Noida : उत्तर प्रदेश का गर्व है शिवम मावी : सोमेन्द्र तोमर

Untitled 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Jan 2023 05:18 PM
bookmark
Noida : नोएडा (चेतना मंच)। आईपीएल (IPL ) में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर (Cricketer) शिवम मावी (Shivam Mavi) को उनके घर बधाई देने प्रदेश के मंत्री सोमेंद्र सिंह तोमर (Somendra Singh Tomar) पहुंचे। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र सिंह तोमर (Somendra Singh Tomar) ने कहा कि टीम इंडिया में अपनी जगह और पहचान बनाकर देश, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ माता पिता की शान बढ़ाई है। शिवम मावी (Shivam Mavi) का भारतीय टीम  (Indian team) में चयन होने के बाद उत्तर प्रदेश का हर एक खिलाड़ी गर्व  (Proud) महसूस कर रहा है। मावी ने विपरीत स्थितियों में अपने आप को स्थापित किया है। यह खिलाड़ी आने वाले दिनों में टीम इंडिया का बड़ा खिलाड़ी बनकर उभरेगा। मावी नए बच्चों के लिए रोल मोडल बनेगा। इस दौरान पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी, खोड़ा नगर पालिका चेयरमैन रीना भाटी, समाजसेवी अशोक श्रीवास्तव, श्यामवीर चौधरी, गजेंद्र मावी, निरंजन बंसल, सुनील नागर, ओम यादव, लोकेश यादव, रिंकू नंबरदार, संजीव भाटी, रजनीश, अर्पित भाटी, चमन अवाना, गोपाल गौड़, इन्द्रराज खटाना, योगेश भाटी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें

IND vs SL 1st ODI: पहले मुकाबले में भारत ने हासिल की जीत, श्रीलंका को 67 रन से हराकर बनाई बढ़त

Ind vs sl 4
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Jan 2023 04:12 AM
bookmark
IND vs SL 1st ODI: भारत बनाम श्रीलंका के बीच हुए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने 67 रन सेे जीत हासिल कियाा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाया था। श्रीलंका ने टारगेट का पीछा करते हुए 50 ओवर में  8 वुिकेट पर 306 रन बनाया था। आज के मुकाबले में विराट कोहली ने 113 रन की शानदार शतकीय पारी खेली है। वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 83 रन की पारी खेली थी। श्रीलंका के बल्लेाज हुए फ्लाॅप पहले वनडे मुकाबले (IND vs SL 1st ODI) में श्रीलंका के बल्लेबाजों (IND vs SL ODI Series) का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। वे काफी कम स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। श्रीलंका का बल्लेबाज दासुन शनाका ने शानदार 108 रन की पारी खेली थी। वहीं धनंजय डी सिल्वा ने 47 रन बनाया था। लगातार विकेट गिरने की वजह से श्रीलंका का बल्लेबाज टारगेट नहीं बना सके। वहीं शुरुआत में भारत के गेंदबाजों ने लगातार विकेट लिया था । इसकी वजह से श्रीलंका को हार मिली थी।

भारत के गेंदबाजों ने किया कमाल

भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत (Umran Malik) में काफी समय के बाद वापसी कर रहे शमी ने शानदार गेंदबाजी 1 विकेट हासिल किया। दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज शुरुआत में 2 विकेट लेने में कामयाब हुए। इसके साथ युजवेंद्र चहल ने भी 1 विकेट प्राप्त किया था। हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट लिया था। उमरान मलिक ने 3 विकेट चटकाए थे।

विराट कोहली बने मैन ऑफ द मैच

शानदार बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था। उन्होंने ताबड़तोड़ 87 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली थी। वहीं इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया था।

शमी ने वनडे में की वापसी

मोहम्मद शमी ने लम्बे समय के बाद वनडे टीम में वापसी किया है। उन्होंने आज के मुकाबले में एक विकेट हासिल किया था। वहीं लगातार गेदबाजी के दौरान लय में नजर आ रहे थे।    
अगली खबर पढ़ें

Player Death : खतरनाक कार-एक्सीडेंट में भारत के इस खिलाड़ी की मौत

33 3
Player Death
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Jan 2023 02:41 AM
bookmark

Player Death :  भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के बाद सभी लोग सकते में थे। दिल्ली से अपने घर रूड़की जाते हुए उनकी कार के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें वह बुरी तरह चोटिल हो गए थे। अब एक और खिलाड़ी से जुड़ी बहुत बुरी खबर सामने आई। भारत के एक खिलाड़ी की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है।

Player Death

भारत के मशहूर रेसर केई कुमार की एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई भारतीय राष्ट्रीय कार रेसिंग चैंपियनशिप के दूसरे राउंड के दौरान मद्रास इंटरनेशनल सर्किट पर हुए हादसे के कारण मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई, जब कुमार की गाड़ी सुबह सलोन कार रेस के दौरान दूसरे प्रतिद्वंद्वी की कार से टकरा गई। कार ट्रैक से छिटककर घेरे से टकराई और फिर पलटी खा गई।

सोशल मीडिया पर कार रेस के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे केई कुमार से जुड़ा बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि केई कुमार की सफेद रंग की कार अचानक से ट्रैक से हट गई. फिर एक अन्य प्रतिद्वंद्वी की कार से लगते हुए ट्रैक से हटकर पलट गई। कुछ ही मिनटों में रेस को रोक दिया गया और कुमार को मलबे से निकाला गया।

https://twitter.com/giffy6ty/status/1612042814392791040?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1612042814392791040%7Ctwgr%5Eaa533fe4a16ddb7aa578e0b05446f16c3e411efd%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcar-racer-ke-kumar-dies-in-crash-at-national-racing-championship-chennai-after-rishabh-pant-car-accident-video%2F1519855

कुमार को एंबुलेंस से तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों के पूरे प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। टूर्नामेंट के चेयरमैन विकी चंडोक ने इस पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कुमार अनुभवी रेसर थे। मैं उन्हें कई साल से जानता था। एमएमएससी और पूरा रेसिंग जगत उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है। उनके परिवार के प्रति सांत्वना।’ मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कुमार के सम्मान में दिन की बाकी रेस रद्द कर दी गई।