Site icon चेतना मंच

विश्वकप में इज़राइल की एंट्री: भारत में चल रहे, विश्व कप में हुई इज़राइल युद्ध की एंट्री

13वां विश्व कप

13वां विश्व कप

विश्वकप में इज़राइल की एंट्री: हमास के हमले में अब तक हजारों इज़राइली नागरिक अपनी जान गंवा चुके हैं, मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। हजारों की संख्या में लोग घायल भी है, साथ ही सैकड़ों लोगों को हमास ने अगवा किया हुआ है।

इस हमले में हमास के आतंकियों ने किसी पर भी रहम नहीं खाया और जो भी सामने आया उसे मौत के घाट उतार दिया। वो चाहे फिर बच्चा, बुजुर्ग हो या फिर महिला ही क्यों न हो। बल्कि महिलाओं के साथ कुछ ज्यादा ही बुरी तरह बदसलूकी की गई।

विश्वकप में इज़राइल की एंट्री

हमास के इस घिनौने कृत्य की चारों ओर आलोचना की जा रही है। लेकिन धर्म का चश्मा चढ़ाए कुछ लोगों को हमास की हैवानियत नहीं दिख रही है या वो देखना ही नहीं चाह रहे हैं। ऐसे लोग इज़राइल की जवाबी कार्यवाही पर तो हाय तौबा मचा रहे हैं, लेकिन हमास के इस कुकृत्य पर उनके मुँह पर ताला लगा है। ऐसे ही लोगों में पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्म्द रिजवान भी शामिल हैं।

विश्वकप में इज़राइल की एंट्री: नौटंकी के बाद रिजवान ने रोया फिलिस्तीन का रोना

पाकिस्तान की टीम ने मंगलवार को हुए मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इस मैच में पाक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 121 गेंदों पर नाबाद 131 रन बनाए और जीत में बड़ी भूमिका निभाई। लेकिन इस मैच के बाद उन्होंने बखेड़ा पैदा कर दिया। पहले तो रिजवान ने माना कि उन्होंने क्रेम्प आने की एक्टिंग करके श्रीलंका के खिलाड़ियों को बेवकूफ बनाया।

इसके बाद X पर किए एक ट्वीट द्वारा एक और विवाद छेड़ दिया। X पर रिजवान ने अपने शतक के बारे में लिखा “यह गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था। जीत में योगदान देकर खुश हूं। इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय।” विश्वकप में इज़राइल की एंट्री

पहले भी कश्मीर पर घड़ियाली आँसू बहा चुके हैं रिजवान

रिजवान की ये नौटंकी नई नहीं है। इससे पहले भी वो इसी तरह ट्वीट करके भारत पर कश्मीरी लोगों पर जुल्म ढाने का आरोप लगा चुके हैं। तब भी उन्होंने कहा था कि वो कश्मीरियों के साथ हैं और उन्हें आजादी दिलाकर ही रहेंगे। धर्म का चश्मा चढ़ाए रिजवान को पीओके में कश्मीरियों पर हो रहे जुल्म नहीं दिखते हैं। या यों कहें कि वो जान बूझकर पीओके में हो रहे जुल्म को नजरअंदाज कर रहे हैं।

अगली खबर

विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा, क्या इस बार होगी तमन्ना पूरी?

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Exit mobile version