Agneepath scheme: खुशखबरी, अग्निपथ योजना में मिलेगी आयु छूट, 10 प्रतिशत आरक्षण भी

24 6
Agneepath scheme
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Mar 2023 01:47 AM
bookmark
Agneepath scheme / नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी महत्वाकांक्षी ‘अग्निपथ’ योजना को बढ़ावा देने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) में रिक्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट के साथ ही 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है।

Agneepath scheme

सीमा सुरक्षा बल, जनरल ड्यूटी कैडर (अराजपत्रित) भर्ती नियम, 2015 में संशोधन के बाद यह घोषणा एक अधिसूचना के जरिये की गई और यह नौ मार्च से प्रभावी होगी। अधिसूचना में कहा गया है कि दस प्रतिशत रिक्तियां पूर्व-अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी। मंत्रालय ने कहा कि हालांकि पूर्व अग्निवीरों के पहले बैच के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच साल तक की छूट होगी, अन्य बैच के उम्मीदवारों के वास्ते यह सीमा तीन साल तक की छूट होगी।

अग्निपथ योजना भर्ती प्रक्रिया की खास बातें

युवा की उम्र साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती के लिए आर्मी के पुराने तरीके का ही पालन किया जाएगा। शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ लिखित परीक्षा ली जाएगी। ट्रेनिंग पीरियड (6 माह) समेत कुल 4 वर्षों के लिए स्शस्त्र सेवा बल में फुल टाइम सेवा करने का मौका मिलेगा। पुरुष और महिला दोनों अग्निपथ योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेना के तीनों अंगों के लिए अग्निपथ योजना से की जाएगी भर्ती।

अग्निपथ स्कीम : कितनी होगी वार्षिक आय?

अग्निवीरों को तीन सेवाओं में जोखिम और कठिनाई भत्ते के साथ एक आकर्षक कस्टमाइज्ड मासिक पैकेज दिया जाएगा। चार साल की सेवा अवधि पूरी होने पर, अग्निवीरों को एकमुश्त 'सेवा निधि' पैकेज का भुगतान किया जाएगा। सेवा निधि राशि आयकर से मुक्त होगी। वहीं अग्निपथ स्कीम सैलरी (agneepath scheme salary) की बात करें, तो अग्निपथ स्कीम के तहत पहले साल युवाओं को 30 हजार रूपए प्रति माह मिलेंगे, जिसमें से लगभग 9000 रूपए उनकी मासिक आय से काट ली जाएगी और उसे उनके बचत खाते में जमा किया जाएगा। इसके बाद उतना ही हिस्सा सेना भी उनकी सेविंग में मिलाएगी। प्रत्येक साल सैलरी बढ़ने के साथ-साथ बचत खाते में जमा की जाने वाली रकम भी बढ़ेगी। साथ ही 4 साल बाद जब ये युवा सेना को छोड़ेंगे, तब उन्हें लगभग 11,70,000 सेवा निधि के रूप में दिए जाएँगे। अग्निवीरों का वेतन पैकेज पहले और अंतिम वर्ष कुछ इस प्रकार का होगा-

अग्निपथ स्कीम सैलरी (agneepath scheme salary) :

प्रथम वर्ष का पैकेज 4.76 लाख रुपये अंतिम वर्ष का पैकेज 6.92 लाख रुपये इसके अलावा सेना की तरफ से ऐसे युवाओं एक विशेष सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जिसकी वजह से उन्हें विभिन्न पदों पर नौकरी पाने में सहायता मिलेगी। विभिन्न राज्यों ने अग्निवीरों को सेवाओं में प्राथमिकता देने की बात भी कही है। खास बात ये है कि इन सब के अलावा अग्निवीरों का 48 लाख रुपए का गैर-अंशदाई जीवन बीमा भी किया जाता है।

Noida News : कलियुगी पति ने पत्नी पर किया जुल्म, Video हुआ वायरल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Fire On The Set : "गुम है किसी के प्यार में" के सेट पर लगी भीषण आग

IMG 20230310 180046
A set caught fire in the film city of mumbai.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:00 PM
bookmark
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक "गुम है किसी के प्यार में" के सेट पर शुक्रवार शाम आग (Fire On The Set) आग लग गयी। जिस जगह पर सीरियल की शूटिंग चल रही थी वह मुंबई के गोरेगांव में स्थित है और इसी सेट के आस-पास अन्य सीरियल या शो की शूटिंग भी चल रही थी। बताया जा रहा है कि इस सीरियल के सेट पर लगी आग ने अन्य सेट को भी नुकसान पहुँचाया है।

Fire On The Set

अन्य सीरियल जिनकी शूटिंग के सेट आस-पास मौजूद थे उनमें "नाम तेरी मेरी दूरियाँ " और "अजूनी" हैं। हादसे के समय घटना स्थल पर लगभग एक हजार लोग मौजूद थे। लोग हादसे में किसी के हताहत न होने की उम्मीद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीरियल के कलाकारों को वक़्त रहते सेट से बाहर निकाल लिया गया।

लापरवाही के कारण हुआ हादसा

प्राप्त खबर के अनुसार यह ज्ञात हुआ कि सीरियल के सेट पर लापरवाही के कारण आग (Fire On The Set)लगी और इससे बचने के लिए सेट पर कोई भी अग्निशामक उपकरण भी मौजूद नहीं पाया गया। आग लगने के बाद लोग वहाँ से भागने लगे जिसके कारण अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि अभी तक किसी के भी घायल होने की खबर प्राप्त नहीं हुई है। मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने भी आग पर काबू पाने के लिए जल्द काम शुरू कर दिया था।

प्रोडक्शन हाउस पर कार्यवाही की मांग

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि लापरवाही के कारण यह घटना (Fire On The Set) घटित हुई है। जिसके चलते उन्होंने चैनल, प्रोडक्शन हाउस, प्रोडयुसर और यहाँ तक की फ़िल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है। स्टार प्लस का यह डेली सोप "गुम है किसी के प्यार में "अच्छी -खासी टीआरपी बटोरता है। यह सीरियल लोगों में अपनी पहचान बना चुका है और लोग इसे काफ़ी पसंद भी कर रहे हैं।

Pop Kaun Trailer Out : सतीश कौशिक को याद करते हुए रिलीज़ किया कॉमेडी शो का ट्रेलर

अगली खबर पढ़ें

Political : राजद नेताओं पर छापेमारी बिहार में सरकार बदलने की खुंदक : मनोज झा

Manoj
Raids on RJD leaders are a sign of change of government in Bihar: Manoj Jha
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Mar 2023 11:19 PM
bookmark
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मनोज झा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ छापेमारी में केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई और ईडी ‘किसी और की पटकथा’ का अनुसरण कर रही हैं। झा ने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ छापे बिहार में पिछले साल अगस्त में सरकार बदलने की प्रतिक्रिया हैं।

Political

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में धनशोधन की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को बिहार के शहरों एवं कई अन्य जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की तीन पुत्रियों और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं के परिसरों में की गई।

UP News: भाजपा के साथ मिलकर काम कर रही सपा, अखिलेश यादव भाजपा की ‘बी’ टीम: उमाशंकर सिंह

अधिकारियों ने कहा कि छापे पटना, फुलवारीशरीफ, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), रांची और मुंबई में लालू प्रसाद की बेटियों रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव और राजद के पूर्व विधायक अबू दोजाना से जुड़े परिसरों में मारे जा रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि यह मामला यादव परिवार और उसके सहयोगियों को उपहार में दी गई या सस्ती दरों पर बेची गई जमीन के बदले रेलवे में लोगों को कथित तौर पर रोजगार देने से संबंधित है। हाल ही में इस मामले में लालू प्रसाद और राबड़ी देवी दोनों से सीबीआई ने पूछताछ की थी।

Political

सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों की छवि धूमिल हुई है

झा ने सवाल किया कि सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों की छवि धूमिल हुई है। यह उनकी छापेमारी नहीं है। वे किसी और की पटकथा पर छापे मार रहे हैं। उन्होंने लालू जी की बेटियों, हमारे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर छापे मारे। उन्हें क्या मिला? राज्यसभा सदस्य ने कहा कि एक मामला जो बंद कर दिया गया था, उसे फिर से खोला गया है। यह अगस्त 2022 में जो कुछ हुआ, उसकी प्रतिक्रिया है। बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद, भाजपा और जद (यू) ने मिलकर सरकार बनाई। हालांकि, भाजपा पर जदयू को कमजोर करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गठबंधन से तोड़ दिया। कुमार ने बाद में राजद के समर्थन से सरकार बनाई और तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री बने।

Nagar Nikay Chunav 2023 : मई में होंगे यूपी नगर निकाय के चुनाव, तैयारियां शुरू

झा ने कहा कि राजद प्रमुख एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव भाजपा के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। लालू प्रसाद सिंगापुर में गुर्दा प्रतिरोपण के बाद हाल ही में भारत लौटे हैं। उन्होंने कहा कि हम झुकने वाले नहीं हैं। इन सबके बावजूद लालू जी डटे हुए हैं। आपको (सरकार को) इसे रोकना चाहिए, आपने किसी विपक्षी दल या नेता को नहीं छोड़ा है। कल आप विपक्ष में हो सकते हैं और आपके साथ भी ऐसा ही हो सकता है। क्या वह उचित होगा? देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।