बस एक और 50+… और कोहली रच देंगे वनडे का नया इतिहास!

सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे इन सभी ने वनडे में एक बार लगातार 5 पारियों में 50+ स्कोर किया है। लेकिन 6वीं लगातार फिफ्टी की दहलीज पार करना अब तक कोई भारतीय नहीं कर पाया और यही राजकोट में कोहली के सामने सबसे बड़ी कहानी है।

विराट कोहली
विराट कोहली
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar14 Jan 2026 11:45 AM
bookmark

Virat Kohli : टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली का बल्ला इस वक्त सिर्फ रन नहीं बना रहा वह रिकॉर्ड की किताब के पन्ने पलट रहा है। भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ‘किंग कोहली’ के पास एक ऐसा मौका है, जो उन्हें भारतीय क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े नामों सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे से अलग कतार में खड़ा कर सकता है। बुधवार को अगर कोहली ने अर्धशतक या उससे ज्यादा बनाया, तो वह वनडे क्रिकेट में लगातार 6 पारियों में 50+ स्कोर करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

लगातार 50+ स्कोर की रेस में कोहली सबसे आगे क्यों दिख रहे हैं?

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेली गई 74 रन की पारी* के बाद से कोहली का फॉर्म लगातार ऊपर की ओर गया है। उसी मैच से शुरू हुई लय अब तक लगातार 5 वनडे पारियों में 50+ तक पहुंच चुकी है जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। यह उपलब्धि पहले भी भारतीय क्रिकेट में कई दिग्गज हासिल कर चुके हैं। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे इन सभी ने वनडे में एक बार लगातार 5 पारियों में 50+ स्कोर किया है। लेकिन 6वीं लगातार फिफ्टी की दहलीज पार करना अब तक कोई भारतीय नहीं कर पाया और यही राजकोट में कोहली के सामने सबसे बड़ी कहानी है। सिर्फ यही नहीं, विराट कोहली लगातार 5 वनडे पारियों में 50+ बनाने का कारनामा सबसे ज्यादा बार (5 बार) कर चुके हैं।

दुनिया का बड़ा रिकॉर्ड किसके नाम है?

वनडे में लगातार सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के नाम दर्ज है। उन्होंने 1987 में लगातार 9 पारियों में 50+ स्कोर किया था—जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे। कोहली का निशाना फिलहाल भारतीय रिकॉर्ड पर है, लेकिन उनकी फॉर्म बताती है कि वह बड़ी रेखाओं की तरफ भी कदम बढ़ा रहे हैं। Virat Kohli

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

दूसरे वनडे में अय्यर रच सकते हैं इतिहास, बन सकते हैं भारत के नए नंबर-1

जैसे ही वह यह आंकड़ा छूते हैं, वह भारत के लिए सबसे कम पारियों में 3000 ODI रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं और इस मामले में शिखर धवन के 72 पारियों वाले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे।

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar13 Jan 2026 03:45 PM
bookmark

Shreyas Iyer : भारतीय टीम के भरोसेमंद मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक खास मुकाम से सिर्फ कुछ कदम दूर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे में अय्यर को अपने 3000 वनडे रन पूरे करने के लिए महज 34 रन चाहिए। जैसे ही वह यह आंकड़ा छूते हैं, वह भारत के लिए सबसे कम पारियों में 3000 ODI रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं और इस मामले में शिखर धवन के 72 पारियों वाले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ अय्यर का कंसिस्टेंसी वाला ग्राफ

अय्यर के लिए राहत की बात यह है कि कीवी टीम के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद मजबूत रहा है। आंकड़े बताते हैं कि न्यूजीलैंड के विरुद्ध पिछली 10 पारियों में उन्होंने हर बार 30+ का योगदान दिया है। इसी निरंतरता का नतीजा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका औसत 66.00 तक पहुंच चुका है जो किसी भी बल्लेबाज के लिए इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दबदबे का बड़ा संकेत माना जाता है।

बड़े मंच पर भी निभाई है बड़ी भूमिका

श्रेयस अय्यर ने सिर्फ रन नहीं बनाए, बल्कि अहम मौकों पर टीम को मैच जिताऊ आधार भी दिया है। 2023 विश्व कप सेमीफाइनल (मुंबई) में खेली गई 105 रन की पारी उनकी सबसे यादगार पारियों में गिनी जाती है। वहीं, 2020 में हैमिल्टन में लगाया गया 103 रन का शतक भी उनकी क्लास और टेंपरामेंट की मिसाल रहा है। हाल के मुकाबलों में भी अय्यर का बल्ला लय में दिखा है। दुबई में खेली गई 79 और 48 रन की पारियों के साथ-साथ वडोदरा में 49 का योगदान उनके आत्मविश्वास को और मजबूती देता है। अब नजरें दूसरे वनडे पर हैं जहां एक अच्छी शुरुआत उन्हें रिकॉर्ड बुक के टॉप पर पहुंचा सकती है। Shreyas Iyer

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

RCB फैंस अलर्ट! IPL 2026 में बदल सकता है टीम का होम एड्रेस

इसके बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए जांच आयोग गठित किया। रिपोर्ट्स में कहा गया कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिहाज से सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं माना गया और इसी कड़ी में यहां मैच कराने पर रोक की बात सामने आई।

RCB होम ग्राउंड शिफ्ट की चर्चा तेज
RCB होम ग्राउंड शिफ्ट की चर्चा तेज
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar13 Jan 2026 03:18 PM
bookmark

IPL 2026 : आईपीएल 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। खबरों के मुताबिक, अगले सीजन में टीम अपने पारंपरिक होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु) से बाहर खेलती नजर आ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए सीजन में टीम के होम मैचों के लिए दो नए वेन्यू तय किए जा सकते हैं। अब तक IPL 2025 तक बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम RCB की पहचान और होम फोर्ट रहा, लेकिन पिछला सीजन जीतने के बाद हुई घटना के चलते यहां मुकाबले कराने पर रोक लगा दी गई। इसी के बाद से IPL के गलियारों में RCB का होम ग्राउंड शिफ्ट होने की चर्चा तेज थी और ताजा रिपोर्ट उसी संभावित बदलाव की मजबूत कड़ी मानी जा रही है।

चिन्नास्वामी से बाहर क्यों जा सकती है RCB?

RCB के होम वेन्यू में संभावित बदलाव की वजह पिछले सीजन के बाद बेंगलुरु में हुई वह दर्दनाक घटना बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद 4 जून को बेंगलुरु में जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए थे। इसके बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए जांच आयोग गठित किया। रिपोर्ट्स में कहा गया कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिहाज से सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं माना गया और इसी कड़ी में यहां मैच कराने पर रोक की बात सामने आई।

कौन से 2 शहर चर्चा में?

वेन्यू को लेकर हलचल टाइम्स ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट के बाद और तेज हो गई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम पर लगी रोक के चलते RCB के घरेलू मुकाबलों के लिए अब दो विकल्पों पर गंभीरता से विचार हो रहा है नवी मुंबई और रायपुर। मतलब साफ है अगर यह प्लान फाइनल होता है, तो IPL 2026 में RCB के ‘होम मैच’ इस बार बेंगलुरु के बजाय इन दो शहरों में खेले जा सकते हैं, और टीम का होम-एडवांटेज नए मैदानों पर शिफ्ट होता नजर आएगा।

आधिकारिक ऐलान बाकी

फिलहाल यह पूरा मामला रिपोर्ट्स और संभावनाओं पर आधारित है। BCCI/फ्रेंचाइज़ी की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन जिस तरह से पिछले कुछ समय से होम ग्राउंड बदलने की चर्चा चल रही थी, ताजा अपडेट उसी दिशा में बड़ा संकेत माना जा रहा है। IPL 2026

संबंधित खबरें