UP NEWS: नेपाल सीमा से सवा तीन करोड़ रुपये की चरस बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Nepal India 1280x720 1
UP NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Jan 2023 02:01 AM
bookmark
UP NEWS:  बहराइच (उप्र)। बहराइच जिले में नेपाल की सीमा से सटे मुर्तिहा क्षेत्र के चितलहवा खैरी मोड़ पुलिस ने सवा तीन करोड़ रुपये मूल्य की आठ किलोग्राम चरस बरामद करके दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

UP NEWS

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार देर रात बहराइच शहर निवासी आशिफ तथा राजकुमार को पकड़कर उनके कब्जे से चार-चार किलोग्राम चरस बरामद की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कुमार के अनुसार, बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सवा तीन करोड़ रूपये आंकी गयी है।

SUPRIME COURT NEWS : हम लोगों को अनावश्यक जेल में रखे जाने में यकीन नहीं करते:एससी

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

BALIA CRIME : दहेज से तंग विवाहिता ने लगाई फांसी

FASI 1122437 1643007606 1643007606
BALIA CRIME
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:38 AM
bookmark
BALIA CRIME : बलिया (उप्र)। बलिया जिले के मनियर क्षेत्र में दहेज को लेकर प्रताड़ित किये जाने से तंग आकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पति समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया।

BALIA CRIME

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मनियर थाना क्षेत्र के एलासगढ़ गांव में सोमवार देर रात उर्मिला (20) का शव ससुराल के एक कमरे में फांसी से लटकता पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्रों ने बताया कि उर्मिला के पिता हरेंद्र साहनी का आरोप है कि उर्मिला के ससुराल के लोग उसे दहेज के लिये अक्सर प्रताड़ित करते थे। साहनी की तहरीर पर उर्मिला के पति चंदन साहनी, ससुर जयराम साहनी और सास सोनापति देवी सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सास सोनापति व पति चंदन को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। उर्मिला की शादी 15 फरवरी 2022 को मनियर थाना क्षेत्र के एलासगढ़ गांव के निवासी चंदन से हुई थी।

SHAHJAHANPUR CRIME: बहन से प्यार करने की दी ये सजा

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

SHAHJAHANPUR CRIME: बहन से प्यार करने की दी ये सजा

Rade 1
SHAHJAHANPUR CRIME
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:51 PM
bookmark
SHAHJAHANPUR CRIME:  शाहजहांपुर (उप्र)। शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र में कथित तौर पर बहन से प्रेम प्रसंग के चलते उसके दो भाइयों ने एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस. आनंद ने मंगलवार को बताया कि कलान थाना क्षेत्र के रुकनपुर गांव के बाहर 14 जनवरी को झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी पहचान बदायूं जिले के उसहैत कस्बा निवासी मुकीम (35) के रूप में हुई।

SHAHJAHANPUR CRIME

उन्होंने बताया कि मृतक लकड़ी का ठेकेदार था। आनंद ने बताया कि शव बरामद होने के बाद मुकीम के परिजनों की ओर से संजीव उर्फ संजू तथा उसके भाई पवन के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। संजीव और पवन भी बदायूं के उसहैत कस्बे के ही निवासी हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पवन तथा संजीव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से की गई पूछताछ के हवाले से उन्होंने बताया कि संजीव और पवन ने अपनी बहन की शादी कलान में की थी तथा मुकीम का उनकी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था और शादी के बाद भी वह उनकी बहन से मिलने कलान आता था इसलिए योजना बनाकर उन्होंने मुकीम को बुलाकर पहले शराब पिलाई और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। आनंद ने बताया कि उसहैत कस्बे के रहने वाले दोनों आरोपियों ने योजना के तहत कलान कस्बे में एक कमरा किराए पर लिया और वहीं उन्होंने घटना को अंजाम दिया और शव को गांव के बाहर झाड़ियों में फेंक दिया।

GREATER NOIDA NEWS : गांवों की समस्या निपटाने को प्राधिकरण की टीम पहुंचेगी सीधे आपके गाँव

News uploaded from Noida