UP News : कानून को ठेंगा, नशे में झूमते हुए फायरिंग का वीडियो वायरल आप भी देखें

18 10
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:09 AM
bookmark

UP News : सहारनपुर। हर्ष फा​यरिंग और हथियारों के प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं। वह न केवल हथियारों का प्रदर्शन कर रहे है, बल्कि हर्ष फायरिंग किए जाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद से सामने आया है।

UP News

सहारनपुर जनपद की रामपुर मनिहारान तहसील से एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक हाथ में अवैध हथियार (तमंचा) हाथ में लेकर डांस करता नजर आ रहा है।

वीडियो को देखने के बाद यह वीडियो किसी वैवाहिक कार्यक्रम प्रतीत हो रहा है। हरे रंग की शर्ट पहने एक युवक डांस करता नजर आ रहा है। उसके हाथ में तमंचा है और वह डांस करते वक्त ही फायरिंग कर रहा है। आप भी देखिए ये वीडियो....

[video width="320" height="564" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/04/97mGXBx2NKaYkAlw.mp4"][/video]

Scam WFH : सावधान वर्क फ्रॉम होम के नाम पर चल रही बड़ी ठगी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : UP STF को गुडडू मुस्लिम की लोकेशन मिली !

16 13
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:24 PM
bookmark

UP News : प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक के बेटे असद व शूटर गुलाम को झांसी में यूपी एसटीएफ द्वारा एनकांउटर में ढ़ेर किए जाने के बाद हत्याकांड में शामिल बमबाज गुडडू मुस्लिम का नंबर है। यूपी एसटीएफ ने गुडडू मुस्लिम को शरण देने वाले सतीश पांडेय नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। जिसके बाद एसटीएफ के हाथ गुडडू को लेकर अहम सुराग लगे हैं। गुडडू पर एसटीएफ जल्द शिकंजा कस सकती है।

UP News

प्रयागराज में पुलिस की मौजूदगी में दफनाया जाएगा असद

सूत्रों के मुताबिक एक खनन माफिया के कहने पर सतीश पांडेय ने गुडडू को शरण दी थी। गुडडू व सतीश के ठिकानों पर छापेमारी चल रही हैं। वहीं उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक शाहइस्ता बेटे असद का शव घर पर पहुंचने पर उसे अंतिम बार देखने आ सकती है। प्रयागराज पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए तैयार है। वहीं इस एनकाउंटर में मारे गए शूटर गुलाम का शव लेने से उसकी मां और भाई ने मना कर दिया है।

असद को दो, गुलाम को लगी एक गोली

वहीं झांसी के पारीछा डैम के पास एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का शनिवार रात 2:30 बजे तक पोस्टमार्टम चला। 3 डॉक्टरों का पैनल शामिल रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया कि माफिया अतीक के बेटे असद दो गोलियां लगी हैं। एक गोली पीछे से पीठ में लगकर दिल और सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई। जबकि दूसरे गोली सीने में लगी और गले में जाकर फंस गई।

डॉक्टरों की टीम ने शरीर के भीतर से गोली को बरामद किया है। वहीं, शूटर गुलाम को सिर्फ एक गोली चली। जो पीठ में लगकर दिल व सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई। गोली से ही दोनों की मौत हुई है। डॉ. शैलेश गुप्ता, डॉ. नीरज सिंह और डॉ. राहुल पारासर के पैनल ने रात करीब 9 बजे पोस्टमार्टम शुरू किया। दोनों शवों के पोस्टमार्टम करने में करीब 5 घंटे का वक्त लगा। इस दौरान पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

असद का शव प्रयागराज अतीक अहमद के घर आएगा फिर कसारी मसारी टेलीफोन एक्सचेंज के पास स्थित कब्रिस्तान में ले जाकर दफनाया जायेगा। असद को दफनाए जाने के दौैरान अतीक अहमद नहीं मौजूद होगा। क्योंकि उसे अनुमति नहीं मिली है।

UP News नाना और मौसा लेंगे असद का शव

असद के नाना और मौसा उसका शव लेने झांसी पहुंचेंगे। दोनों झांसी से शव प्रयागराज ले जाएंगे, जहां असद को प्रयागराज पुलिस की मौजूदगी में सुपुर्दे-खाक किया जाएगा।

अपराधियों के खिलाफ है जीरो टॉलरेंस की नीति : ब्रजेश पाठक

माफिया अतीक अहमद के मामले में यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- हमारी अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। अपराधियों के समर्थन में जो राजनीतिक दल खड़े हैं उन्हें प्रदेश की जनता देख रही है। एनकाउंटर पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। प्रदेश में अमन-चयन कायम करना हमारा काम है। उन्होंने कहा कि सपा ने प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त कर दी थी। समाज के कलंक के लिए आंसू बहाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अदालत जो निर्णय लेगी हम उसका पालन करेंगे।

बड़ागांव थाने में तीन एफआईआर

झांसी के बड़ागांव थाने में एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार ने ये एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि पुलिस ने उमेश पाल की हत्या के आरोपी असद अहमद और गुलाम को उत्तर प्रदेश पुलिस ने जिंदा पकडऩे की कोशिश की थी, लेकिन दोनों तरफ से गोलीबारी में वो घायल हो गया और फिर उसकी मौत हो गई। झांसी के बड़ागांव थाने में एसटीएफ की तरफ से 3 एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें एनकाउंटर की पूरी डिटेल शामिल है। पहली एफआईआर क्राइम नंबर-74/23 में असद और गुलाम पर हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज हुई। दूसरी एफआईआर क्राइम नंबर-75/23 अतीक अहमद के बेटे असद से बरामद हुई पिस्टल के मामले में आर्म्स एक्ट में दर्ज हुई। तीसरी एफआईआर क्राइम नंबर- 76/23 मो गुलाम से बरामद हुई विदेशी पिस्टल और कारतूस के मामले में दर्ज हुई है।

UP News - एसटीएफ ने चलाई 9 गोली

तीनों एफआईआर को एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु सिंह की तरफ से लिखाई गई। तीनों एफआईआर के अनुसार असद और गुलाम ने पुलिस पर की फायरिंग तो एसटीएफ की तरफ से 9 गोली चलाई गई। सीओ नवेंदु सिंह ने दो गोली चलाई, सीओ विमल सिंह ने एक, इंस्पेक्टर अनिल सिंह और ज्ञानेंद्र राय ने एक-एक गोली चलाई थी।

इसके अलावा हेड कांस्टेबल पंकज तिवारी, सुशील कुमार, सुनील कुमार और भूपेंद्र ने अपनी-अपनी पिस्टल से एक-एक फायर किया। एफआईआर में कहा गया कि मुखबिर से पुलिस को असद और शूटर गुलाम की खबर मिली और फिर पुलिस ने झांसी से 23 किलोमीटर दूर पारीछा में असद-गुलाम की घेराबंदी की और एनकाउंटर में दोनों मारे गए। UP News

Noida : वीडियो लिंक पर क्लिक करते समय रहें सावधान, गायब हो सकती है आपकी गाढ़ी कमाई

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Kanpur News : कानपुर में 14 नए संक्रमित, आईआईटी प्रोफेसर व डॉक्टर भी पॉजिटिव

WhatsApp Image 2023 04 14 at 11.24.48 AM
Kanpur News: 14 new infected in Kanpur, IIT professor and doctor also positive
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Apr 2023 05:03 PM
bookmark
Kanpur News : कानपुर। यूपी के कानपुर में कोरोना के मामले चढ़ते पारे के साथ अब लगातार बढ़ने लगे हैं। एक दिन में 14 संक्रमित केस सामने आए हैं। इनमें आईआईटी प्रोफेसर और डॉक्टर भी शामिल हैं। ज्यादातर में फ्लू जैसे लक्षण हैं। इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या 31 पहुंच गई है। छह महीने बाद एक दिन में 14 केस आए हैं, इससे पहले 22 अगस्त 2022 को 15 पॉजिटिव आए थे।

Kanpur News :

  बढ़ रही संक्रमितों की संख्या संक्रमितों में आईआईटी के प्रोफेसर, शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर, हरजेंदरनगर निवासी एक शख्स, बेनाझाबर लाल कॉलोनी के दो व्यक्ति, न्यू आजाद नगर और जय प्रकाश नगर काकादेव के दो व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुंबई से लौटे 74 वर्षीय बुजुर्ग भी संक्रमित पाए गए हैं। नारामऊ के फार्म हाउस में काम करने वाला युवक भी है। डॉक्टरों के मुताबिक संक्रमण का फैलाव हो रहा है। हल्के जुकाम, बुखार और खांसी जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं। 1249 लोगों के लिए सैंपल नोडल अफसर डॉ. आरपी मिश्रा के मुताबिक इन मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। रैपिड रेस्पांस टीमें सक्रिय, सभी की सैंपलिंग होगी मामले बढ़ने पर रैपिड रेस्पांस टीमों ने संक्रमितों का ब्योरा एकत्र करना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 24 घंटे में 1249 लोगों के सैंपल लिए, इनमें सीएमओ की टीम द्वारा 1180 सैंपल लिए। वहीं, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सिर्फ तीन सैंपल की जांच की गई है। उर्सला में 31 सैंपल की जांच की गई। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है डीएम ने जारी किया अलर्ट डीएम विशाख जी के मुताबिक कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जांचें बढ़ाई जा रही हैं। वहीं नगर निगम स्थित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से मॉनीटरिंग को भी बढ़ाया जा रहा है। हेल्पलाइन नंबर शुरू कर दी गई है। वायरल भी तेजी से फैल रहा पारा बढ़ने के साथ वायरल संक्रमण फिर तेज हो गया है। रोगियों में नए तरह के लक्षण मिल रहे हैं। रोगियों को ठंडे कमरे से अचानक बाहर गर्म में न बुखार एक-दो दिन होकर उतर जा रहा है आएं लेकिन इसकी कमजोरी 20-25 दिन बनी रहती है। बिना बुखार के सांस की दिक्कत बढ़ जा रही है। पोस्ट वायरल लक्षण ज्यादा रोगियों को नाक और गले की एलर्जी के साथ सांस फूला करती है। इसके साथ ही पेट दर्द और मिचली के लक्षण बने रहते हैं। फिजीशियन के मुताबिक पोस्ट वायरल लक्षण बने रहते हैं। इस बार रोगियों में ये नए लक्षण मिल रहे। बुखार अधिक दिनों तक नहीं रहता लेकिन कमजोरी सामान्य से अधिक दिनों खिंच रही है। इसके साथ ही अन्य लक्षण भी आते हैं।

UP News : जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबियों की संपत्ति कुर्क