36 वर्ष की उम्र में भारत की Tennis Star Sania Mirza अपने करियर को अलविदा कह देंगी। वे इस वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के बाद दुबई के एक टेनिस टूर्नामेंट में खेलेंगी और वह कोर्ट पर उनका अंतिम मैच होगा। देश की तमाम लड़कियों के लिए रोल मॉडल रहीं Tennis Star Sania Mirza का यह निर्णय हालांकि उनके फैंस को और हर एक देशवासी को निराश करने वाला है।
देश के लिए जीते कई मैच
इस मशहूर खिलाड़ी ने भारत के लिए एक-दो नहीं बल्कि 6 बड़ी चैंपियनशिप्स जीती हैं। इनमें से तीन डबल्स और तीन मिक्स डबल्स चैंपियनशिप थीं। अगर उनकी सबसे पहली जीत के बारे में बात करें तो यह साल 2009 में ऑस्ट्रेलियन मिक्स डबल्स थी। जिसमें उनके साथी थे महेश भूपति। भारत सरकार की तरफ से भी उनके खेल को काफ़ी सराहा गया एवं कई पुरस्कारों से उन्हें नवाज़ा गया। इनमें अर्जुन अवार्ड, पद्म श्री, पद्म भूषण और राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड भी दिया गया।
पहले ही करने वाली थीं रिटायरमेंट की घोषणा
Tennis Star Sania Mirza साल 2022 के अंत में ही टेनिस को अलविदा कहना चाहती थीं लेकिन ऐसा हो नहीं सका और इसके पीछे का कारण थीं उनकी चोटें। Tennis Star Sania Mirza, यूएस ओपन खेलने के बाद रिटायरमेंट अनाउंस करने वाली थीं लेकिन वे इसमें हिस्सा नहीं ले सकीं। वे कहती हैं कि उन्हें हमेशा से अपनी शर्तों पर खेलना पसंद है और वे नहीं चाहती कि किसी चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़े इसलिए वे सही ट्रेनिंग लेकर अपना आखिरी मैच खेलेंगी और तब संन्यास लेंगी।
इससे पहले भी रही हैं सुर्खियों में
शोएब मालिक से शादी करने के बाद सानिया काफ़ी चर्चा में आयीं थी और जब उन्होंने भारत से ही खेलने का सिलसिला जारी रखा तब उनकी काफ़ी तारीफ भी हुई थी। हाल ही में शोएब मालिक से तलाक होने की खबर ने एक बार फिर से उन्हें सुर्खियों में ला दिया था लेकिन यह महज एक अफवाह ही निकली। इसके बाद दोनों साथ में दिखायी दिए।