Cricket : न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में 24 साल के युवा खिलाड़ी मिचेल हे ने ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार देखने को मिला है। न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद दूसरे वनडे में भी दमदार प्रदर्शन किया और 292 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले में विकेटकीपर-बल्लेबाज मिचेल हे ने शानदार खेल दिखाया और अपने पहले वनडे शतक से महज 1 रन से चूक गए।
मिचेल हे की अद्भुत पारी
हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। मिचेल हे ने 78 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 99 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि, वह अपने शतक से चूक गए, लेकिन उनकी इस शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 292 रन बनाने में सफल रहा।
वनडे क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड
मिचेल हे ने इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में 99 रन पर नाबाद रहने वाले तीसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह दुर्लभ उपलब्धि दो अन्य विकेटकीपरों ने हासिल की थी। पहली बार यह कारनामा 1999 में जिम्बाब्वे के दिग्गज विकेटकीपर एंडी फ्लावर ने किया था, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरारे में 99 रन बनाकर नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद 2014 में UAE के विकेटकीपर स्वप्निल पाटिल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 99 रन पर नाबाद रहकर इस सूची में अपना नाम दर्ज करवाया था। अब, 2025 में मिचेल हे इस अनोखे क्लब के तीसरे सदस्य बन गए हैं।
99 रन पर नाबाद रहने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाजों की सूची:
- एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे) बनाम ऑस्ट्रेलिया, हरारे, 1999
- स्वप्निल पाटिल (UAE) बनाम स्कॉटलैंड, लिंकन, 2014
- मिचेल हे (न्यूजीलैंड) बनाम पाकिस्तान, हैमिल्टन, 2025
छठे वनडे में मिचेल हे का बड़ा धमाका
मिचेल हे ने नवंबर 2024 में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में अपना वनडे डेब्यू किया था। अपने पहले पांच वनडे मैचों में वह सिर्फ 59 रन ही बना सके थे, लेकिन छठे मैच में उन्हें जैसे ही मौका मिला, उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 99 रनों की शानदार पारी खेली।
Cricket :
Tariff : ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ़ का भारत पर क्या होगा प्रभाव ?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।