Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अभी आगाज ही हुआ है और आज भारत अपना पहला ही मैच खेल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत के साथ ही रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह एक खास लिस्ट में एमएस धोनी को पीछे छोड़कर भारत के सभी खिलाड़ियों के आगे निकल गए हैं। इस अनोखे रिकार्ड में वह सबसे अव्वल बने हुए हैं।
भारत का और कोई भी खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं है। दूसरी ओर विराट कोहली ने मुकाबले के साथ ही इस लिस्ट में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। इस तरह यह टुर्नामेंट कई खिलाड़ियों के रिकार्ड बनने के कारण यादगार साबित होगा।
रोहित शर्मा ने धोनी को छोड़ा पीछे
यह रिकार्ड लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेलने को लेकर बना है। अभी तक इस लिस्ट में इंडिया की ओर से एमएस धोनी टॉप पर बने हुए थे। अब रोहित शर्मा के नाम रेकार्ड हो गया है। रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। उन्होंने अपना पहला आईसीसी इवेंट 2007 टी20 वर्ल्ड कप खेला था। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 उनके करियर का 15वां लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट है। बता दें, इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था। उन्होंने भारत के लिए 14 लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेले थे।
विराट कोहली ने धोनी की बराबरी की
जहां रोहित शर्मा टॉप पर पहुंच गए हैं वहीं विराट कोहली का ये 14वां लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट है। यानी उन्होंने इस लिस्ट में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। युवराज सिंह ने भी अपने करियर में 14 लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेले थे। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल, महेला जयवर्धने, शाहिद अफरीदी और शाकिब अल हसन के नाम है। इन खिलाड़ियों ने 16-16 लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेले हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी टूनार्मेंट (लिमिटेड ओवर) खेलेने वाले
15- रोहित शर्मा
14- विराट कोहली
14- एमएस धोनी
14- युवराज सिंह
12- रवींद्र जडेजा
11- सचिन तेंदुलकर
11- हरभजन सिंह
रवींद्र जडेजा के लिए भी खास मैच
बता दें, रवींद्र जडेजा अपने वनडे करियर का 200वां मैच खेल रहे हैं। वह भारत के लिए इतने वनडे मुकाबले खेलने वाले 16वें खिलाड़ी हैं। बता दें, भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। उन्होंने 463 वनडे मैच खेले हैं। वहीं, धोनी 350 मैचों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि इस लिस्ट में धोनी और तेंदुलकर के करीब पहुंचने में अभी जडेजा को काफी समय लगेगा।
आज भारत करेगा चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।