भारत-न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: 13वें विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड का आमना सामना हो रहा है। ये सेमीफाइनल मुंबई के वानखेडे में स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुक़ाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है। इस मैच में टॉस हो चुका है, जो भारत ने जीता है। दोनों देशों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी कर दिया है।
रोहित-विराट की गेंदबाजी: डच टीम के खिलाफ 9 गेंदबाजों ने की गेंदबाजी
भारत-न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: भारत ने जीता टॉस चुनी बल्लेबाजी
इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता है। रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया है। भारतीय टीम ने इस प्रेशर वाले मैच में पहले बल्लेबाजी चुनी है और न्यूजीलैंड को पहले गेंदबाजी करने को कहा है। इस फैसले की वजह इस मैदान का रिकॉर्ड है, जो पहले खेलने वाली टीमों का फ़ेवर करता है। शाम को भारतीय गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है।
World Cup 2023: भारत ने हासिल की बड़ी जीत, नीदरलैंड को 160 रन से हराया
दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं, भारत-न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों ही टीमें उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर रही हैं, जिस टीम के साथ पिछले मैच में खेली थीं। भारत पिछले कई मैचों से इसी प्लेइंग इलेवन के ही साथ उतर रही है। न्यूजीलैंड ने भी पिछले मैच में जीत हासिल करने वाली टीम में कोई छेड़छाड़ करना उचित नहीं समझा है।
मोर्न मोर्कल का इस्तीफा: पाक टीम के खराब प्रदर्शन के बाद छोड़ा कोच पद
कांटे की टक्कर की उम्मीद
दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस सेमीफाइनल मैच में कड़े संघर्ष की आशा की जा रही है। पिछले 20 सालों में भारत को सिर्फ एक बार जीत नसीब हुई है, वो जीत उसे पिछले मुक़ाबले में मिली थी। संयोग से पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में भी दोनों टीमें आपस में टकराईं थीं, तब न्यूजीलैंड टीम ने भारत को शिकस्त दी थी। तब उसने रोमांचक मुक़ाबले में भारत का सपना तोड़ते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: इंग्लैंड से हारकर, पाकिस्तान विश्व कप से बाहर
भारत-न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: इस प्रकार है –
भारतीय की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम लैथम, डेरेल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी।
भारत-न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।