क्या बाजार में आने वाला है ₹50 का सिक्का? सरकार ने दूर की कंफ्यूजन

क्या बाजार में आने वाला है ₹50 का सिक्का? सरकार ने दूर की कंफ्यूजन
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Jul 2025 04:23 PM
bookmark
Fifty Rupees Coin : दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका पर सुनवाई के दौरान 50 रुपये के सिक्के को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, केंद्र सरकार ने साफ शब्दों में अदालत को बताया है कि फिलहाल 50 रुपये का सिक्का जारी करने की कोई योजना नहीं है। दरअसल, एक याचिका में दृष्टिबाधित (नेत्रहीन) लोगों के लिए 50 रुपये के सिक्के जारी करने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि 50 रुपये के नोट में ऐसी कोई विशेषता नहीं है, जिससे नेत्रहीन लोग उसे आसानी से पहचान सकें। ऐसे में एक ऐसा सिक्का होना चाहिए जिसे स्पर्श से पहचाना जा सके।

सरकार ने क्या कहा?

केंद्र सरकार ने कोर्ट को जवाब देते हुए कहा कि 2022 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक सर्वे कराया था, जिसमें यह बात सामने आई थी कि आम लोग 10 और 20 रुपये के सिक्कों की तुलना में नोटों को ज्यादा पसंद करते हैं। इसके पीछे प्रमुख कारण यह था कि सिक्के भारी होते हैं और जेब में जगह भी ज्यादा घेरते हैं। इसी कारण फिलहाल 50 रुपये के सिक्के की मांग और व्यावहारिक उपयोगिता सरकार को नजर नहीं आती।

सिर्फ मांग से नहीं बनता सिक्का

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी नया सिक्का जारी करने से पहले कई पहलुओं पर विचार किया जाता है। क्या आम जनता उसे अपनाने के लिए तैयार है? क्या वह रोजमर्रा के लेन-देन में व्यवहारिक है? क्या मौजूदा करेंसी सिस्टम में उसकी जरूरत है? इन सभी बिंदुओं पर मूल्यांकन के बाद ही कोई नया सिक्का या नोट जारी किया जाता है।

दृष्टिबाधितों के लिए क्या है विकल्प?

सरकार ने कोर्ट को बताया कि दृष्टिबाधित लोगों के लिए रिजर्व बैंक ने एक मोबाइल ऐप MANI (Mobile Aided Note Identifier) लॉन्च की है। यह ऐप नोट को स्कैन कर उसके मूल्य की जानकारी आवाज के माध्यम से देती है, जिससे नेत्रहीन लोग आसानी से नोटों की पहचान कर सकते हैं। फिलहाल सरकार ने 50 रुपये का सिक्का लाने से इनकार कर दिया है। लोगों की प्राथमिकता, व्यावहारिकता और वित्तीय दृष्टिकोण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यानी आने वाले समय में ₹50 के सिक्के की उम्मीद फिलहाल न के बराबर है। Fifty Rupees Coin

बिहार में मतदाता सूची की बारीक जांच क्यों जरूरी है? जानिए पूरे मसले की जड़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

SIR के खिलाफ RJD-कांग्रेस का हल्ला बोल, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता, ट्रेनें-हाइवे जाम

SIR
SIR Campaign Bihar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Jul 2025 03:54 PM
bookmark
SIR Campaign Bihar : बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के खिलाफ आज महागठबंधन ने राज्यव्यापी चक्का जाम का आह्वान किया है। इस विरोध प्रदर्शन में RJD, कांग्रेस, वाम दल, VIP पार्टी और जन अधिकार पार्टी सहित सभी घटक दल एकजुट नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पटना पहुंच रहे हैं, जहां वे तेजस्वी यादव के साथ मिलकर इनकम टैक्स गोलंबर से निर्वाचन आयोग कार्यालय तक मार्च करेंगे। यह मार्च चक्का जाम को राजनीतिक धार देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

जगह-जगह रोकी गई ट्रेनें

जहानाबाद के कोर्ट स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने पटना-गया रेल मार्ग को रोक दिया, जबकि दरभंगा समेत कई जिलों में रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हाजीपुर के गांधी सेतु पुल पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही जाम लगा दिया। यह पुल पटना को उत्तर बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, और पूर्णिया जैसे शहरों से जोड़ता है। पुल पर यातायात ठप होने से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मनेर में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे-30 को अवरुद्ध कर टायर जलाए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सचिवालय हॉल्ट स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल पटरी पर बैठकर ट्रेनों की आवाजाही ठप कर दी।

पटना के लिए रवाना हुए राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि वे हाल ही में मारे गए व्यवसायी गोपाल खेमका के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। उनके इस दौरे को महागठबंधन की एकजुटता और विरोध की धार को तेज करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का पलटवार

चक्का जाम को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग का अभियान सभी के लिए है। अगर वह वोटिंग में पारदर्शिता लाना चाहता है तो इसमें आपत्ति क्यों? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ दल इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।"

छतरपुर में भक्ति के बीच हादसा, बागेश्वर धाम आए श्रद्धालुओं पर गिरी छत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

UP की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का हापुड़ में कार एक्सीडेंट, टोल प्लाज़ा पर अचानक ब्रेक से मची अफरातफरी

Picsart 25 07 08 17 29 04 684
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Jul 2025 11:06 PM
bookmark
हापुड़, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मंगलवार को उस समय सड़क हादसे का शिकार हो गईं जब उनका काफिला दिल्ली से अमरोहा की ओर जा रहा था। हादसा हापुड़ जिले के छिजारसी टोल प्लाज़ा के पास हुआ, जहां सामने चल रही एक कार के अचानक ब्रेक लगाने से मंत्री की गाड़ी उससे टकरा गई।

कैसे हुआ हादसा

मंत्री गुलाब देवी का काफिला अमरोहा के लिए रवाना था, और हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाज़ा के नजदीक पहुंचा ही था कि आगे चल रही एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे गुलाब देवी की सुरक्षा में चल रही गाड़ियां तो समय रहते रुक गईं, लेकिन उनकी कार के ड्राइवर को ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिला और कार सामने वाली गाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज़ नहीं थी, लेकिन टोल प्लाज़ा क्षेत्र में मौजूद अन्य वाहनों और लोगों के बीच कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। टक्कर की आवाज़ सुनते ही आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

मंत्री को आईं मामूली चोटें

हादसे में मंत्री गुलाब देवी को मामूली चोटें आईं। उन्हें तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका प्राथमिक उपचार किया। पिलखुवा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मंत्री अब खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है।

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासन ने तत्काल स्थिति को नियंत्रण में लिया और ट्रैफिक सामान्य कराया। मंत्री की सुरक्षा के लिए आगे की व्यवस्थाएं भी तत्काल की गईं।

राजनीतिक हलकों में चिंता

गुलाब देवी की गिनती भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में होती है। वह संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रह चुकी हैं और फिलहाल योगी आदित्यनाथ सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्यरत हैं। 1 जून 1955 को जन्मीं गुलाब देवी ने अपने करियर की शुरुआत एक राजनीति विज्ञान की शिक्षिका के रूप में की थी और बाद में कॉलेज की प्रिंसिपल बनीं। अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाली गुलाब देवी अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए जानी जाती हैं। हादसे की खबर सामने आने के बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनकी कुशलता की कामना की है।

कुछ ही दिन पहले भाजपा विधायक फतेहबहादुर भी हुए थे हादसे का शिकार

यह उल्लेखनीय है कि हाल ही में भाजपा के कैंपियरगंज से विधायक फतेहबहादुर सिंह भी एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर उनकी गाड़ी को गलत दिशा से आ रहे एक डंपर ने टक्कर मार दी थी। उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया था। धर्मांतरण गिरोह का सरगना छांगुर बाबा गिरफ्त में, अवैध कोठी पर चला बाबा का बुलडोजर

संबंधित खबरें