क्रिकेटर से सांसद बने यूसुफ पठान विवादों के घेरे में, मिला नोटिस

TMC MP Yusuf Pathan
TMC MP Yusuf Pathan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:30 PM
bookmark
TMC MP Yusuf Pathan : भारतीय पूर्व क्रिकेटर और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद यूसुफ पठान चुनाव जीतने के बाद विवादों में फंसते दिख रहे हैं। यूसुफ पठान को गृह राज्य गुजरात के वडोदरा नगर निगम(VMC) की तरीफ से एक नोटिस मिला है। सांसद यूसुफ पठान को यह नोटिस जमीन पर अतिक्रमण करने को लेकर दिया गया है।

TMC MP Yusuf Pathan

इस बारे में वीएमसी का कहना है कि सांसद यूसूफ पठान कि यह जमीन निगम की है जिस पर उन्होंने कब्जा किया हुआ है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासित निगम की ओर से यह नोटिस लोकसभा चुनाव परिणाम आने के 2 दिन बाद ही 6 जून को भेजा गया था, लेकिन यह मामला खबरों में 14 जून को आया है।

BJP के पूर्व पार्षद ने उठाया मामला

आपको बता दें कि मद्दा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद विजय पवार की तरफ से उठाया गया है। जिसके बाद गुजरात की वडोदरा नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष शीतल मिस्त्री ने गुरुवार को मीडिया के सामने इस संबंध के बारे में जानकारी साझा की है। बता दें टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान और सांसद पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते है। दरअसल इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुे बीजेपी के पूर्व पार्षद विजय पवार ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार ने 2012 में पूर्व क्रिकेट यूफुस पठान को प्लॉट बेचने के वीएमसी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, लेकिन हाल ही में सांसद बने पठान ने प्लॉट पर एक दीवार बनाकर खड़ी की और वहां पर अतिक्रमण कर लिया। पवार ने कहा, “मुझे यूसुफ पठान से कोई शिकायत नहीं है। टीपी 22 के अंतर्गत तनदालजा क्षेत्र में वीएमसी के स्वामित्व वाला एक प्लॉट आवासीय भूखंड है। साल 2012 में पठान ने वीएमसी से इस प्लॉट की मांग की थी, क्योंकि उस समय निर्माणाधीन उनका घर उस प्लॉट से सटा हुआ था। उन्होंने इस प्लॉट के लिए करीब 57,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर की पेशकश भी की थी। ” TMC MP Yusuf Pathan

मजदूरों-किसानों के खातों से अचानक गायब हुए पैसे, बैंक जाकर किया विरोध

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

युवक ने पहले पेट्रोल में डुबोई उंगली फिर जला ली सिगरेट, देखें वीडियो

Viral Video
Viral Video
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:30 PM
bookmark
Viral Video : आपने सोशल मीडिया पर लोगों को बाइक स्टंट से पागलपंती करते तो देखा होगा। कई छपरी लोग बाइक स्टंट बड़े खतरनाक तरीके से करते है, ताकि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर बाइक से स्टंट करने वाला वीडियो नहीं बल्कि एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखे-फटी की फटी रह जाएंगी।

Viral Video

आपको बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने अतरंगी अंदाज में बाइक के साथ ऐसा कारनामा कर रहा है, जो वाकई हैरान करने वाला है। दरअसल लड़का बाइक की पेट्रोल टंकी में अपनी उंगली डालता है, फिर उसे पेट्रोल में भिगोकर सिगरेट जलाता है। इस वीडियो को देखकर हर कोई भौचक्का रह गया है।

वायरल हो रहा है वीडियो

बता दें इस शख्स के वीडियो पर अबतक 20 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज पार कर चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स पहले बाइक की पेट्रोल टंकी में हाथ डालता है, जिससे उसके हाथ पर पेट्रोल लग जाता है। इसके बाद एक और शख्स बाइक स्टार्ट करता है, लेकिन इसका स्पार्क प्लग हटा देता है। इससे जैसा ही बाइक स्टार्ट होती है तो उसमें चिंगारी निकलने लगती है। इसके बाद जिस शख्स के हाथ में पेट्रोल लगा है, वो शख्स चिंगारी से अपने हाथ पर लगे पेट्रोल पर आग लगा लेता है। [video width="480" height="854" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/06/Snapinsta.app_video_6B4420854ACE33ECF1BC81A3D2C88983_video_dashinit.mp4"][/video]

उंगली को बनाया लाइटर

आप वीडियो में देख सकते है शख्स के इस खतरनाक स्टंट के बाद उसकी उंगली पर आग लग जाती है और इसके बाद ये शख्स अपने हाथ को लाइटर की तरह यूज करते हुए आग से सिगरेट जला लेता है। आपने भी शायद ही पहले किसी को ऐसे सिगरेट जलाते देखा होगा। इस शख्स का वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और काफी लोग इसे तेजी से शेयर कर रहे है।

चंद मिनट में वीडियो पर आए करोड़ों व्यूज

इस वायरल वीडियो को किसी मीम पेज पर शेयर किया गया है। यह वीडियो इतना शेयर किया जा रहा है कि इसके व्यूज 20 करोड़ से पार पहुंच गए है। इसके अलावा इसे करीब 1 करोड़ लोगों ने शेयर किया है और इसे लगातार शेयर हो रहा है। हालांकि, वीडियो पर आ रहे कमेंट्स में कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इस हरकत को एक बेवकूफी बता रहे हैं। हम भी आपसे यही कहेंगे, कि इस तरह के बेहूदा स्टंट ना करें, जो जानलेवा हो। साथ ही लोगों को भी करने से रोकें।

ऐसा क्या है कुवैत में जो भारतीयों को करता है आकर्षित

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

रंगदारी मामले में पप्पू यादव को मिली राहत,बोले साजिश का करूंगा खुलासा

PAPPUA
Pappu Yadav Bail
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 10:35 AM
bookmark
Pappu Yadav Bail :  पप्पू यादव के पूर्णिया से चुनाव जीतने के बाद वह एक आपराधिक मामले में घिरते नजर आ रहे थे । जिससे उनकी जीत का जोश कुछ ठंडा पड़ गया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि पप्पू यादव को रंगदारी मामले में बड़ी राहत मिल गई है।

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को रंगदारी मामले में बड़ी राहत

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को रंगदारी मामले में बड़ी राहत मिली है। इस मामले में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है। जमानत मिलने के बाद पप्पू यादव ने कोर्ट के प्रति आभार जताया है साथ ही उन्होंने बताया कि क्या वजह थी जो उनके खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज किया गया । आपको बता दें कि पप्पू यादव ने 2024 लोकसभा चुनाव बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय के रूप में लड़ा था हालांकि पप्पू यादव कांग्रेस पार्टी में है। लेकिन पूर्णिया से गठबंधन द्वारा उम्मीदवार न बनाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए पूर्णिया से निर्दलीय ही चुनाव लड़ा था । लेकिन उनका कहना था कि वह कांग्रेस को नहीं छोड़ेंगे और चुनाव जीतने के बाद पप्पू यादव ने कांग्रेस आला कमान का आभार भी जताया था।  

पूर्णिया में फर्नीचर व्यवसायी ने पप्पू यादव पर सवा करोड की रंगदारी मांगने का लगाया था आरोप

लेकिन चुनाव जीतने के कुछ ही दिनों बाद  पूर्णिया में एक फर्नीचर व्यवसायी ने पप्पू यादव पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था । हालांकि मामला 2021 का था लेेेकिन व्यवसायी ने पप्पू यादव के चुनाव जीतने के बाद FIR दर्ज कराई थी। फर्नीचर व्यापारी राजा भगत का आरोप था कि पप्पू यादव ने उनसे लाखों के फर्नीचर की मांग की थी और रंगदारी भी मांगी थी। व्यवसायी राजा भगत ने 10 जून को पप्पू यादव पर सवा करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था। पप्पू यादव और उनके सहयोगी अमित यादव पर एफआईआर दर्ज कराई थी। फर्नीचर व्यापारी ने आरोप लगाया था कि 2 अप्रैल 2021 को उनसे 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। इसके बाद अक्टूबर 2023 में दुर्गा पूजा के दौरान उनसे व्हाट्सएप्प कॉल कर 25 लाख रुपए और 2 सोफासेट की मांग की गई थी। फिऱ उन्हें 4 जून को फोन कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी और फोन पर उन्हें डराया धमकाया गया कि एक करोड रुपए दो नहीं तो पूर्णिया छोड़कर निकल जाओ ।

साजिश करने वालों को बेनकाब करेंगें

पप्पू यादव ने कहा कि फर्नीचर व्यापारी राजा भगत के पीछे उनके विरोधी उन्हें फंसाने की साजिश ऱच रहे हैं। इसमें बड़े अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। सिविल कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पप्पू यादव ने न्यायालय का आभार जताते हुए कहा, सुनियोजित साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने के लिए यह मामला दर्ज किया गया था । वो जल्द ही साजिश करने वालों को बेनकाब करेंगें।

गुजरात की इस महिला ने क्राउड फंडिंग से जीता लोकसभा चुनाव