ताओं की योजना फिरौती मांगने की भी थी। इसकी जानकारी पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने दी। बरामद ठीकेदार रोहतास जिले के बघैला ओपी के पांडेय भलुआई गांव निवासी कामेश्वर पांडेय के पुत्र है। विद्युतीकरण कार्य में ठीकेदारी करता है। 6. नामकुम के पुरानी लोवाडीह के समीप टाउन लाइन की पानी पाइप लाइन फटने से लाखों लीटर पानी सड़क पर बह गया। पाइप लाइन फटने के कारण रांची शहर की 10 लाख आबादी को अगले तीन दिनों तक पानी नहीं मिल सकेगी। पाइप लाइन में बड़ी लीकेज है, जिसे मरम्मत करने में तीन दिन का समय लगेगा। वहीं, पाइपलाइन फटने से सड़क के चारों ओर पानी भर गया है। बूटी जलागार के कार्यापालक अभियंता राधेश्याम रवि ने बताया कि केबल कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के दौरान पोपलेन से बोरिंग करने पर टाउन लाइन फट गई। टाउन लाइन के पाइप लाइन को दुरुस्त करने में तीन दिनों का समय लगेगा। पाइप लाइन कंपनियों द्वारा सीधी बोरिंग के कारण पानी पाइप लाइन फट गई है, जिससे कई बड़े लीकेज हुए हैं। पानी की पाइपलाइन फटने के बाद अब विभाग एक्शन के मोड में है। विभाग के कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि ने बताया कि केबल पाइप लाइन का निर्माण कर रही कंपनी मनमाने पर उतर गई है। अब पाइप लाइन कंपनी पर पेयजल विभाग मुकदमा करेगा। रांची शहर के दर्जनों जगहों पर पोप लेन के माध्यम से केबल पाइप लाइन बिछाने के दौरान पानी पाइप लाइन छतिग्रस्त कर चुकी है। पानी पाइप लाइन छतिग्रस्त होने के कारण आम आदमी तक पीने का पानी पहुंचा पाना काफी मुश्किल होता है। इससे विभाग की छवि आम आदमी के नजर में खराब होती है।  

News Update :

  राजनीति: 1. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोरबी पुल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा। पूछा कि क्या मोदी के ‘आकर्षण’ के कारण गुजरात में मोरबी पुल ढह गया? कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बेंगलुरु आए खड़गे ने प्रधानमंत्री पर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच संघर्ष, महिलाओं और अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार और बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर चुप रहने का आरोप लगाया। अपने सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी किसी छोटी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से लेकर छोटी से छोटी घटना तक का श्रेय लेते रहते हैं। वे गुजरात में मोरबी हैंगिंग ब्रिज के दो करोड़ रुपये के मरम्मत कार्य का श्रेय लेना चाहते थे। मुझे नहीं पता कि क्या यह मोदी का ‘आकर्षण’ था कि उद्घाटन के पांच दिनों के भीतर पुल टूट गया और 138 लोग मारे गए? कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य खरगे ने जानना चाहा कि मोरबी पुल ढहने के लिए प्रधानमंत्री मोदी सहित किसी ने भी नैतिक आधार पर इस्तीफा क्यों नहीं दिया? 2. राज्य में लोग पराली जलाने के कारण हो रहे प्रदूषण से परेशान हैं, दूसरी तरफ किसानों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। आग बुझाने या पराली जलने का जायजा लेने जा रहे अधिकारियों को लगातार बंधक बनाया जा रहा है। अभी तक ऐसी 10 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं। हैरानी की बात यह है कि पुलिस बंधक बनाए जा रहे अधिकारियों को तो छुड़ाती है, लेकिन किसानों पर कार्रवाई नहीं करती। एक नवंबर को पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के जिले के गांव कलाला में नायब तहसीलदार सुरिंदर कुमार पब्बी, फायर अफसर सुखप्रीत सिंह, तरनजीत सिंह और उनके ड्राइवर राजविंदर सिंह को किसान यूनियन कादियां ने बंधक बना लिया था। किसान गाड़ी को एक गुरुद्वारे में ले गए और साढ़े चार घंटे तक बाहर नहीं निकलने दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच टीम को मुक्त करवाया। फायर ब्रिगेड के ड्राइवर राजविंदर सिंह के बयान पर 100 अज्ञात लोगों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया गया। अंतर्राष्ट्रीय: 1. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने एक फोन कॉल के दौरान रूस की आक्रामकता के खिलाफ यूक्रेन का समर्थन करने के लिए निरंतर प्रतिबद्धता की पुष्टि की। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है। विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था, मानवाधिकारों और निष्पक्ष व्यापार प्रथाओं को बनाए रखने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की। नेताओं ने रूस की आक्रामकता के खिलाफ खुद को बचाने के लिए यूक्रेन को आर्थिक, मानवीय और सुरक्षा सहायता प्रदान करने में अमेरिका और जर्मनी दोनों की निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। दोनों नेता रूस के हालिया परमाणु खतरों को ‘गैर-जिम्मेदार’ बताने पर सहमत हुए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने स्कोल्ज की पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की हालिया यात्रा पर भी चर्चा की। इससे पहले शुक्रवार को, जर्मन चांसलर लगभग तीन वर्षों में चीन का दौरा करने वाले पहले ग्रुप ऑफ सेवन नेता बने। 2. दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के पास एक 35 मंजिला ऊंची इमारत में सोमवार तड़के आग लग गई। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका कि अपार्टमेंट की इमारत में लगी आग में कोई घायल हुआ है या नहीं। फिलहाल, आग को बुझा दिया गया है। इमारत अमीरात में राज्य समर्थित डेवलपर एमार द्वारा 8 बुलेवार्ड वॉक नामक टावरों की एक श्रृंखला का हिस्सा है। दुबई पुलिस और नागरिक सुरक्षा ने तुरंत आग लगने की बात स्वीकार नहीं की। एमार ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हाल के वर्षों में गगनचुंबी इमारतों से सजी दुबई में ऊंची इमारतों में आग लगने की एक श्रृंखला ने देश में उपयोग की जाने वाली क्लैडिंग और अन्य सामग्रियों की सुरक्षा के बारे में सवालों को पुनर्जीवित कर दिया है। मौसम: 1. वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। पिछले कुछ दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है और दिन के दौरान गर्मी महसूस हो रही है। रविवार को दिनभर लोगों को ठीकठाक गर्मी का एहसास हुआ। आलम यह रहा कि रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को लोग पंखे चलाकर सोए। पिछले कुछ दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री का इजाफा हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से बढ़कर 17 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। तापमान में इस इजाफे की वजह दिल्ली-एनसीआर में छाया स्मॉग है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो स्मॉग और प्रदूषक तत्वों की वजह से गर्मी बढ़ गई है। तापमान में इजाफे की वजह भी स्मॉग ही है। दरअसल, एयर क्वालिटी इंडेक्स की श्रेणी गंभीर से बहुत खराब हो जाने पर ग्रेप का चौथा चरण भले हट गया हो, लेकिन स्माग की परत तो अभी भी परेशानी का सबब बनी हुई है। इसके चलते न केवल गर्मी बरकरार है, बल्कि न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। आलम यह है कि नवंबर यानी सर्दियों के दिनों में भी पसीना छूट रहा है और पंखा चलाना पड़ रहा है। मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि धूप निकलने व हवाओं के चलने से दिन में प्रदूषण कुछ कम होता है तो ही गर्मी को ऊपर जाने की जगह मिलती है। पलावत के अनुसार, स्माग व प्रदूषक तत्वों की वजह से गर्मी बढ़ गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी सप्ताह भर ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बरसात की भी हाल फिलहाल कोई संभावना नजर नहीं आ रही। कारोबार: 1. ट्विटर को खरीदने के बाद से एलन मस्क हर रोज ट्वीट कर कुछ न कुछ नया ऐलान करते रहते हैं। रविवार को भी ट्वीट्स की एक श्रृंखला के माध्यम से उन्होंने कहा कि किसी भी ट्विटर हैंडल को स्पष्ट रूप से ‘पैरोडी’ निर्दिष्ट किए बिना ‘प्रतिरूपण’ में लगे पाए जाने पर स्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा। ट्विटर के नए सीईओ ने आगे कहा कि पहले की तरह अब कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी, क्योंकि व्यापक सत्यापन शुरू किया जा रहा है। मस्क ने ट्वीट किया कि पहले, हमने निलंबन से पहले एक चेतावनी जारी की थी, लेकिन अब जब हम व्यापक सत्यापन शुरू कर रहे हैं, तो कोई चेतावनी नहीं होगी। इसे स्पष्ट रूप से ट्विटर ब्लू पर साइन अप करने की शर्त के रूप में पहचाना जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब किसी भी नाम परिवर्तन से सत्यापित चेकमार्क का अस्थायी नुकसान होगा। खेल/खिलाड़ी: 1. जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार 71 रन की जीत के बाद टीम इंडिया ने न केवल चौथी बार टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई, बल्कि अपने ग्रुप में टॉप पर फिनिश किया। अब 10 नवंबर को टीम, इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर भिड़ेगी। इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच ने टीम की तैयारियों और कमियों पर खुलकर बात की। द्रविड़ ने कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ उस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे जो वहां के कंडिशन के अनुसार फिट होगी। एडिलेड की परिस्थिति और इंग्लैंड के खिलाफ स्पिन गेंदबाजों के रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस विश्व कप में पहली बार युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है। अब तक खेले गए 5 मैच में उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला है, लेकिन श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की बल्लेबाजी देखने के बाद चहल की जगह बनती है। 2. रोहित शर्मा ने 50वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की और अपने इस अहम मैच में जीत भी दर्ज की। इस जीत के साथ रोहित शर्मा ने एक नया विश्व रिकार्ड भी अपने नाम पर दर्ज कर लिया। रोहित शर्मा अब टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। इससे पहले बाबर आजम के नाम पर ये रिकार्ड दर्ज था। बाबर ने साल 2021 में कप्तान के तौर पर कुल 21 मैचों में जीत दर्ज की थी, लेकिन अब रोहित शर्मा ने साल 2022 में 22 मैच जीतकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।
अगली खबर पढ़ें

CGI UU Lalit : सुप्रीम कोर्ट में यूयू ललित का आज आखिरी दिन, ईडब्ल्यूएस समेत छह मामलों पर सुनाएंगे फैसला

CGI UU Lalit : सुप्रीम कोर्ट में यूयू ललित का आज आखिरी दिन, ईडब्ल्यूएस समेत छह मामलों पर सुनाएंगे फैसला
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:42 PM
bookmark
  UU Lalit : नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित को आज कोर्ट में आखिरी दिन है। हालांकि उन्हें आठ नवंबर को रिटायर होना है, लेकिन कल गुरु नानक जयंती होने के कारण अदालत में अवकाश रहेगा। ऐसे में जस्टिस ललित का सुप्रीम कोर्ट में आज आखिरी कार्य दिवस है। उनके आखिरी कार्य दिवस पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीजेआई की अध्यक्षता वाली औपचारिक सेरेमोनियल पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा। यूयू ललित आज आर्थिक गरीब को 10 फीसदी आरक्षण और आम्रपाली आवासीय समेत छह मामले में फैसला सुनाएंगे।

CGI UU Lalit :

जानकारी के मुताबिक, दोपहर दो बजे के बाद सेरेमोनियल बेंच की कार्यवाही शुरू होगी। इसमें जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी शामिल होंगे। बता दें कि सेरेमोनियल बेंच में भारत के मुख्य न्यायाधीश अपने उत्तराधिकारी के साथ पीठ साझा करते हैं। इस दौरान बार के अन्य सदस्य व अन्य अधिकारी उन्हें विदाई देते हैं। अपने अंतिम कार्य दिवस में जस्टिस यूयू ललित छह अहम मामलों पर फैसला सुनाएंगे। इसमें सबसे बड़ा मामला सामान्य वर्ग के आर्थिक गरीब को 10 फीसदी आरक्षण का है। इस आरक्षण की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। वहीं, दूसरा मामला आम्रपाली आवासीय योजना से जुड़ा है। इसमें आवंटियों को फ्लैट दिलवाने या उसके बदले पैसे दिलवाने पर सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला सुनाने वाला है। वहीं अन्य चार मामले सामान्य हैं। जस्टिस यूयू ललित ने देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में 27 अगस्त को शपथ ली थी। उनका कार्यकाल 74 दिन का रहा। जस्टिस यूयू ललित का परिवार पीढ़ियों से न्यायिक प्रक्रिया से जुड़ा रहा है। जस्टिस ललित के दादा रंगनाथ ललित आजादी से पहले सोलापुर में एक वकील थे। जस्टिस यूयू ललित के 90 वर्षीय पिता उमेश रंगनाथ ललित भी एक पेशेवर वकील रह चुके हैं। बाद में उन्होंने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्य किया। इसके अलावा जस्टिस ललित के दो बेटे हर्षद और श्रेयश, जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। हालांकि, बाद में श्रेयश ललित ने भी कानून की ओर रुख किया। उनकी पत्नी रवीना भी वकील हैं।