Friday, 10 January 2025

Manish Sisodia : सिसोदिया के ईडी हिरासत पर फैसला नहीं, अदालत का आदेश सुरक्षित

नई दिल्ली। अदालत ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की 10 दिन की हिरासत के अनुरोध संबंधी प्रवर्तन निदेशालय…

Manish Sisodia : सिसोदिया के ईडी हिरासत पर फैसला नहीं, अदालत का आदेश सुरक्षित

नई दिल्ली। अदालत ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की 10 दिन की हिरासत के अनुरोध संबंधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर अपना आदेश शुक्रवार को सुरक्षित रख लिया। ईडी ने दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया है।

Manish Sisodia

विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने ईडी और सिसोदिया के वकीलों की दलीलें सुनीं और कहा कि वह कुछ समय बाद फैसला सुनाएंगे। राउज एवेन्यू अदालत परिसर के भीतर और बाहर सुरक्षा बल की भारी तैनाती की गई। संघीय धनशोधन रोधी जांच एजेंसी के वकील ने आरोप लगाया कि सिसोदिया ने घोटाले के बारे में गलत बयान दिया। वह आरोपियों की कार्यप्रणाली का पता लगाना चाहते है और अन्य आरोपियों के साथ उनका आमना-सामना करना चाहते है।

Nagar Nikay Chunav 2023 : मई में होंगे यूपी नगर निकाय के चुनाव, तैयारियां शुरू

ईडी के वकील जोहेब हुसैन ने एक विशेष अदालत के समक्ष यह भी दावा किया कि सिसोदिया ने अपने फोन को नष्ट कर दिया, जो जांच में एक महत्वपूर्ण सबूत है। ईडी के दावों पर सिसोदिया की ओर से पेश वकीलों ने अपनी दलीलें रखीं। वरिष्ठ अधिवक्ताओं दयान कृष्णन, मोहित माथुर और सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि आबकारी नीति उपराज्यपाल द्वारा मंजूर की गई थी जिन्होंने इसकी जांच की होगी।

Manish Sisodia

सिसोदिया की हिरासत के लिए ईडी की याचिका का विरोध करते हुए उनके वकीलों ने कहा कि नीति बनाना कार्यपालिका का काम है, जिसे कई चरण से गुजरना पड़ता है। आम आदमी पार्टी (आप) नेता के वकील ने अदालत से कहा कि ईडी धन शोधन मामले में नीति निर्माण की जांच कैसे कर सकता है। वकील ने कहा कि ईडी को मेरे मुवक्किल के पास से एक पैसा भी नहीं मिला है। यह मामला पूरी तरह से अफवाह पर आधारित है। ‘आप’ के समर्थकों ने अदालत परिसर के बाहर धरना दिया और सिसोदिया के समर्थन में नारे लगाए, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों ने इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया।

Political : केजरीवाल की जानकारी में हुए आबकारी नीति के फैसले : कांग्रेस

सिसोदिया को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली की आबकारी नीति (जिसे अब वापस ले लिया गया है) में कथित अनियमितताओं के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने इसी से जुड़े धन शोधन के एक मामले में तिहाड़ जेल में सिसोदिया से पूछताछ की और बृहस्पतिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post