Thursday, 26 December 2024

Kanpur News : कानपुर में 14 नए संक्रमित, आईआईटी प्रोफेसर व डॉक्टर भी पॉजिटिव

Kanpur News : कानपुर। यूपी के कानपुर में कोरोना के मामले चढ़ते पारे के साथ अब लगातार बढ़ने लगे हैं।…

Kanpur News : कानपुर में 14 नए संक्रमित, आईआईटी प्रोफेसर व डॉक्टर भी पॉजिटिव

Kanpur News : कानपुर। यूपी के कानपुर में कोरोना के मामले चढ़ते पारे के साथ अब लगातार बढ़ने लगे हैं। एक दिन में 14 संक्रमित केस सामने आए हैं। इनमें आईआईटी प्रोफेसर और डॉक्टर भी शामिल हैं। ज्यादातर में फ्लू जैसे लक्षण हैं। इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या 31 पहुंच गई है। छह महीने बाद एक दिन में 14 केस आए हैं, इससे पहले 22 अगस्त 2022 को 15 पॉजिटिव आए थे।

Kanpur News :

 

बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

संक्रमितों में आईआईटी के प्रोफेसर, शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर, हरजेंदरनगर निवासी एक शख्स, बेनाझाबर लाल कॉलोनी के दो व्यक्ति, न्यू आजाद नगर और जय प्रकाश नगर काकादेव के दो व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुंबई से लौटे 74 वर्षीय बुजुर्ग भी संक्रमित पाए गए हैं। नारामऊ के फार्म हाउस में काम करने वाला युवक भी है। डॉक्टरों के मुताबिक संक्रमण का फैलाव हो रहा है। हल्के जुकाम, बुखार और खांसी जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं।

1249 लोगों के लिए सैंपल

नोडल अफसर डॉ. आरपी मिश्रा के मुताबिक इन मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। रैपिड रेस्पांस टीमें सक्रिय, सभी की सैंपलिंग होगी मामले बढ़ने पर रैपिड रेस्पांस टीमों ने संक्रमितों का ब्योरा एकत्र करना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 24 घंटे में 1249 लोगों के सैंपल लिए, इनमें सीएमओ की टीम द्वारा 1180 सैंपल लिए। वहीं, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सिर्फ तीन सैंपल की जांच की गई है। उर्सला में 31 सैंपल की जांच की गई। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है

डीएम ने जारी किया अलर्ट

डीएम विशाख जी के मुताबिक कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जांचें बढ़ाई जा रही हैं। वहीं नगर निगम स्थित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से मॉनीटरिंग को भी बढ़ाया जा रहा है। हेल्पलाइन नंबर शुरू कर दी गई है।

वायरल भी तेजी से फैल रहा

पारा बढ़ने के साथ वायरल संक्रमण फिर तेज हो गया है। रोगियों में नए तरह के लक्षण मिल रहे हैं। रोगियों को ठंडे कमरे से अचानक बाहर गर्म में न बुखार एक-दो दिन होकर उतर जा रहा है आएं लेकिन इसकी कमजोरी 20-25 दिन बनी रहती है। बिना बुखार के सांस की दिक्कत बढ़ जा रही है।

पोस्ट वायरल लक्षण ज्यादा

रोगियों को नाक और गले की एलर्जी के साथ सांस फूला करती है। इसके साथ ही पेट दर्द और मिचली के लक्षण बने रहते हैं। फिजीशियन के मुताबिक पोस्ट वायरल लक्षण बने रहते हैं। इस बार रोगियों में ये नए लक्षण मिल रहे। बुखार अधिक दिनों तक नहीं रहता लेकिन कमजोरी सामान्य से अधिक दिनों खिंच रही है। इसके साथ ही अन्य लक्षण भी आते हैं।

UP News : जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबियों की संपत्ति कुर्क

Related Post