Noida News : किराना स्टोर की आड़ में अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा




Khelo India University Games / लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ व केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक भव्य कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लोगो, एंथम, जर्सी, मैस्कॉट और मशाल का अनावरण किया गया।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से अपील की कि वह अपना धरना खत्म कर दें। उन्होंने कहा कि पहलवानों की जायज मांगों को माना जा चुका है। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और निष्पक्ष जांच कर रही है। अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी पहलवानों का केस बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि बृजभूषण के मामले में कानून अपना काम करेगा इसलिए पहलवानों से अपील है कि वह अपना धरना खत्म कर दें।
कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप सभी यूपी में खेलो इंडिया गेम्स का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित है। पहले की तुलना में खेलों के बारे में लोगों का नजरिया बदला हैं। बदले नजरिए के साथ खेलो का महत्व भी बढ़ा हैं इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के रूप में अब तक के सबसे बड़े खेल महाकुंभ के लिए हमारी तैयारी पूरी है। भाग लेने वाले सभी 200 विश्वविद्यालयों के खिलाडिय़ों को यूपी को देखने और समझने का मौका मिलेगा।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया योजना को लागू हुए पांच साल बीत चुके हैं और हमने इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए। पीएम मोदी प्रेरणा से यहां पर खेलों का माहौल बदल रहा है। एक समय होगा जब दुनिया भर खेल जगत में भारत का डंका बजेगा।
सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 का आयोजन प्रदेश के चार जिलों लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर एवं गौतमबुद्धनगर में और दिल्ली में 25 मई से 3 जून तक किया जाना है। इस आयोजन में 21 खेलों में देश के 200 विश्वविद्यालयों के 4,705 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, यूपी के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल व अन्य मौजूद रहे।
Khelo India University Games / लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ व केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक भव्य कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लोगो, एंथम, जर्सी, मैस्कॉट और मशाल का अनावरण किया गया।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से अपील की कि वह अपना धरना खत्म कर दें। उन्होंने कहा कि पहलवानों की जायज मांगों को माना जा चुका है। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और निष्पक्ष जांच कर रही है। अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी पहलवानों का केस बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि बृजभूषण के मामले में कानून अपना काम करेगा इसलिए पहलवानों से अपील है कि वह अपना धरना खत्म कर दें।
कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप सभी यूपी में खेलो इंडिया गेम्स का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित है। पहले की तुलना में खेलों के बारे में लोगों का नजरिया बदला हैं। बदले नजरिए के साथ खेलो का महत्व भी बढ़ा हैं इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के रूप में अब तक के सबसे बड़े खेल महाकुंभ के लिए हमारी तैयारी पूरी है। भाग लेने वाले सभी 200 विश्वविद्यालयों के खिलाडिय़ों को यूपी को देखने और समझने का मौका मिलेगा।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया योजना को लागू हुए पांच साल बीत चुके हैं और हमने इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए। पीएम मोदी प्रेरणा से यहां पर खेलों का माहौल बदल रहा है। एक समय होगा जब दुनिया भर खेल जगत में भारत का डंका बजेगा।
सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 का आयोजन प्रदेश के चार जिलों लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर एवं गौतमबुद्धनगर में और दिल्ली में 25 मई से 3 जून तक किया जाना है। इस आयोजन में 21 खेलों में देश के 200 विश्वविद्यालयों के 4,705 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, यूपी के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल व अन्य मौजूद रहे।

UP News / लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसकी भनक लगने के बाद महकमे में हडक़ंप मच गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मंत्री के सरकारी नंबर पर कॉल आया था, जिसमें उन्हें धमकी दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के सरकारी फोन पर कई नंबरों से कॉल आई, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में नंद गोपाल नंदी की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में 4 मोबाइल नंबरों को लेकर केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि 19 अप्रैल को नंद गोपाल नंदी के सरकारी फोन नंबर पर कॉल आया था, जिसमें उन्हें धमकी मिली. इस मामले में 3 मई को एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पहले मंत्री की पत्नी अभिलाषा गुप्ता के फोन पर धमकी दी गई थी। उन्होंने थाने में इस मामले की तहरीर दी थी। पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को दी गई तहरीर में अभिलाषा गुप्ता ने लिखा था कि मैं कानून को मानने वाली शांतिप्रिय नागरिक हूं। जब मैं अपने आवास पर थी, तभी एक अनजान शख्स ने कॉल कर धमकी दी।
UP News / लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसकी भनक लगने के बाद महकमे में हडक़ंप मच गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मंत्री के सरकारी नंबर पर कॉल आया था, जिसमें उन्हें धमकी दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के सरकारी फोन पर कई नंबरों से कॉल आई, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में नंद गोपाल नंदी की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में 4 मोबाइल नंबरों को लेकर केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि 19 अप्रैल को नंद गोपाल नंदी के सरकारी फोन नंबर पर कॉल आया था, जिसमें उन्हें धमकी मिली. इस मामले में 3 मई को एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पहले मंत्री की पत्नी अभिलाषा गुप्ता के फोन पर धमकी दी गई थी। उन्होंने थाने में इस मामले की तहरीर दी थी। पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को दी गई तहरीर में अभिलाषा गुप्ता ने लिखा था कि मैं कानून को मानने वाली शांतिप्रिय नागरिक हूं। जब मैं अपने आवास पर थी, तभी एक अनजान शख्स ने कॉल कर धमकी दी।