UP News : नकली सोना देकर बैंक को ही ठग लिया, भाजपा नेता ने कर डाला 92 लाख का खेल

9 1
Cheated the bank by giving fake gold, BJP leader played a game of 92 lakhs
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Jun 2023 08:25 PM
bookmark
जौनपुर। तूं डाल-डाल, मैं पात-पात। अपराधी अब इसी फार्मूले पर काम करने लगे हैं। वे सुरक्षा की मजबूत से मजबूत दीवार को आसानी से तोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के जौनपुर जिले में सामने आया है। यहां एक गिरोह ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बेहद अनोखा तरीका अपनाया और बैंक को ही 92 लाख रुपये का चूना लगा दिया। इस मामले में यूनियन बैंक के प्रबंधक ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसमें एक सर्राफा मनीष सेठ को भी नामजद किया गया है।

UP News

फर्जी पाए गए 19 गोल्ड लोन दरअसल, पूरा खेल सोना गिरवी रखकर बैंक से लोन लेने का है। जौनपुर जिले में यूनियन बैंक की कचगांव शाखा में गोल्ड लोन के नाम पर नकली सोना गिरवी रखकर 92 लाख 24 हजार 914 रुपये लोन लिए जाने का खुलासा हुआ है। बैंक मैनेजर मुकेश कुमार ने जौनपुर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस थाने और एसपी को दी गई अपनी लिखित शिकायत में मैनेजर ने कहा है कि 17 अगस्त 2022 से 8 दिसम्बर 2022 तक किए गए गोल्ड लोन में 19 गोल्ड लोन फर्जी पाया गए हैं।

Greater Noida News : अंसल हाईटेक टाउनशिप के चेयरमैन, प्रेसिडेंट व डायरेक्टर ने की धोखाधड़ी

भाजपा नेता समेत 8 नामजद और अज्ञात पर एफआईआर यूनियन बैंक के प्रबंधक मुकेश कुमार बताया कि गिरोह ने असली की जगह नकली सोना गिरवी रखकर 92 लाख 24 हजार 914 को लोन बैंक से ले लिया। गिरोह का सरगना भाजपा नेता और हिन्दू संगठन का सचिव मनीष सोनी बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में बैंक मैनेजर की शिकायत पर भाजपा नेता समेत 8 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सोने की शुद्धता जांचने के लिए नामित था मनीष सेठ मैनेजर के मुताबिक, जब कोई व्यक्ति बैंक में गोल्ड लोन लेने के लिए आता था, तब बैंक की ओर से कोतवाली थाना इलाके के रिजवी खां मोहल्ले का रहने वाला ज्वेलर्स मनीष कुमार सेठ लोगों के गिरवी रखे जा रहे सोने की जांच करता था। 17 अगस्त 2022 से 8 दिसम्बर 2022 तक 19 गोल्ड लोन के मामलों में उसी के द्वारा गोल्ड की जांच की गई थी।

UP News

सर्राफा मनीष सेठ की रिपोर्ट पर पास हुआ लोन आरोपी मनीष सेठ की रिपोर्ट के आधार पर लोन पास कर दिए गए। फिर 20 जनवरी 2023 को वंदना ज्वेलर्स से गिरवी रखे गए गोल्ड की जांच फिर से कराई गई। तब पता चला कि 19 गोल्ड लोन में गिरवी रखा गया सोना नकली है। इसके बाद चार फरवरी को जफराबाद थाने शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की गई, लेकिन वहां मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। नकली सोना रखकर बैंक को धोखा देते हुए 92 लाख 24 हजार 914 रुपया जालसाजों ने ले लिया।

चिल्ला एलिवेटेड रोड : 15 साल बाद जगी उम्मीद, 2025 में फर्रा भरेंगे वाहन

एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मामला इस मामले में एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने शाखा प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के लिए लाइन बाजार थाने की पुलिस को निर्देश दिए। लाइन बाजार पुलिस ने मनीष कुमार सेठ, तरुण राजमणी, श्वेता सिंह, मनोज गोपाल सोनी, विक्रांत सिंह, शंशाक कुमार श्रीवास्तव, अजय सोनी, अनूप कुमार सिंह व एक अज्ञात के खिलाफ IPC की धारा 420, 406 और 120B के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि जल्द ही सभी जालसाज पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : सिपाही ने किया खेल, कम उम्र दिखाकर यूपी पुलिस में हुआ भर्ती

Police
Greater Noida
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:39 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। महिला सुरक्षा पुलिस उपायुक्त के पेशी कार्यालय में तैनात एक सिपाही के खिलाफ थाना सूरजपुर में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि सिपाही ने अपनी (आयु 11) वर्ष कम दिखाकर धोखाधड़ी से नौकरी प्राप्त की है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड व डीजीपी से भी लिखित शिकायत की गई है।

Greater Noida News :

ग्राम बरमंद नगर गुलावठी जिला बुलंदशहर निवासी मोहनलाल पुत्र स्वर्गीय सुमेरा सिंह ने सूरजपुर स्थित महिला सुरक्षा पुलिस उपायुक्त के पेशी कार्यालय में तैनात सिपाही लक्ष्मीकांत निवासी ग्राम रजपुरा मवाना मेरठ के खिलाफ धोखाधड़ी से नौकरी पाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट में मोहन लाल ने बताया कि मेरठ निवासी लक्ष्मीकांत वर्ष 2013 2014 में सपा शासनकाल में पुलिस में आरक्षी के पद पर भर्ती हुआ था। उस दौरान लक्ष्मीकांत ने अनुचित एवं संवैधानिक साधनों का उपयोग कर धोखाधड़ी करते हुए अपनी शैक्षिक योग्यता को छुपाकर नौकरी प्राप्त की। लक्ष्मीकांत ने वर्ष 1999 से 2003 के मध्य हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा एसएसडी बॉयज इंटर कॉलेज लालकुर्ती मेरठ से उत्तीर्ण की थी। उस समय उसकी जन्मतिथि 1984 के आसपास थी। उसके बाद लक्ष्मीकांत ने वर्ष 2009 और 2013 के बीच हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की।

Greater Noida News :

मोहनलाल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2009 से 2013 के बीच दी गई इन परीक्षाओं में लक्ष्मीकांत ने अपनी असली आयु 11 वर्ष कम दिखाई थी। शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में उसने अपनी जन्मतिथि 10-6 1995 दर्शाई है। लक्ष्मीकांत ने धोखाधड़ी करते हुए वर्ष 2009 से 2013 के बीच उत्तरण की गई शैक्षिक योग्यता के आधार पर पुलिस में नौकरी पाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि सिपाही के खिलाफ धोखाधड़ी व कूट रचित दस्तावेजों का प्रयोग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।  

Greater Noida Farmer Protest : किसानों की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे सीटू कार्यकर्ता कार्यालय अरेस्ट

अगली खबर पढ़ें

सुहागरात की रात में दूल्हा व दुल्हन को निगल जाने वाला कमरा बना रहस्य, कारण जानने में उलझी पुलिस

11a
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:41 AM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के कैसरगंज थाने के गोहडिया गांव में सुहागरात की रात हुई दुल्हा व दुल्हन की मौत एक ऐसी मिस्ट्री बन चुकी है, जिसने सभी के दिमाग को हिलाकर दिया है। जिस कमरे में दोनों की मौत हुई वह कमरा भी रहस्यमय बना हुआ है। पुलिस जहां मौत के कारणों को जानने में उलझी हुई है, वहीं दूल्हा दुल्हन की मौत मेडिकल जगत के लिए भी शोध का विषय बन चुकी है। डाक्टर भी हैरान हैं कि एक कमरे के भीतर कैसे कपल को हार्ट अटैक हो सकता है। बरहाल, इस मामले से न केवल दूल्हे के गांव में तीन दिन से पूरी तरह से मातम पसरा हुआ है, बल्कि आसपास के गांवों में भी दंपत्ति की मौत से शोक व्याप्त है। दंपत्ति की मौत पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है।

UP News

क्या है पूरा मामला ?

आपको बता दें कि यूपी के बहराइच जिले के कैसरगंज थाना इलाके के गोडहिया गांव में बीती एक जून की सुबह नवविवाहित प्रताप और पुष्पा अपने बेड पर मृत मिले थे। 22 वर्षीय प्रताप यादव की 30 मई 2023 को क्षेत्र के मंगल मेला गांव में शादी हुई थी। खुशियों भरे माहौल में 31 मई को प्रताप अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर लाया था। घर में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर दूल्हा-दुल्हन की अगवानी की। देर रात तक घर में जश्न मनाया गया। इसके बाद दूसरे दिन बेड पर दोनों की लाश मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो चौंकाने वाली बात सामने आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन की मौत हार्टअटैक से हुई थी।

बहू-बेटे की अस्थियां गंगा में प्रवाहित

मृतक प्रताप के पिता सुंदरलाल आज ही अपने बहू-बेटे की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित कर लौटे हैं। बुजुर्ग सुंदरलाल ने रुंधे गले से बताया कि एक ही रात में उनकी तो पूरी दुनिया ही उजड़ गई। उनके 3 बेटे हैं लेकिन प्रताप ही घर चलाने वाला सबसे होनहार बेटा था। सुंदर लाल ने बताया कि उस रात देर तक घर में जश्न जैसा माहौल था। घर में भाई-बहनों के साथ दूल्हा-दुल्हन आंगन में बिखरे गेहूं पर जमकर नाचे थे। उस समय तक किसी को भी इस घटना का अंदाजा तक नहीं था।

प्रताप की मां जिन्होंने लंबा घूंघट डालकर आई बहू को खुशी-खुशी पारिवारिक रस्मों के साथ बांह पकड़कर उसके कमरे तक पहुंचाया था, उन्हें उस मनहूस घड़ी को याद करने से भी डर लगता है।

पुरानी रिश्तेदारी में तय हुई थी शादी

प्रताप की मां ने पथराई आंखों से कि मैंने अपनी पुरानी रिश्तेदारी में ही यह शादी तय की थी। बेटा-बहू भी एक-दूसरे को पहले से जानते थे। प्रताप और पुष्पा शादी से दोनों खुश थे। रिश्तेदार या परिवार के किसी भी सदस्य किसी को इस शादी से कोई आपत्ति नहीं थी। उस रात देर तक नाच गाना चला। सभी ने देर रात खाना खाया।

बहू-बेटा भी देर रात सोने के लिए अपने कमरे में गए। हालांकि, थोड़ी देर बाद प्रताप कमरे से बाहर भी आया। लेकिन मर्यादा के चलते मां ने उससे कोई बात नहीं की। अपने गांव जा रहे मामा को रुकने की बात कहकर प्रताप दोबारा अपने कमरे में सोने चला गया।

बेटा-बहू देर तक उठे नहीं तो संदेह हुआ

सुबह बेटा और बहू को इसलिए जल्दी नहीं जगाया क्योंकि शादी की थकान के चलते दोनों दो दिन से सोए नहीं थे। लेकिन जब ज्यादा देर हो गई तो उन्होंने कमरे की खिड़की पर पड़े पर्दे को हटाकर अंदर झांका तो दोनों पति-पत्नी सोते दिखे। आवाज देकर उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन जब उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो फिर कुछ शक हुआ। फिर एक छोटी बच्ची को खिड़की से कमरे में कुदाया। तब उसने अंदर से बंद उनके कमरे का दरवाजा खोला और जब नजदीक से देखा गया तो सुहाग की सेज पर मुंह के बल लेटी बहू और उसके बगल पड़ा बेटा मरे पड़े थे।

घटना के बाद पुलिस ने कमरे में लगाया ताला

[caption id="attachment_93928" align="alignnone" width="799"]UP News UP News[/caption]

घटना के बाद पुलिस ने उस कमरे में ताला लगा दिया है। कमरे के भीतर अभी भी दुल्हन का बेड और मायके से मिला सारा दहेज का सामान अब अपने असल वारिस के बिना सूना पड़ा है। एक कोने में विवाह मंडप पर दान में मिले दर्जनों स्टील के बर्तन भी रखे हैं।

मृतक प्रताप के उस कमरे में एक बात बेहद चौंकाने वाली दिखाई दी। दरअसल, कमरे में हवा पास होने के लिए एक छोटी खिड़की के सिवाय कोई अन्य रास्ता नहीं है और घर में बिजली भी नहीं है। उस रात भी शर्म के मारे नवविवाहित जोड़े ने दरवाजे के पास वाली छोटी-सी खिड़की को भी पूरी तरह पर्दे से बंद कर रखा था।

UP News - ताजा पेंट की गंध

गांव के ग्राम प्रधान पवन यादव ने बताया कि घटना के दिन दोपहर में जब वो पुलिस इंस्पेक्टर के साथ उस बंद कमरे में दाखिल हुए, तो पता चला कि विवाह के कुछ दिन पहले ही उस कमरे का ताजा ताजा पेंट हुआ था। उसमें पेंट की बेइंतहा गंध भरी हुई थी। उस कमरे में इतनी अधिक गर्मी थी कि उसमें कुछ मिनट भी ठहरना मुश्किल था। UP News

पहलवानों के नौकरी ज्वाइन करने से खाप नेताओं में आक्रोश, टाला बड़ा प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।