प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को दी ब्रेक लेने की सलाह,BJP को दक्षिण भारत और बंगाल में भी बताया मजबूत

Prashant kishore 1
Prashant Kishor For BJP 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:46 PM
bookmark
Prashant Kishor For BJP  :   राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर अपनी राजनीतिक भविष्यवाणियों के लिए भी खासे मशहूर है।  अभी हाल में ही न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर तंज कसे हैं साथ ही कई राजनीतिक भविष्यवाणीयां भी की है।  प्रशांत किशोर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में नंबर एक की पार्टी बनने जा रही है।  भारतीय जनता पार्टी के दावों का समर्थन करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी दक्षिण और पूर्वी भारत में अपना मत प्रतिशत बढ़ा सकती है ।

भाजपा उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में नंबर एक की पार्टी बनने जा रही : प्रशांत किशोर 

प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में नंबर एक की पार्टी बनने जा रही है । तेलंगाना में भाजपा पहले या दूसरे नंबर पर रह सकती है और तमिलनाडु में भी भाजपा का वोट शेयर दोहरे अंक तक पहुंच सकता है। ऐसे में जब बीजेपी 400 पार करने का नारा दे रही है तो राजनीतिक विश्लेषक और रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक तरह से बीजेपी के सुर में सुर मिलाते  नजर आ रहे हैं।

बीजेपी के सुर में सुर मिलाये ! Prashant Kishor For BJP 

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर 2014 के चुनाव में बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकार थे और चुनाव में जीत दिलाने में भी प्रशांत किशोर बड़ी भूमिका निभा चुके हैं हालांकि बाद के दिनों में प्रशांत किशोर की बीजेपी से दूरियां बढ़ गई थी और कुछ समय के लिए उन्होने कांग्रेस के राजनीतिक सलाहकार के रूप में भी काम किया था,लेकिन वहां भी बात नहीं बनी तब उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार के राजनीतिक सलाहकार रहते हुए बाद में उनकी पार्टी में भी शामिल हो गए थे।  हालांकि बाद में उनसे भी उनके मतभेद हो गए और उन्होंने बिहार में अपनी एक अलग पार्टी (जन सुराज) बना ली ।

बीजेपी, काँग्रेस,टीएमसी और जेडीयू के रह चुके हैं रणनीतिकार

अलग पार्टी तो उन्होने बना ली लेकिन इस बार चुनाव में उनकी पार्टी तो हिस्सा नहीं ले रही है। लेकिन राजनीतिक भविष्यवाणी करने का शौक उनका कम नहीं हुआ है और एक बार फिर उन्होंने बीजेपी के लिए मनचाही भविष्यवाणी कर डाली है ।

राहुल गांधी को दी ब्रेक लेने की सलाह

साथ ही राहुल गांधी पर भी हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने उन्हें सुझाव दिया है कि अगर कांग्रेस को 2024 लोकसभा चुनाव में उम्मीद के अनुसार नतीजा नहीं मिलता हैं तो राहुल गांधी को अपने कदम पीछे खीचने पर विचार करना चाहिए । उनका कहना था कि राहुल गांधी 10 साल से असफल प्रयास कर रहे हैं बावजूद इसके ना तो राजनीति से अलग हुए और ना ही किसी और को पार्टी का चेहरा बनने दिया अगर 10 साल के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिल रही तो एक ब्रेक लेने में कोई बुराई नहीं है। एक तरह से उन्होंने राहुल गांधी को राजनीति छोड़ने की सलाह दी है ।

आतंकी हाफिज सईद को दिया गया जहर, लड़ रहा है मौत की जंग!

अगली खबर पढ़ें

इन देशों ने नागरिकों के लिए RO का पानी किया अनिवार्य,लोगों का हुआ बुरा हाल

RO WATER
Harmful Effects Of RO Water
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:42 AM
bookmark

Harmful Effects Of RO Water :  यह खबर पढ़ कर आप अपने घर से RO फिल्टर हटा देंगे । जी हां लंबे  समय से इस बात पर बहस हो रही है कि आरो का पानी कितना सेहतमंद है। अब विशेषज्ञों की स्टडी से यह सामने आया है कि RO का पानी आपको सेहतमंद बनाने की बजाय आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है।

RO का पानी सेहत के लिए हानिकारक

विशेषज्ञों की राय में RO का पानी पीना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है । विशेषज्ञों की इस चेतावनी पर WHO ने भी चिंता जाहिर की है।  दरअसल RO फिल्टर पानी से अशुद्धियों के साथ उन मिनरल्स को भी निकाल देता है जो शरीर के लिए जरूरी है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक लंबे समय तक RO का पानी पीने से शरीर में कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे खनिजों की कमी हो जाती है जो सेहत पर बुरा असर डाल सकता है।

सेहत पर बुरा असर, WHO ने दिए निर्देश

चेकोस्लोवाकिया और स्लोवाकिया जैसे देशों में 5 साल तक RO का पानी पीना अनिवार्य कर दिया गया था।  जिसके बाद वहां के नागरिकों में स्वास्थ्य समस्याएं देखी गई । मिनरल ना मिलने से लोगों के शरीर में दर्द, मांसपेशियों में थकान, याददाश्त में कमी की शिकायतें भी होने लगी।  इसके बाद WHO  ने भी पीने के पानी में TDS का एक स्तर बनाए रखना बेहद जरूरी माना है।  विशेषज्ञों का मानना है कि 1 लीटर पानी में 200 से 250 ग्राम तक टीडीएस होना ही चाहिए ।

क्या है RO का विकल्प ? Harmful Effects Of RO Water 

आज RO का पानी पीना लोगों की मजबूरी बन चुका है।  क्योंकि यदि पानी फिल्टर ना किया गया तो दूषित पानी भी कई तरह की बीमारियां दे सकता है।  आज पानी काफी प्रदूषित हो चुका है जिसमें तरह-तरह के केमिकल और दूषित पदार्थ मिले होते हैं । यह पानी पीना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है इसलिए फिल्टर का पानी पीना लोगों की मजबूरी बन गया है । लेकिन RO का पानी जरूरी मिनरल्स को भी निकाल देता है जो सेहत के लिए बहुत जरूरी है।  यानी पानी में टीडीएस का होना भी बहुत जरूरी है ।

क्या होता है TDS 

TDS  का मतलब होता है टोटल डिज़ोल्व सॉलिड (Total Dissolve Solid) यानी पानी में प्राकृतिक रूप से मौजूद मिनरल्स । लेकिन जरूर से ज्यादा टीडीएस नुकसान पहुंचा सकता है यानी अगर पानी का टीडीएस 900 से ज्यादा होगा तो वह खतरनाक हो सकता है।  ऐसे में RO से पानी को साफ किया जाता है और RO पानी के सारे मिनरल्स निकाल देता है यानी वह मिनरल्स भी जो सेहत के लिए जरूरी है । विशेषज्ञों के मुताबिक पानी में 200 से 250 ग्राम टीडीएस होना जरूरी है ।

Harmful Effects Of RO Water  :

RO पानी के नुकसान

बढ़ सकता है ब्लड प्रेशर

विटामिन बी 12 का स्तर हो सकता है कम

कमजोरी और थकान की शिकायत

ब्लोटिंग और गैस की समस्या

दिल के लिए भी खतरनाक

पानी के पीएच लेवल को एसिडिक बनाता है

RO का विकल्प

परंपरागत तरीके से भी पानी को साफ किया ज सकता है । पानी को उबालकर और छानकर भी पिया जा सकता है।

Alexa की मदद से जान बचाने वाली बच्ची की चमकी किस्मत, मिला बड़ी जॉब का ऑफर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

राहुल गांधी का बड़ा वादा,इन महिलाओं के खाते में पहुंचेगे 1 लाख रूपए

Untitled design 2024 04 08T121948.279
Rahul Gandhi Big Promise
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:19 AM
bookmark
Rahul Gandhi Big Promise : हाल ही में  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी पार्टी कोंगेस का मेनिफेस्टो  जारी किया है। जिसमें राहुल गांधी की ओर से कई वादे किए गए हैं। पार्टी के मेनिफेस्टों को जारी करते हुए राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है।  राहुल गांधी का कहना है की अगर वो सत्ता में आए तो हर गरीब महिला को सालाना 1 लाख रुपये देंगे।

हर गरीब महिला को सालाना 1 लाख रुपये का वादा 

राहुल गांधी ने  कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो की आत्मा उनकी  5 गारंटी है।  भारत के युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप योजना की बात भी की ,जिसके तहत हर युवा को साल में 1 लाख रुपये के काम की गारंटी मिलेगी । इसमें भारत के हर युवा को जैसे मनरेगा में रोजगार की गारंटी  दी जाती है, वैसे ही हर युवा को एक साल के अप्रेंटिसशिप की गारंटी दी जाएगी। यह नौकरी उन्हें प्राइवेट सेक्टर, हेल्थ, एजुकेशन जैसे सभी सेक्टर में दी जाएगी। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से जारी किए गए मेनिफ्सटों में युवाओं के लिए और भी कई वायदे किए गए है।

युवाओं को रोजगार की गारंटी

गरीब  महिलाओं के लिए कांग्रेस के मेनिफेस्टो में भी कई फायदें दिए गए हैं।  मेनिफेस्टो में शामिल नारी न्याय के तहत हर गरीब  महिला के खाते में सालाना 1 लाख रूपए डाले जाएंगे। कांग्रेस का दावा है कि इससे पूरे देश का चेहरा बदल जाएगा। साथ ही भारत के हर गरीब परिवार को कम से कम 1 लाख रूपए उनके खाते में दिया जाएगा। जिससे आने वाले दिनों में भारत में हर परिवार की आमदनी 1 लाख होगी।

किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा

इसके अलावा किसानों के लिए भी कांग्रेस के जारी किए गए मेनिफेस्टो में काफी कुछ रखा गया है। मेनिफेस्टो में किसान न्याय के तहत  कांग्रेस की ओर से किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। साथ ही लीगल  msp की गारंटी दी जाएगी। किसानों को उनकी  फसल के लिए कानूनी MSP दी जाएगी। जो कि स्वामीनाथन फार्मूला पर अधारित होगी। मनरेगा और दूसरे मजदूरों के लिए कम से कम 400 रूपए प्रति दिन मजदूरी दी जाएगी। साथ ही  कांग्रसे के मेनिफेस्टो में कहा  गया है  कि जातियों और उपजातियों और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की गणना के लिए एक राष्ट्रव्यापी सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना करवाएगी। कोंगेस आंकड़ों के आधार पर योजनाओं का लाभ देगी।

खास रिपोर्ट : 44 साल में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है भारतीय जनता पार्टी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें