Heybike Ranger S Launch : दमदार फीचर्स से लैस जल्द ही मार्केट में भी उपलब्ध होगी।

WhatsApp Image 2023 05 03 at 2.52.30 PM
Heybike Ranger S Launch: Equipped with powerful features will soon be available in the market as well.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:50 PM
bookmark
Heybike Ranger S Launch : Heybike ने मार्केट में अपनी नई उपलब्धि लॉन्च की है। ऑल-पर्पज ई-बाइक Ranger S को लॉन्च कर दिया गया है। इसको काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन करके बनाया गया है। ये चौड़े टायर और एक फोल्डेबल डिजाइन से लैस है जो कि ऑफ-रोड और ऑन-रोड दोनों के लिए ही बेस्ट है। यह ई-बाइक 89 किमी की रेंज प्रदान करती है और टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है। बात इसके कीमत की जाए तो Heybike Ranger S की कीमत (लगभग 1,22,623 रुपये) है।

Heybike Ranger S Launch :

  बैटरी और स्पीड से है लैस स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इसमे 68V बैटरी दी गई है। यह बाइक 7-स्पीड Shimano सिस्टम से लैस है। ई-बाइक में 750W पावर के साथ एक रियर हब मोटर दी गई है। अगर रेंज की बात की जाए तो यह ई-बाइक 89 किमी की पेडल-असिस्टेड राइडिंग रेंज प्रदान करती है। टॉप स्पीड की बात करें तो यह 45 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। ई-बाइक की मोटर सॉलिड कास्ट एलॉय व्हील में इंस्टॉल की गई है और ज्यादा डायरेक्ट पावर डिलीवरी करती है। हर जगह होगी कारगर साबित मुश्किल रास्तों में चलने के लिए इसको डिजाइन किया गया है, लेकिन यह शहरी सड़कों पर भी आसानी से चलत सकती है। इसका फोल्डिंग फ्रेम कम जगह वाले शहरों के लिए बेस्ट है। हालांकि ई-बाइक का वजन लगभग 42 किग्रा है जो फोल्डिंग डिजाइन के लिए काफी भारी है। ये चौड़े टायर्स के साथ आती है जो खराब सड़कों पर भी राइड को कंफर्टेबल बनाते हैं। ई-बाइक सेगमेंट में उभरती हुई कंपनी Heybike ने अभी तक सस्ती और बेहतर फीचर्स वाली बाइक पेश की हैं। Heybike Ranger S में 20 इंच डायमीटर वाले 4 इंच मोटे टायर दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात की जाए तो इस ई-बाइक के फ्रंट में फोर्क सिस्टम सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक की स्पीड रेटिंग इसे यूएस में क्लास 3 बाइक के तौर पर रखती है। इसके चोड़े टायर वाली फोल्डिंग ई-बाइक मजबूत इलाकों के लिए सही ऑप्शन है।
अगली खबर पढ़ें

Maharashtra politics एनसीपी में भूचाल: शरद पवार के इस्तीफे के बाद कर्ई नेताओं का इस्तीफा

17 2
Maharashtra politics
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:54 PM
bookmark

Maharashtra politics / मुंबई। शरद पवार के एनसीपी चीफ के पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद एनसीपी में भूचाल आ गया है। वहीं नए अध्यक्ष पर सस्पेंस बरकार है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शरद पवार से फैसला बदलकर अध्यक्ष बने रहने की अपील कर रहे हैं। तो वहीं पार्टी नेता छगन भुजबल ने नया फॉर्मूला दिया है।

Maharashtra politics

कल एक बैठक में शरद पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद बैठक में एनसीपी के नेताओं ने पवार को खूब मनाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। आज एनसीपी नेताओं की बैठक हो रही है, लेकिन इस बीच एनसीपी महासचिव जितेंद्र आव्हाड समेत कई नेताओं ने इस्तीफे दे दिए हैं।

पार्टी नेता छगन भुजबल ने बताया कि हम शरद पवार को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वे मान जाते हैं, तो वही अध्यक्ष बने रहेंगे। लेकिन अगर वे नहीं मानते हैं, तो कमेटी बैठक कर नए अध्यक्ष का फैसला करेगी। हालांकि, छगन भुजबल ने कहा कि हम चाहते हैं कि सुप्रिया सुले राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, देशभर में पार्टी का काम देखें। वहीं, अजित पवार को महाराष्ट्र में एनसीपी की कमान मिले।

खून से लिखा पत्र

शरद पवार के अध्यक्ष पद छोडऩे के फैसले से महाराष्ट्र में एनसीपी के कार्यकर्ता और समर्थक दुखी हैं। वे शरद पवार से अपना फैसला बदलने की अपील कर रहे हैं। अब शरद पवार के एक समर्थक ने उन्हें खून से पत्र लिखकर अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए कहा है। कुछ कार्यकर्ता धरने पर भी बैठ गए हैं।

US News : हिंडनबर्ग के रिसर्च ने अमेरिकन कंपनी पर फर्जीवाड़े का लगाया आरोप

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Same Sex Marriage: समलैंगिक जोड़ों की समस्याएं हल करने के लिए बनेगी कमेटी

34 13
Same-Sex Marriage
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:14 AM
bookmark

Same Sex Marriage / नई दिल्ली। समलैंगिकों के विवाह से जुड़ी एक याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। सुनवाई के दौरान केन्द्र की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि समलैंगिक जोड़ों की समस्याओं को हल करने के लिए केन्द्र सरकार एक कमेटी बनाने पर सहमत हो गर्ई है।

Same Sex Marriage

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि समलैंगिक जोड़ों के सामने आने वाली समस्याओं को लेकर एक पैनल का गठन होगा। यह पैनल कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में गठन किया जाएगा। मेहता ने याचिकाकर्ता से सुझाव देने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता अपना सुझाव दे सकते हैं ताकि समिति इस पर ध्यान दे सके।

25 अप्रैल को हुई थी सुनवाई

इससे पहले, समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में 25 अप्रैल को सुनवाई हुई थी। इस दौरान शीर्ष कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने अहम टिप्पणी की थी। शीर्ष कोर्ट ने कहा था कि समलैंगिक विवाह को वैध बनाना इतना आसान भी नहीं है, जितना कि यह दिखता है। इस मुद्दे पर कानून बनाने के लिए संसद के पास निर्विवाद रूप से विधायी शक्ति है। ऐसे में हमें इस विचार करना है कि हम इस दिशा में कितनी दूर तक जा सकते हैं।

UP Nikay Chunav : 37 जिलों में कल डाले जाएंगे वोट, इन जिलों में छुट्टी घोषित

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।